HindiKiDuniyacom

मेरा सपना पर निबंध (My Dream Essay in Hindi)

हर व्यक्ति की कुछ महत्वाकांक्षा या इच्छा होती है जैसे जब हम बच्चे थे तो हम कई चीजों को देखकर रोमांचित हो उठते थे और बड़े होकर हम उन्हें प्राप्त करने की इच्छा रखते थे। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं वैसे-वैसे कुछ सपने और आकांक्षाएं बरकरार रहती हैं और हम उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। जीवन में एक सपना/लक्ष्य रखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप अपने जीवन में इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे तभी आप इसे प्राप्त कर पाएंगे।

मेरा सपना पर बड़े तथा छोटे निबंध (Long and Short Essay on My Dream in Hindi, Mera Sapna par Nibandh Hindi mein)

मेरा सपना पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).

हर किसी का एक सपना होता है, जो उन्हें कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। मेरा भी एक सपना है। मै एक वैज्ञानिक बनाना चाहता हूँ। मेरी राकेट साइंस के क्षेत्र में बहुत रूचि है। मै अभी से इस विषय और रक्षा क्षेत्र के बारे में पढता रहता हूँ।

मेरे सपने की विशेषता

मेरा सपना स्वार्थ नहीं बल्कि देश प्रेम से भरा है।  मै वैज्ञानिक बनकर अपने देश की रक्षा शक्ति को मजबूत करने में योगदान देना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में मेरी रूचि होने के कारण, मैं पूरे मन से देश सेवा कर सकूंगा। मै भारत के रक्षा तंत्र को मजबूत बनाना चाहता हूँ, ताकि आतंकवादी और अन्य विदेशी शक्तियां हमारे देश की तरफ बुरी दृष्टि न डाल सके। 

सपने को सच करने की मेरी तैयारी

मै कक्षा 10 का छात्र हूँ। अगले वर्ष मै विज्ञान स्ट्रीम को चुनकर अपने लक्ष्य की ओर कार्य करना प्रारम्भ कर दूंगा। यह मेरे लिए अब जुनून से भी अधिक हो गया है और मैं इसे मेरे पेशेवर जिंदगी में बदलना चाहता हूं। मै अपने सपने को सच करने के लिए कठिन परिश्रम करने को तैयार हूँ। मैंने इस विषय और क्षेत्र की गहन जानकारी के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य रखा है। मै उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाना चाहता हूँ।

हम सभीको अपने जीवन में सपने देखने चाहिए। सपने देखने से हमारे भीतर कुछ करने की चाह उठती है। केवल सपने देखना मात्रा काफी नहीं है, हमें उसे हकीकत में बदलने के लिए पुरजोर प्रयास करना चाहिए।

इसे यूट्यूब पर देखें : Essay on My Dream in Hindi

निबंध – 2 (400 शब्द)

बहुत छोटी सी उम्र से बच्चों को बड़े होकर एक सफल पेशेवर बनने का सपना देखने को कहा जाता है। उन्हें सफल कैरियर बनाने के महत्व के बारे में बताया जाता है। जो भी उनसे मिलता है वह उनके सपनों और कैरियर के बारे में पूछता है।

वे एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते है। हालांकि खुद को पेशेवर रूप से स्थापित करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है पर लोग जो चीज़ भूल जाते हैं वह यह है कि संबंधों, स्वास्थ्य और जीवन के अन्य पहलुओं के पोषण के लिए समय का निवेश करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। तो अगर आप एक कमाल के करियर के बारे में सपना देख सकते हैं तो अच्छा रिश्ता और महान स्वास्थ्य का भी सपना क्यों नहीं देख सकते?

जीवन में कुछ बनने का लक्ष्य

हर किसी का सपना सफल करियर बनाना है। जब मैं छोटा बच्चा था तब मैंने भी एक वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया मैं बॉलीवुड अभिनेताओं की ओर आकर्षित होता गया और एक अभिनेता बनने का सपना देखने लगा लेकिन जब मैंने अपनी 12वीं कक्षा पूरी कर ली तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास तकनीकी ज्ञान है और मैंने फैसला किया इंजीनियरिंग करने का। बड़ा सपना देखने में कोई हानि नहीं है लेकिन ध्यान रखें की अपना रास्ता बुद्धिमानी से चुने। अपनी क्षमता और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अवास्तविक करियर लक्ष्यों को निर्धारित न करें।

स्वास्थ्य और फ़िटनेस के लक्ष्य

आपका स्वास्थ्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी आप जीवन में अन्य चीजों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। तो बस एक बड़ी कार का सपना, बड़ा बंगला और छः शून्य के आंकड़े का वेतन के बारे में सपने क्यों लेना अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेने के बारे में सपना क्यों नहीं देखना? प्रत्येक व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य और काम करने के बारे में सपना देखना चाहिए। रोजाना व्यायाम करने के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालना आवश्यक है। यह भी एक पौष्टिक आहार है जिसमें सभी आवश्यक माइक्रोन्यूट्रेंट्स शामिल हैं।

रिलेशनशिप के लक्ष्य

हमारे जीवन में रिश्तों का एक विशेष स्थान है। माता-पिता, पति-पत्नी, बच्चे, भाई-बहन, चचेरे भाई या मित्र आदि प्रत्येक रिश्ता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि जिंदगी की भाग-दौड़ में अक्सर हमारे रिश्ते पीछे छूट जाते हैं। अधिकांश लोग इन रिश्तों को उस समय भूल जाते हैं जब उनकी स्थिति अच्छी होती है और रिश्तों की अहमियत तब महसूस करते हैं जब उन्हें जिंदगी में निराशा का एहसास होता है। इन संबंधों को पर्याप्त समय देना आवश्यक है। रिश्तों के लक्ष्यों को निर्धारित करें जैसे आप कैरियर के लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं और देखें कि आप पर किस तरह प्यार और स्नेह की वर्षा होती है।

केवल करियर के लक्ष्यों का पीछा करने और पेशेवर बनने के बाद जीवन में एक समय के बाद आप अपने आपको अकेला पाते हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप सजग रिश्तों और फिटनेस के लक्ष्यों को देखने के साथ पेशेवर रूप से सफल होने का सपना देखें। अपने करियर के सपने को साकार करने के लिए इन्हें प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से काम करें।

Essay on My Dream in Hindi

निबंध – 3 (500 शब्द)

“अपने जीवन को सफल बनाने के लिए बड़ा दृष्टिकोण अपनाएं क्योंकि जो भी आप सोचते हैं वह आप बन जाते हैं”। जी हां आपके विचारों और सपने में आपकी वास्तविकता बनने की शक्ति होती है अगर आप उन पर विश्वास करते हैं और उन्हें प्राप्त करने के लिए परिश्रम से काम करते हैं। प्यार, सफलता और पैसे की बहुतायत का सपना देखें और एक दिन आप उन सभी को पा सकेंगे।

अपनी ड्रीम लाइफ को आकर्षित करें

क्या आप जानते हैं कि आप अपने सपनों को वास्तविकता में बदल सकते हैं? जीवन के कहीं किसी मोड़ पर यह आपके साथ ऐसा हुआ भी होगा? क्या आपको याद है जिस दिन आपको स्वादिष्ट मिठाई खाने की इच्छा हुई और आपके पिता बिना आपकी इच्छा जाने वह मिठाई आपके लिए घर ले आये या जो खूबसूरत पोशाक आप ख़रीदना चाहते थे और वही आपके दोस्त ने आपको आपके जन्मदिन पर बिना आपसे चर्चा किए उपहार में दी। यह क्या है? आप उन चीजों के प्रति आकर्षित हुए और आपने उन्हें पा लिया! यह सपनों और विचारों की शक्ति है और यह आकर्षण के कानून के सिद्धांत द्वारा समर्थित है।

तथ्य बताते हैं कि जो भी हम सोचते हैं और सपने देखते हैं अपने जीवन में उसे पा सकते हैं। हमारे विचार हमारी वास्तविकता बन जाते हैं और ब्रह्मांड हमें उसी को प्राप्त करने में मदद करता है। जैसा कि पाउलो कोल्हो ने कहा, “जब आपका दिल वास्तव में कुछ चाहता है तो पूरा ब्रह्मांड आपको उस चीज़ को हासिल करने में मदद करता है इसलिए ज़रूरी तो केवल आपकी इच्छा है जो आपकी अंतरात्मा से उत्पन्न हुई है”।

आकर्षण का सिद्धांत गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की ही तरह काम करता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी हमारे अवचेतन मन में सपने और आकांक्षाएं हम पालतें हैं वह सच हो जाती है। लोग अक्सर इस सिद्धांत की प्रामाणिकता पर सवाल करते हैं कि यदि केवल सपने देखने से ही वे करोड़पति बन सकते हैं और जीवन में सभी सुखों को प्राप्त कर सकते हैं तो हर कोई समृद्ध और खुश हो जाएगा। हालांकि यह अपनी अपनी सोच है! अवचेतन मन सकारात्मक और नकारात्मक के बीच के अंतर को नहीं समझता है। यह दोनों सकारात्मक और नकारात्मक व्यवहार पर काम करता है। यदि आप सफलता, शक्ति और प्यार का सपना देखते हैं तो यह आपके जीवन को उसी की ओर ले जाएगा। इसी तरह यदि आप अपने सपने और आकांक्षाओं पर शक करते हैं, डरते हैं और नकारात्मकता पर ध्यान केन्द्रित करते हैं तो आपका जीवन उसी ओर जाता है और यही वह जगह है जहां लोगों के बीच अंतर उत्पन्न होता है। ज्यादातर लोग बड़े सपने देखते हैं लेकिन अपनी क्षमता पर शक करते हैं। वे बड़ी ऊंचाइयों को प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन यह महसूस करते हैं कि वे केवल साधारण व्यक्ति हैं और उसे प्राप्त नहीं कर सकते हैं और उनका विश्वास धीरे-धीरे वास्तविकता में बदल जाता है।

हमेशा याद रखें अपने सपनों को पाने के लिए आपको उन पर विश्वास करना चाहिए और अपने आप पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए।

पिछली बार आपको स्वप्न देखना बंद करने और काम करना शुरू करने के लिए कहा था? अगली बार जब कोई ऐसा कहे तो आप उन्हें सपने देखने की शक्ति बताएं कि आपके पास जवाब देने के लिए यह सिद्धांत है। हालांकि केवल सपने देखने से मदद नहीं मिलती बल्कि आपको अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इसलिए सपने देखते रहिए, अपने आप पर विश्वास करें और अपने सपने को महसूस करने के लिए भरसक प्रयास करें।

निबंध – 4 (600 शब्द)

सपने हमारे भविष्य को सही आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह सही कहा गया है कि “यदि आप कोई कल्पना कर सकते हैं तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप कोई सपना देख सकते हैं तो आप वह प्राप्त कर सकते हैं”। इसलिए यदि आपके पास सपना है तो इसे अपने लक्ष्य के रूप में स्थापित करें और इसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। यद्यपि यह कहना बहुत आसान है बजाए करने के लेकिन अगर आप वास्तव में इसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो आप इसे निश्चित रूप से प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

एक समय में एक कदम उठाएं

जिंदगी में आपका एक बड़ा सपना हो सकता है लेकिन इसे हासिल करने के लिए आपको छोटे और बड़े दोनों ही लक्ष्यों को सेट करके चलना होगा। हमेशा एक समय में एक कदम उठाना ही आपकी मदद कर सकता है। उदाहरण के लिए मेरा सपना एक फैशन डिजाइनर बनना है और मैं जानता हूं कि यह तभी संभव होगा यदि मैं प्रतिष्ठित संस्थान से फैशन डिजाइनिंग में कोर्स पूरा करूँ और मेरा सपना की प्राप्ति में तेजी लाने के लिए इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकता जब मैं फिलहाल स्कूली शिक्षा पूरी कर रहा हूं। हालांकि फैशन की दुनिया के बारे में जानने के लिए फैशन ब्लॉग और वेबसाइटों को देखने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। ऐसा करने से मैं अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए छोटे कदम उठा सकता हूं। हालांकि मेरा अंतिम लक्ष्य एक स्थापित फैशन डिजाइनर बनना है। मैंने आने वाले महीनों और वर्षों के लिए कई छोटे लक्ष्य निर्धारित किए हैं ताकि ये मुझे अपने अंतिम लक्ष्य तक ले जा सकें।

अपने सपने को पाने के लिए प्रेरित रहें

सपनों और लक्ष्यों को प्राप्त करने में मुख्य बाधाओं में से एक प्रेरणा की कमी है। बहुत से लोग अपने सपनों को पूरा करना छोड़ देते हैं क्योंकि वे बीच में थक जाते हैं और छोटा रास्ता देखने की सोचते हैं। सपने पूरे करने के लिए प्रेरित रहना जरूरी है और जब आप अपना सपना पूरा कर लेंगे तब ही रूकें। आपको प्रेरित रखने के लिए यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं:

  • अपना लक्ष्य याद रखें

यदि कभी आप अपने आप को निराश और थका हुआ मानते हैं तो यह आपको अपने अंतिम लक्ष्य को याद करने का समय है और असली आनंद तथा गौरव का अनुभव आपको तब होगा जब आप इसे प्राप्त करेंगे। यह एक थके हुए दिमाग को फिर से रीसेट बटन दबा कर शुरू करने जैसा है।

  • स्वयं को पुरस्कृत करें

जैसे-जैसे आप छोटे-छोटे लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं आप प्रत्येक मील का पत्थर हासिल करने के लिए भी इनाम रखें। खुद को एक पोशाक खरीदने या अपने पसंदीदा कैफे पर जाकर या दोस्तों के साथ बाहर जाने जैसा कुछ भी हो सकता है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित रहने का यह एक अच्छा तरीका है।

  • कुछ समय छुट्टी लें

बहुत ज्यादा काम और किसी प्रकार का खेल ना खेलना आपकी उत्पादकता को कमजोर कर सकता है और आपकी उत्पादकता में बाधा डाल सकता है जो आपको प्रेरित कर सकती है। इस प्रकार यह एक अच्छा विचार है कि आप अपने काम से कुछ समय निकले और ऐसा काम करे जिसे करने में आपको आनंद आता है। आदर्श रूप से आप अपने पसंदीदा खेल में शामिल होने के लिए प्रत्येक दिन अपने कार्यक्रम से आधा घंटा निकाल ले।

  • अपने आसपास सकारात्मक लोगों को रखें

उन लोगों के साथ रहकर जो आपके सपनों में विश्वास रखते हैं और आपको प्रेरित रहने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यह प्रेरित रहने के लिए एक अच्छा तरीका है।

  • अपनी गलतियों से सबक लें

निराश होने और अपने सपनों को छोड़ने के बजाए जब आप गलती करते हैं और कठिन समय का सामना करते हैं तो आपको अपनी गलतियों से सीखने और खुद को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए।

जैसे आप अपने सपने और लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं तो उसके लिए एक योजना बनाना आवश्यक है जो आपको सही दिशा में जाने के लिए सहायता कर सके। योजना तैयार करना और संगठित रहकर अपने सपने को प्राप्त करना प्रारंभिक कदम हैं। बड़े सपने देखिए और हर बाधा को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करिए!

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरा सपना पर निबंध 10 lines (Essay On My Dream in Hindi) 200, 250, 300, 500, शब्दों मे

my startup dream essay in hindi

Essay On My Dream in Hindi –  मनुष्य अपने दिल में बहुत प्यार से एक सपना पालता है। सपना बचपन में या बाद में उसके जीवन में खिलता है। हर किसी के जीवन में एक लक्ष्य होता है और यह हमेशा सामाजिक मान्यता, मौद्रिक सफलता, शिक्षा के पसंदीदा परिणाम, जीवन के मूल्यों की अभिव्यक्ति आदि जैसे कई कारकों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया जाता है।

सपने लक्ष्यों से बहुत अलग होते हैं। लगन और मेहनत से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। सपने कई हो सकते हैं लेकिन उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि सभी सपने सच होंगे। यह किसी चीज़ के लिए प्यार और जुनून से बना है और खुशी और आंतरिक शांति से जुड़ा है। सपने सामाजिक मान्यता से बंधे नहीं बल्कि पूरी तरह दिल से जीते हैं। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि सपना क्या है, अपने जीवनकाल में सपनों को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और कठिन समय से गुजरना पड़ता है। 

मेरा सपना पर निबंध 10 लाइन्स (My Dream Essay 10 Lines in Hindi) 100 – 150 Words

  • 1) स्वप्न छवियों या विचारों का एक क्रम है जो सोते समय हमारे मन में प्रकट होता है।
  • 2) स्वप्न से तात्पर्य उस वस्तु या ऊँचाई से भी है जिसे हम अपने जीवन में प्राप्त करना चाहते हैं।
  • 3) सपने लोगों को अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत करवाते हैं।
  • 4) सपना एक प्रेरक है जो हमें अपने लक्ष्यों का पीछा करने में मदद करता है।
  • 5) संकल्प, मेहनत और ईमानदारी से एक सपना पूरा किया जा सकता है।
  • 6) एक सपना हमें प्रेरणा देता है और हमारे जीवन में मूल्य जोड़ता है।
  • 7) अन्य लोगों की तरह मेरा भी सपना है कि मैं आईएएस अधिकारी बनूं।
  • 8) मैं अपने देश की सेवा करके अपने माता – पिता को गौरवान्वित करना चाहता हूं।
  • 9) मेरे माता-पिता मेरे सपने को साकार करने में मेरी मदद करते हैं।
  • 10) मैंने अपने सपने पर काम करना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही हासिल कर लूंगा।

मेरा सपना पर निबंध 200 शब्द (Essay on My Dream 200 words in Hindi)

हर कोई सफल और अमीर बनना चाहता है। मैं उस क्षेत्र में सफल होने का भी सपना देखता हूं जिसे मैं चुनता हूं, हालांकि मैं अभी भी अपने करियर के रास्ते के बारे में अनिश्चित हूं। लेकिन मुझे पता है कि मैं जो भी चुनूंगा मैं कड़ी मेहनत करूंगा, केंद्रित रहूंगा और इसे बड़ा बनाऊंगा।

मैं भी अपने देश के लिए कुछ करने का सपना देखता हूं। देश में गरीबी, अशिक्षा और जातिवाद जैसी कई समस्याएं हैं। हमारा देश कभी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता था जो अब सब लुट गया है। देश में अपराध दर हर समय बढ़ रही है और इसी तरह कई अन्य मुद्दे भी हैं। हालाँकि भारत की राजनीतिक व्यवस्था में बहुत सारी खामियाँ हैं, जिसके कारण ये समस्याएँ पैदा हुई हैं, हालाँकि हम इसका सारा दोष सरकार पर नहीं मढ़ सकते। हम में से प्रत्येक को अपने देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। मैं हर एक को पढ़ाने का पक्का समर्थक हूं और पिछले दो साल से अपनी नौकरानी के बच्चे को पढ़ा रहा हूं।

जैसे-जैसे मैं बड़ा हो रहा हूं, मेरा लक्ष्य गरीबों और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने के लिए एक एनजीओ से जुड़ना है। मैं अपने देश से गरीबी और सामाजिक असमानता को खत्म करने का सपना देखता हूं और इस दिशा में अपनी पूरी कोशिश करूंगा। यदि हम सब हाथ मिला लें तो निश्चित रूप से हम अपने देश को इन बुराइयों से मुक्त कर सकेंगे।

मेरा सपना पर निबंध 250 शब्द (Essay on My Dream 250 words in Hindi)

सपने का अर्थ है ‘विचारों, छवियों और संवेदनाओं की एक श्रृंखला जो किसी व्यक्ति के दिमाग में नींद के दौरान घटित होती है’। इसका अर्थ ‘एक पोषित महत्वाकांक्षा, आकांक्षा या आदर्श’ भी है। लेकिन यहां हम सपने को एक लक्ष्य और आकांक्षा के रूप में चर्चा कर रहे हैं।

जीवन में मेरा सपना

हर कोई का एक सपना है। कोई भी इंसान इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उसका कोई सपना नहीं है। क्योंकि सपने को पकड़ना नियोजित नहीं होता बल्कि जैसे-जैसे व्यक्ति बड़ा होता जाता है वह स्वयं आता है। यहाँ, सपना कहने से मेरा मतलब उन विचारों की श्रृंखला से नहीं है जो हम नींद के दौरान करते थे, बल्कि मेरा मतलब है, एक लक्ष्य या मकसद जिसे मैं प्राप्त करना चाहता हूँ।

अगर हमारे दिमाग में विचारों की एक श्रंखला है जो सिर्फ नींद में ही नहीं आती बल्कि जागते समय भी आती है और अगर जागते हुए आती है तो उसे ही हम सपना कहते हैं। सपने हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं, कुछ लोग अमीर बनने का सपना देखते हैं, कुछ लोग आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं, इत्यादि।

हर दूसरे व्यक्ति की तरह मेरे भी जीवन में अपने सपने हैं। मेरा सपना बादलों के बीच उड़ना है और इसके लिए मैंने एयरलाइंस की नौकरी को अपने करियर के रूप में चुना है। मैं एक सफल फ्लाइट अटेंडेंट बनना चाहती हूं क्योंकि मुझे लोगों की सेवा करना और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ संवाद करना भी अच्छा लगता है। अपने सपनों को हासिल करना हर किसी के लिए संभव है लेकिन इसके लिए बहुत समर्पण और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।

एक सपना एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई देखता है लेकिन असली सपने वो होते हैं जिन्हें वास्तव में संजोया जा सकता है। सपने देखना आसान है लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिए उस पर काम करना मुश्किल है। अपने सपनों को हासिल करने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

मेरा सपना पर निबंध 300 शब्द (Essay on My Dream 300 words in Hindi)

ठीक ही कहा गया है, “चमत्कार तब होने लगते हैं जब आप अपने सपनों को उतनी ही ऊर्जा देते हैं जितनी आप अपने डर को देते हैं”। सपने जरूरी हैं। जब आप पूरे दिल से बड़ा सपना देखते हैं, तभी आप बड़ा हासिल कर पाएंगे। छात्रों के रूप में हमारा सपना अच्छे अंक प्राप्त करना, अच्छे दोस्त बनाना, परिवार से समर्थन प्राप्त करना और जीवन में कुछ बड़ा करना है।

दूसरों की तरह, मैंने भी कम उम्र से ही करियर का सपना संजोया है। मैं एक प्रसिद्ध लेखक बनने की ख्वाहिश रखता हूं और एक दिन एक उपन्यास लिखना और प्रकाशित करना चाहता हूं। मौखिक संचार के मामले में मैं कभी बहुत अच्छा नहीं रहा। यह मेरे स्वभाव में अंतर्निहित है। जब कोई मुझे कुछ कहता है तब भी मैं कुंद या असभ्य होना पसंद नहीं करता। मैं ऐसी स्थितियों के दौरान चुप रहना चुनता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं वापस जवाब नहीं दे सकता, जैसा कि उल्लेख किया गया है “मैं चुनता हूं” क्योंकि मैं एक शांतिप्रिय व्यक्ति हूं। मैं थोड़ा अंतर्मुखी भी हूं और सबके साथ खुलकर बात करना पसंद नहीं करता। हालाँकि, भावनाओं और भावनाओं को दबाना अच्छा नहीं है क्योंकि इससे तनाव हो सकता है और आप भावनात्मक रूप से बहक सकते हैं।

मैं हमेशा जोर से चिल्लाने और इन भावनाओं से छुटकारा पाने की इच्छा महसूस करता था जब मैं अकेला था और जल्द ही पता चला कि इन्हें बाहर निकालने का एक अच्छा तरीका लेखन के माध्यम से है। मैंने लिखना शुरू किया और पाया कि मैं वास्तव में इसमें अच्छा हूँ। मेरे लिए अपनी भावनाओं को मौखिक रूप से व्यक्त करना कठिन है हालांकि मेरे लिए उन्हें कलमबद्ध करना काफी आसान है। मेरे लिए लिखना अब जीवन का एक तरीका बन गया है मैं अपनी सभी भावनाओं को प्रकाशित करता रहता हूं और यह मुझे सुलझाता रहता है। यह मेरे लिए एक जुनून बन गया है और अब मैं इसे अपने पेशे में बदलने की ख्वाहिश रखता हूं।

अपने जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में छोटे-छोटे अंश लिखने के अलावा, मुझे कहानियां लिखना भी पसंद है और जल्द ही मैं अपना खुद का उपन्यास लेकर आऊंगा। मेरे करियर के सपने को लेकर मेरा परिवार पूरी तरह से सपोर्टिव है।

मेरा सपना पर निबंध 500 शब्द (Essay on My Dream 500 words in Hindi)

हर किसी के जीवन में एक सपना होता है जिसे वह बड़े होकर पूरा करना चाहता है। कुछ बच्चे अमीर बनना चाहते हैं ताकि वे कुछ भी खरीद सकें और कुछ डॉक्टर, वकील या इंजीनियर बनना चाहते हैं। लेकिन केवल आप ही जानते हैं कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके प्रति चौकस रहना होगा। मेरे सपने पर इस निबंध में, हम उन बुनियादी बातों पर चर्चा करने जा रहे हैं जो मेरे सपने को हासिल करने में मदद करेंगी।

दृढ़ निश्चय

एक सपने को हकीकत में बदलने के लिए सबसे पहले जिस चीज की जरूरत होती है वह है दृढ़ संकल्प। इससे आपको कई तरह से मदद मिलेगी। सबसे पहले, यह आपको कुछ भी करने के लिए कार्रवाई का तरीका तय करने में मदद करेगा। इसके अलावा, यह आपको आगे की यात्रा की योजना बनाने में भी मदद करेगा। साथ ही, यह चीजों को धीमा करने और सपने की ओर एक स्थिर गति बनाए रखने में मदद करेगा।

इसके अलावा, मेरा सपना कितना भी बड़ा क्यों न हो, योजना बनाना और अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित करना हमेशा मदद करेगा। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि अपने सपने की ओर भागना किसी भी तरह से आपकी मदद करने वाला नहीं है। इसके अलावा, कुछ सपने ऐसे होते हैं जिनके लिए समय की आवश्यकता होती है और वे एक प्रक्रिया का पालन करते हैं बिना इसका पालन किए आप उस सपने को प्राप्त नहीं कर सकते।

प्रेरित रहना

प्रेरणा की कमी एक मुख्य कारण है जो एक व्यक्ति को अपने सपने को पीछे छोड़ने के लिए मजबूर करता है। इसलिए, प्रेरित रहना भी लक्ष्य का हिस्सा है। और अगर आप सकारात्मक नहीं रह सकते तो आप सपने को हासिल नहीं कर पाएंगे। ऐसे कई लोग हैं जो अपने सपनों की यात्रा बीच में ही छोड़ देते हैं क्योंकि उनमें प्रेरणा की कमी होती है।

लक्ष्य याद रखें

सपने को पूरा करने के लिए आपको अपने सपने को दिमाग में रखना होगा। और इस सपने को रोजाना खुद को याद दिलाएं। ऐसे कठिन समय आते हैं जब आप उस समय छोड़ने का मन करते हैं बस उस लक्ष्य को याद रखें जो आपको सकारात्मक बने रहने में मदद करता है। और अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने बड़ी बार गड़बड़ की है तो एक नए दिमाग के साथ शुरुआत करें।

स्वयं को पुरस्कृत करो

आपको खुद को पुरस्कृत करने के लिए मील के पत्थर को कवर करने की आवश्यकता नहीं है। अपने सपने के प्रति एक छोटा लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने पर खुद को पुरस्कृत करें। ये इनाम टॉफी से लेकर आपकी मनपसंद चीज कुछ भी हो सकते हैं। इसके अलावा, यह आत्म-प्रेरणा का एक अच्छा तरीका है।

कुछ ब्रेक लें

अपने लक्ष्य के लिए काम करने का मतलब यह नहीं है कि आप दिन-रात बिना रुके काम करें। इसके अलावा लगातार कोशिशों से लोग जल्द ही डी-मोटिवेटेड होने लगते हैं। इसलिए, ब्रेक लेने से आपके शरीर और दिमाग को मदद मिलेगी। ऐसा करने के लिए, अपने शेड्यूल के बीच में कुछ समय के लिए ब्रेक लें और खुद को अन्य गतिविधियों में व्यस्त रखें।

सकारात्मक लोगों के बीच रहें

आपकी कंपनी आपको कई तरह से प्रभावित करती है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए, ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपकी सराहना करते हैं और ऐसे लोगों से दूर रहें जो आपका ध्यान भटकाते हैं और आपकी आलोचना करते हैं।

गलतियाँ करने में संकोच न करें

हम इंसान गलती करने से डरते हैं लेकिन इसके साथ ही हम एक महत्वपूर्ण बात भूल जाते हैं कि एक गलती हमें सीखने में मदद करती है। जब भी आप कोई गलती करते हैं तो आपको कठिन समय का सामना करना पड़ता है लेकिन यह कठिन समय आपको खुद को चमकाने और अधिक दृढ़ बनने में मदद करता है।

संक्षेप में, हम कह सकते हैं कि किसी लक्ष्य का सपना देखना उसे प्राप्त करने से कहीं अधिक आसान है। और अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको बहुत सी चीजों की जरूरत होती है और कई चीजों का त्याग भी करना पड़ता है।

इन सबसे ऊपर, अपने सपनों की योजना को पूरा करने के लिए और उसके अनुसार काम करें क्योंकि यह आपको सही रास्ते पर ले जाएगा। और बड़े सपने देखना कभी न भूलें क्योंकि वे जीवन की हर बाधा पर काबू पाने में मदद करते हैं।

मेरा सपना निबंध पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs)

प्रश्न.1 सपने का क्या अर्थ है.

उत्तर. सोते समय विभिन्न प्रकार के दृश्यों, छवियों और संवेदनाओं का हमारे मन में आना स्वप्न कहलाता है।

प्र.2 स्वप्न शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कब हुआ था?

उत्तर. स्वप्न शब्द का प्रयोग पहली बार 13वीं शताब्दी में हुआ था।

Q.3 सपनों के अध्ययन को क्या कहते हैं?

उत्तर. सपनों के अध्ययन को वनिरोलॉजी कहा जाता है।

मेरा सपना पर निबंध

Mera Sapna Essay in Hindi: इस दुनिया में हर किसी के पास अपना एक सपना है। किसी के पास एक सपना तो किसी के पास सपनों का सागर होता है। हर कोई अपने सपने को पूरा करना चाहता है और खुद के सपने को पूरा करना भी चाहिए। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे सपने भी बढ़ते जाते हैं।

जब हम छोटे होते थे तो हमारे सपने कुछ खिलौने पाने तक ही सिमित हो जाते थे। लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र और समझ बढ़ती जाती है वैसे-वैसे हमें अपने जीवन की अहमियत का पता चलता है और जीवन में कुछ करने का सपने देखने लगते हैं।

सपना वो नहीं जो हम सोते हुए नींद में देखते हैं। सपने का अर्थ या फिर सपने का मतलब तो वो होता है जो हम अपनी खुली आखों से देखकर उसे पाने की चाहत रखते है। हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में सक्सेस हो। वह कुछ ऐसा करें, जिससे उसे पूरी दुनिया याद रखे। एक छोटा-सा सपना हमें कहां से कहां पहुंचा सकता है। हम उसकी उम्मीद भी नहीं कर सकते।

हमें अपने जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य तय करना होता है। लक्ष्य के बिना हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते और लक्ष्य तब ही तय होता है जब हम सपने देखते हैं। यदि आपने जीवन में सफ़ल होने का एक सपना देखा है तो उसे एक लक्ष्य के रूप से देखो कि आपको इसे किसी भी हालत में हासिल करना ही है। तभी आप अपने जीवन में कुछ पा सकते हैं।

आप सपने देखने के साथ ही अपने बच्चो को भी यही सिखाएं कि वो भी सपने देखें और ऐसे सपने देखें जो आपने को बेहतर बना सके और आप उन सपनों से सफ़ल जीवन का आनंद ले सके। आज हम यहां परीक्षा में पूछे जाने वाले निबन्ध मेरा सपना (Mera Sapna Nibandh) के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़े:   हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

मेरा सपना पर निबंध (Mera Sapna Essay in Hindi)

यहाँ पर मेरा सपना निबंध हिंदी में शेयर कर रहे हैं। यहाँ पर अलग-अलग शब्द सीमा में निबंध लिखे है, जिससे हर कक्षा के विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।

मेरा सपना हिंदी निबंध 100 शब्दों में (My Dream Essay 100 Words)

किसी ने सही ही कहा है कि यदि हम अपनी हार होने पर भी अपने सपने को पाने की जिद्द को कायम रखते हैं तो हमें अपने जीवन में कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता। मैंने भी अपने जीवन में कुछ करने का सपना देखा है।

हालांकि मैं अभी अपने भविष्य का निर्णय लेने में पूरी तरह से समर्थ नहीं हूं। फिर भी मैं अपने जीवन में कुछ ऐसा करना चाहता हूं कि उससे सभी का फायदा हो। आज के समय में हमारे देश में हर तरह की समस्या बढ़ रही है चाहे वो भ्रष्टाचार हो या फिर गरीबी। मेरा एक ही सपना है कि मैं इन समस्याओं को दूर करने में अपनी विशेष भूमिका रखूं।

मेरे सपने पर निबंध 150 शब्दों (My Dream Essay 150 Words)

जीवन में हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ सपना होता है। सपना तो हर कोई देख लेता है लेकिन उस सपने को पूरा करने की क्षमता हर किसी में नहीं होती है। अपने सपने को पूरा वही कर सकता है, जो अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरीके से समर्पित हो जाए।

बचपन में हम बहुत सारे सपने देखते हैं कि आगे चलकर हम यह बनेंगे वह बनेंगे लेकिन धीरे-धीरे उम्र बढ़ने के साथ हमारी समझ बढती है और हमें एहसास होता है कि यदि सपने को पूरा करना है तो हमें एक लक्ष्य बनाना पड़ेगा और उसी लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके आगे बढ़ना पड़ेगा।

मेरा भी बचपन से ही सपना रहा है कि मैं जीवन में एक सफल इंसान बनू। हालांकि बचपन में मैं यह निश्चय नहीं कर सका कि आगे चलकर मुझे क्या बनना है। जिस चीज में मुझे रुचि आती थी, मैं उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सोच लेता था। लेकिन धीरे-धीरे उम्र बढ़ने के साथ मुझे एहसास हुआ कि मुझे एक निश्चित लक्ष्य को चूनने की जरूरत है और उसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करना होगा।

अंत: मैंने निश्चित किया कि मुझे एक अध्यापक बनना है ताकि मैं गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने में अपनी भूमिका निभा सकूं। मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत भी कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि यदि मैं कड़ी मेहनत करूंगा तो 1 दिन में जरूर अच्छा टीचर बन पाऊंगा।

My Dream Essay in Hindi

मेरे जीवन का सपना पर निबंध 200 शब्दों में (My Dream Essay 200 Words)

यदि हमें अपने जीवन में कुछ करना है तो सपने देखना बहुत ही जरूरी है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भी सभी बच्चों से ये ही कहते थे कि “अपने जीवन में बड़े सपने देखों और बड़े व्यक्ति बनो।” मेरा सपना भी है कि मैं एक डॉक्टर बनूं। इस सपने को मैंने अपने अध्यापक जी को बताया और इसके लिए उनसे सलाह मांगी।

मेरे अध्यापक जी ने मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी दी कि मैं एक सफ़ल डॉक्टर कैसे बनू। उन्होंने मुझे डॉक्टर के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आज के समय में देश में बहुत बीमारियां बढ़ रही है। इस समस्या को रोकने के लिए देश को अच्छे डॉक्टरों की बहुत ही ज्यादा जरूरत है।

अध्यापक जी ने ये भी बताया कि मुझे डॉक्टर बनने के लिए जीवविज्ञान का चयन करना होगा और अच्छे अंको के साथ पास भी होना होगा। मुझे सिर्फ मेरा सपना ही दिखाई दे रहा था कि डॉक्टर बनना है। आज मैं हर वो जानकारी जानने की कोशिश करता हूं, जो एक डॉक्टर के पास होनी चाहिए।

आज मैं अपने सपने को पूरा करने की हर संभव कोशिश करता हूं और एक डॉक्टर बनने का सपना रखता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपने जीवन में कठिन परिश्रम करके अपने सपने को पूरा करूंगा।

मेरा सपना डॉक्टर पर निबंध 250 शब्दों में (My Dream Essay in Hindi)

हर कोई बचपन से कुछ ना कुछ बनना चाहता है। कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई वकील बनना चाहता है, कोई टीचर बनना चाहता है तो कोई गायक बनना चाहता है। कुछ बनने की इच्छा हर एक व्यक्ति में होती है लेकिन कुछ लोग ही अपने सपने को पूरे कर पाते हैं।

कुछ लोग मात्र सपना देखते हैं लेकिन उसे पूरा करने की मेहनत नहीं करते । कुछ लोग अपनी गरीबी के कारण अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं। मेरा भी एक सपना है कि मैं डॉक्टर बनू। हर कोई किसी उद्देश्य से ही सपना देखता है। मेरा भी डॉक्टर बनने का उद्देश्य है कि मैं गरीब और निस्सहाय लोगों को मुफ्त में अच्छा इलाज दे सकूं।

आज के समय में दवाइयों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं। इलाज का भी बहुत ज्यादा पैसा लगता है। जिस कारण बहुत से लोग भयंकर बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद भी इलाज नहीं करवा पाते हैं और अपनी उसी बीमारी के कारण मर जाते हैं। लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं डॉक्टर बनके उन तमाम लोगों की सेवा करूं, जो पैसे के अभाव के कारण अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।

मैं लोगों को कम कीमत पर अच्छी इलाज देने की कोशिश करूंगा। इतना ही नहीं मैं चाहता हूं कि डॉक्टर बनने के बाद में अपना क्लीनिक गांव में ही शुरू करूं। क्योंकि ज्यादातर गांव में अच्छे अस्पताल नहीं होते हैं और वहां के लोगों को इलाज करवाने के लिए शहर जाना पड़ता है।

मैं डॉक्टर बनकर लोगों को गांव में ही इलाज की सुविधा देना चाहता हूं ताकि लोगों को इलाज करवाने के लिए दूर शहर के धक्के ना खाने पड़े। मुझे पता है कि सपने देख लेने से पूरे नहीं हो जाते हैं। सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। इसीलिए हर दिन में मन लगाकर पढ़ता हूं ताकि मैं अपने सपने को पूरा कर सकूं।

मेरे सपनों का करियर पर निबंध 350 शब्दों में (Essay on My Dream in Hindi)

बिना सपने के जीवन का कोई अर्थ नहीं है। कोई व्यक्ति अपने सपने को हकीकत में बदल सके या ना सके लेकिन सपने तो हर कोई देखता है क्योंकि सपने देखने का अधिकार हर किसी को है। सपने दो तरह के होते हैं एक तो नींद में देखा गया सपना, जो आंख खोलने के बाद एक सपना ही रह जाता है। दूसरा वह सपना जो व्यक्ति को सोने नहीं देता है। उस सपने को हकीकत करने के लिए वह व्यक्ति कुछ भी करने को तैयार हो जाता है।

जब हम बचपन में विद्यालय में पढ़ा करते थे तब अक्सर हमसे हर कोई यही पूछता था कि हम बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं हमारा सपना क्या है? उस समय तो मैं अक्सर जोश में आकर कभी बोल देता था कि इंजीनियर बनूंगा तो कभी बोल देता था कि पुलिस बनूंगा। टेलीविजन में जो देखता था, लगता था वही बनूंगा।

हालांकि उस समय इतनी समझ नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे समझ में आया कि बिना सपने के तो जीवन का कोई अर्थ नहीं है। आज हम अध्ययन करके ज्ञान तो अर्जित कर रहे हैं लेकिन यह ज्ञान तब तक सफल नहीं होगा जब तक हम जीवन में एक अच्छे मुकाम पर नहीं होंगें।

जीवन में सपने व्यक्ति अपने कुशलता के हिसाब से देखता है। यदि कोई व्यक्ति गाने में माहिर है तो वह गायक बनना चाहता है, कोई नृत्य करने में माहिर है तो वह नृत्य कार बनना चाहता है। वही कोई कविता लिखने में माहिर है तो वह कवि बनना चाहता है।

हालांकि भले ही मैंने बचपन से कई सारी चीजें बनने के सपने देखे थे। लेकिन, जब मुझे एहसास हुआ कि जीवन में बिना लक्ष्य के जीवन का कोई अर्थ नहीं तब मैंने भी एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित किया और आज उस लक्ष्य को प्राप्त करना मेरा सपना बन चुका है। मेरे जीवन में एक ही मकसद है वह है, मेरा लक्ष्य प्राप्त करना। क्योंकि उस लक्ष्य के अतिरिक्त मुझे और कुछ भी नहीं सुझता है और मुझे पता है कि उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुझे बहुत मेहनत करने पड़ेंगे।

मेरे लक्ष्य तक पहुंचने की राह पर हो सकता है बहुत सी बाधाएं भी आएगी। लेकिन जीवन में ऐसा कोई भी सफल व्यक्ति नहीं हुआ, जिसके लक्ष्य के राह पर बाधाएं ना आए हो। लेकिन जो उन बाधाओं का सामना करते हुए सतत अपने राह पर चलते रहता है, वही एक समय अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाता है।

इसीलिए मैं अक्सर अपने आपको प्रेरित करने की कोशिश करते रहता हूं ताकि कोई भी बाधाएं मुझे कमजोर ना कर सके और मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत मेहनत कर सकूं।

मेरा एक अनोखा सपना निबंध हिंदी 500 शब्दों में

सपने से बहुत सारे होते हैं। उनसे ऐसा सपना जिसे पूरा करने के लिए आप पूरी तरीके से समर्पित हो जाओ, वही तो एक अनोखा सपना होता है। अन्य लोगों की तरह मेरा भी एक अनोखा सपना है मैं एक आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। बचपन से ही मैं समाज में सुधार लाने की इच्छा रखता था।

जब भी मैं समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, समाज में व्याप्त कई प्रकार की कुरितियां एवं महिलाओं एंव गरीबों के ऊपर हो रहे शोषण के बारे में खबरों में सुनता था तो मुझे बहुत दुख होता था। हमेशा ही में सोचता था कि काश मेरे पास इतनी शक्ति होती कि मैं निस्सहाय लोगों की मदद कर सकता, काश में गरीबों को भी सपने देखने के पंख दे पाता, औरतों को जागृत कर पाता जो अपने आपको कमजोर समझते हैं और समाज की कुरीतियों के सामने घुटने टेक देती हैं।

बाद में मुझे पता चला कि एक आईएएस अधिकारी के पास ये तमाम शक्तियां होती है, जिससे वे समाज के विकास में अपना पूरा योगदान दे सकते हैं। मुझे पता है कि इस सपने को पूरा करने के लिए मुझे बहुत मेहनत करना होगा क्योंकि आईएएस अधिकारी बनने के लिए भारत के बहुत कठिन परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन से गुजरना पड़ता है, जिसके लिए हर साल लाखों बच्चे आवेदन करते हैं लेकिन केवल उनमें हजारों बच्चे ही चयनित हो पाते हैं।

आईएएस अधिकारी बनने की प्रेरणा मुझे किनसे मिली?

हर व्यक्ति जो आज जीवन में एक अच्छे मुकाम पर है या अच्छे मुकाम पर होना चाहता है, उस मुकाम तक पहुंचने का सपना देखने के लिए वह किसी न किसी व्यक्ति से जरूर प्रेरित हुआ होता है। मैं एक आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं, इसकी प्रेरणा भी मुझे किसी दूसरे आईएएस अधिकारी से ही मिली है।

सातवीं कक्षा में था, उस समय हमारे विद्यालय में बच्चों को प्रेरित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि उसी क्षेत्र के एक आईएएस अधिकारी थे। हालांकि हमें तो पता था कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक आईएएस अधिकारी है लेकिन मुझे आईएएस अधिकारी के बारे में उस समय कुछ भी जानकारी नहीं थी कि आईएएस अधिकारी क्या होता है, उनके कर्तव्य क्या होते हैं।

बचपन से ही बस में डॉक्टर, इंजीनियर, पोलिस यही सब के बारे में सुनता था। इसलिए इससे पहले मैं कभी डॉक्टर तो कभी इंजीनियर बनने का सपना देख लिया था। लेकिन मेरा यह सपना तब बदल गया जब मैंने आईएएस अधिकारी को देखा।

एक बड़ी सी कार में आईएएस अधिकारी के कारण का दरवाजा खोला गया और कार से उतर कर स्टेज की ओर बढ़ने लगे, उनके आगे और पीछे कॉन्स्टेबल भी थे। आईएएस अधिकारी को देखते ही मानो सभी की सांसें थम गई थी। उनको दिए जा रहे सम्मान को देख मुझे भी उनकी तरह बनने की इच्छा मन में आई।

वे खड़े हुए और आईएएस बनने की अपनी सफर के बारे में हमें बताया। उनकी सफलता की इस कहानी को सुनकर मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली। लेकिन, मुझे तब तक नहीं पता था कि आईएएस बनने के लिए मुझे क्या करना होगा। लेकिन मैंने ठान लिया था कि मुझे बनना तो आईएएस अधिकारी ही है।

जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ मैं सीधे अपने घर पर आया और रात भर यही सोचता रहा कि मैं आईएएस अधिकारी कैसे बन सकता हूं। उस समय मेरे पास स्मार्टफोन नहीं था और ना ही इंटरनेट थी। इसीलिए दूसरे दिन विद्यालय जाने के बाद सबसे पहले तो मैं अपने कंप्यूटर के अध्यापक से मिला और उनसे उनके बारे में पूछा।

उन्होंने मुझे कंप्यूटर में इसकी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त करने की सलाह दी। उस समय मैंने इंटरनेट पर आईएएस अधिकारी बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जाना और उसी समय से ठान लिया कि मुझे आगे भविष्य में आईएएस अधिकारी ही बनना है, जिसकी शुरूआत मुझे आज से ही करनी है।

आईएएस अधिकारी के कर्तव्य

एक आईएएस अधिकारी के कर्तव्य बहुत ही कठिन होते हैं। क्योंकि उन्हें बहुत सारे जिम्मेदारियों को निभाना होता है। मात्र आईएएस अधिकारी बनना ही बड़ी बात नहीं होता है, जिम्मेदारियों को अच्छी तरीके से वहन करना भी आना चाहिए और जरूरी नहीं इसके लिए हर कोई सक्षम हो।

एक आईएएस अधिकारी को समाज के सुधार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होता है। समाज के सुधार में और विकास में नए नियम भी बना सकते हैं। उनके पास शक्ति होता है कि वे गरीबों की मदद कर सकते हैं, गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में मदद कर सकते हैं, गरीबों को अच्छी इलाज दिलाने में मदद कर सकते हैं।

यूं कहें कि एक आईएएस अधिकारी के पास इतनी शक्ति है कि वे एक गरीब की जिंदगी को सुधार सकते हैं। मैं एक आईएएस अधिकारी के कर्तव्य से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूं और मैं भी चाहता हूं कि आईएएस अधिकारी बनकर मैं अपने देश और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊं।

सपने चाहे छोटे हो या बड़े सपने को पूरा करने के लिए यदि लगातार कड़ी मेहनत की जाए तो एक दिन सपने जरूर पूरे होते हैं। बस हर किसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि सपने बंद आंखों से नहीं खुली आंखों से देखने चाहिए और सपने ऐसे होने चाहिए जो सोने ना दें।

जब सपने को पूरा करना आपकी जरूरत बन जाती है तो उसे पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। भले ही आपको कई रातो तक जागना पड़ेगा लेकिन आप उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और कड़ी मेहनत करते हैं और जो कड़ी मेहनत करता है, उसकी मेहनत कभी भी निसफल नहीं जाती हैं। क्योंकि कल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब।

मेरा जीवन स्वप्न पर निबंध 600 शब्दों में (Mere Jeevan ka Sapna Essay in Hindi)

हम जिससे भी मिलते हैं, सबसे पहले हमसे यही पूछा जाता है कि कौनसी क्लास में पढ़ते हो और इसके बाद आप क्या करना चाहते हो या फिर क्या बनना चाहते हो। अपने जीवन में हर कोई सफ़ल होना चाहता है। हर किसी का सपना होता है कि वह बड़ा आदमी बने और एक सफ़ल जीवन जीये।

सपने के प्रति प्रेरित रहना – Motivate रहें

जब भी हम किसी काम को करते हैं तो उसके लिए हमें मोटिवेट रहना बहुत ही जरूरी है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनके सामने थोड़ी सी कोई समस्या आती है तो वह थक जाते हैं और उदास हो जाते हैं। फिर उनके मन में ये ही विचार आता रहता है कि “मैं ये नहीं कर सकता।”

उस समय आपको सिर्फ अपने सपने पर ही फोकस करना है उदास नहीं होना है। क्योंकि आप सपने देख सकते हैं तो उसे हासिल भी कर सकते हैं। ये आपको खुद को याद दिलाना होगा कि मैं कर सकता हूं और पुनः कोशिश करें। आप एक दिन जरूर अपने सपने को हासिल करने में कामयाब होंगे।

महत्वपूर्ण काम नहीं भूलें

कई लोग अपने सपने पूरे करने के लिए इतनी पढ़ाई करते हैं कि वह बाकि के कार्यों को इतना महत्व नहीं देते जैसे समय पर मनोरंजन, खेलना, टहलना आदि। हमें अपने जीवन में कुछ हासिल करने के लिए पढाई तो करनी ही पड़ेगी। लेकिन इसके साथ ही हमें वो सब भी काम करना जरूरी है, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूर हो।

आप ये तय कर लें कि मैं इतना पढ़कर ही खेलने जाऊंगा, इतने घंटे पढ़ाई के बाद ही मोबाइल का उपयोग करूंगा। क्योंकि इन सभी का हमारे जीवन के विकास के लिए बहुत योगदान है। निश्चित समय के लिए खेल खेलें, निश्चित समय टीवी देखें, निश्चित समय के लिए मोबाइल प्रयोग करें और भी ऐसे ही काम के लिए समय निश्चित कर लें। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए इन सभी का प्रयोग करें। क्योंकि ये हमारे लिए सबकुछ नहीं है।

सकारात्मक वातावरण में रहे

आप हमेशा ऐसे ही लोगों के साथ रहे, जो आपको एक सकारात्मक सोच देते हो, जिनसे आपको कुछ सीखने के लिए मिलता हो। ऐसे लोगों से आपको अपने सपने पूरे करने में बहुत मदद मिलेगी और आपको हमेशा मोटिवेशन मिलता रहेगा।

आप ऐसे लोगों से दूरी बनाएं रखे जिनमें नकारात्मकता भरी हो। क्योंकि वे लोग हमेशा आपको Demotivate ही करेंगे। आप जो भी काम करेंगे ये लोग आपको उसके बारे में बुरा ही कहेंगे।

खुद से सीखें

असफ़लता हमारे जीवन का एक हिस्सा है। यदि हमारे जीवन में असफलता नहीं होगी तो हम कभी सफ़लता का महत्व जान ही नहीं पाएंगे। कई बार हम अपने काम में अपनी ही गलतियों से सफ़ल नहीं हो पाते है और वही पर हार मान लेते हैं।

हमें हार नहीं मान कर उन गलतियों से सबक लेना चाहिए और उन्हीं गलितयों को सुधार कर वापस कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको निश्चित ही दुगुनी सफ़लता हासिल होगी।

आपको अपने सपने को हासिल करने के लिए आप निरंतर प्रयत्न करना चाहिए। इस रास्ते में आपको कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा और कई मुश्किलें आपका रास्ता रोकेगी। इन्हीं का सामना करते हुए आपको अपने सपने को हासिल करने के लिए अटल रहना होगा। अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए हर वो संभव प्रयत्न करें जो आप कर सकते हैं। जरूर एक दिन मेरे सपनो की दुनिया का सपना आपके पैरों में होगा।

यहाँ पर हमने मेरा सपने पर निबंध शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरुर करें। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

समय का सदुपयोग पर निबंध

मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध

नशे के दुष्प्रभाव पर निबंध

नशा और युवा वर्ग पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment cancel reply.

दा इंडियन वायर

मेरा सपना पर निबंध

my startup dream essay in hindi

By विकास सिंह

my dream essay in hindi

हर किसी की कोई न कोई ख्वाहिश होती है। बच्चों के रूप में हम हर बार और फिर कई चीजों से मोहित हो जाते हैं और हम जैसे-जैसे बढ़ते हैं, उन्हें प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं कुछ सपने और आकांक्षाएं बरकरार रहती हैं और हम उन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

विषय-सूचि

मेरा सपने पर निबंध, essay on my dream in hindi (200 शब्द)

हर कोई सफल और अमीर बनना चाहता है। मैं उस क्षेत्र में सफल होने का भी सपना देखता हूं जिसे मैं चुनता हूं, हालांकि मैं अभी भी उस कैरियर मार्ग के बारे में अनिर्णायक हूं जो मैं चुनूंगा। लेकिन मुझे पता है कि मैं जो भी चुनूंगा वहां कड़ी मेहनत करूँगा, केंद्रित रहूँगाऔर इसे बड़ा ज्ञान लूँगा।

मैं भी अपने देश के लिए कुछ करने का सपना देखता हूं। देश में बहुत सारी समस्याएं हैं जैसे गरीबी, अशिक्षा और कुछ नाम रखने के लिए जातिवाद। हमारा देश कभी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता था जो अब सब लूट लिया गया है।

देश में अपराध की दर एक सर्वकालिक वृद्धि पर है और इसलिए विभिन्न अन्य मुद्दे हैं। हालांकि भारत की राजनीतिक व्यवस्था में बहुत सारी खामियां हैं जो इन समस्याओं को जन्म दे रही हैं लेकिन हम सरकार पर इसका दोष नहीं लगा सकते। हममें से प्रत्येक को अपने देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। मैं हर एक को पढ़ाने का पक्का समर्थक हूं।

मेरे सपने पर निबन्ध, my dream essay in hindi (300 शब्द)

ठीक ही कहा गया है, “चमत्कार तब होने लगते हैं जब आप अपने सपनों को उतनी ही ऊर्जा देते हैं जितनी आप अपने डर को देते हैं।” सपने जरूरी हैं। यह तभी है जब आप अपने पूरे दिल से बड़े सपने देखते हैं और आप बड़े हासिल कर पाएंगे। जैसा कि छात्रों का सपना होता है कि वे अच्छे अंक प्राप्त करें, अच्छे दोस्त हों, परिवार से सहयोग लें और इसे जीवन में बड़ा करें।

दूसरों की तरह, मैंने भी कम उम्र से ही करियर का सपना संजोया है। मैं एक प्रसिद्ध लेखक बनने की इच्छा रखता हूं और एक दिन एक उपन्यास लिखना और प्रकाशित करना चाहता हूं। मौखिक संचार की बात आई तो मैं बहुत अच्छा नहीं था। यह मेरे स्वभाव में अंतर्निहित है। मुझे किसी के कुछ कहने पर भी मैं कुंद या थकाऊ होना पसंद नहीं करता। मैं ऐसी स्थितियों के दौरान काफी बने रहना पसंद करता हूं।

ऐसा नहीं है कि मैं वापस उत्तर नहीं दे सकता, जैसा कि उल्लेख किया गया है कि “मैं चुनता हूं” ऐसा करने के लिए मैं एक शांतिप्रिय व्यक्ति हूं। मैं थोड़ा अंतर्मुखी भी हूं और हर किसी के साथ खुल कर बात करना पसंद नहीं करता। हालांकि, भावनाओं और भावनाओं को शांत करने के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि यह आपको तनाव और भावनात्मक रूप से पलायन कर सकता है।

मैं हमेशा जोर से चिल्लाने और इन भावनाओं से छुटकारा पाने का एक आग्रह महसूस करता था, जब मैं अकेला था और जल्द ही यह पता लगा लिया कि इनको बाहर निकालने का एक अच्छा तरीका लेखन के माध्यम से है। मैंने लिखना शुरू किया और मुझे पता चला कि मैं वास्तव में अच्छा हूँ।

मेरे लिए मौखिक रूप से अपनी भावनाओं का संचार करना कठिन है लेकिन मेरे लिए उन्हें कलमबद्ध करना काफी आसान है। मेरे लिए लिखना अब जीवन का एक तरीका बन गया है, मैं अपनी सारी भावनाओं को प्रकाशित करता रहता हूं और यह मुझे हल करता है। यह मेरे लिए एक जुनून बन गया है और मैं अब इसे अपने पेशे में बदलने की ख्वाहिश रखता हूं।

अपने जीवन में होने वाली घटनाओं के बारे में बिट्स और टुकड़ों को लिखने के अलावा, मुझे कहानियाँ लिखना भी बहुत पसंद है और जल्द ही अपना एक उपन्यास लेकर आऊंगा। मेरा परिवार मेरे करियर के सपने को पूरा सपोर्ट कर रहा है।

मेरा सपना निबंध, my goal essay in hindi (400 शब्द)

प्रस्तावना :.

बहुत कम उम्र से, बच्चों को बड़े पेशेवर बनने का सपना देखा जाता है। उन्हें एक सफल करियर बनाने के महत्व के साथ खिलाया जाता है। हर कोई उन्हें जीवन में अपने उद्देश्य के बारे में पूछता है और करियर सबसे अधिक ध्यान केंद्रित करता है। वे एक लक्ष्य निर्धारित करते हैं और वही हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। जबकि खुद को पेशेवर रूप से स्थापित करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि लोग क्या भूल जाते हैं कि रिश्तों, स्वास्थ्य और जीवन के अन्य पहलुओं का पोषण करने के लिए निवेश करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। तो अगर आप एक रॉकिंग करियर के बारे में सपना देख सकते हैं तो एक अच्छे रिश्ते और महान स्वास्थ्य का सपना भी क्यों नहीं?

जीवन में कुछ बनने का लक्ष्य :

हर किसी का करियर सपना होता है। बच्चों के रूप में, मैंने भी एक वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था और जब मैं बड़ा हुआ तो मैं बॉलीवुड अभिनेताओं पर मोहित हो गया था और एक अभिनेता बनना चाहता था, लेकिन यह तब ही था जब मैंने अपना 12 वीं कक्षा पूरा कर लिया था, मुझे एहसास हुआ कि मैं एक तकनीकी दिमाग का मालिक था और फैसला किया इंजीनियरिंग करने का। बड़े सपने देखने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अपनी क्षमता और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बुद्धिमानी से अपना रास्ता चुनें। अवास्तविक कैरियर लक्ष्य निर्धारित न करें।

स्वास्थ्य लक्ष्य :

आपके स्वास्थ्य का अत्यधिक महत्व है। यह तभी है जब आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे, आप जीवन में अन्य चीजों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। तो बस एक बड़ी कार, विशाल बंगले और छह फिगर के वेतन का सपना क्यों, साथ ही साथ अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेने का सपना क्यों? सभी को अच्छे स्वास्थ्य का सपना देखना चाहिए और उस दिशा में काम करना चाहिए। रोजाना व्यायाम करने के लिए अपने समय से कुछ समय निकालना आवश्यक है। इसके अलावा यह पौष्टिक भोजन करने के लिए एक बिंदु है जिसमें सभी आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व शामिल हैं।

संबंध लक्ष्य :

रिश्ते हमारे जीवन में एक विशेष स्थान रखते हैं। यह हमारे माता-पिता, पति-पत्नी, बच्चे, भाई-बहन, चचेरे भाई या दोस्त हों – प्रत्येक रिश्ता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि, चूहा दौड़ में पकड़े गए हमारे रिश्ते अक्सर पीछे की सीट लेते हैं। अधिकांश लोग इन रिश्तों के बारे में भूल जाते हैं जब वे जीवन में अच्छा कर रहे होते हैं और केवल अपनी आवश्यकता का एहसास करते हैं जब उन्हें असफलता के बाद किसी को वापस गिरने की आवश्यकता होती है। इसमें समय लगाकर इन रिश्तों को पोषित करना आवश्यक है। रिश्ते के लक्ष्यों को निर्धारित करें जैसे ही आप कैरियर के लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं और देखते हैं कि आप प्यार और स्नेह से भरपूर रहते हैं।

निष्कर्ष :

केवल कैरियर के लक्ष्यों को पूरा करना और पेशेवर रूप से सफल होना आपको जीवन में एक बिंदु के बाद अकेला छोड़ सकता है। इस प्रकार, प्यार भरे रिश्ते निभाने और फिटनेस लक्ष्य रखने के सपने देखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पेशेवर रूप से सफल होने का सपना देखना। अपने करियर के सपनों को साकार करने के लिए इन्हें हासिल करने के लिए पूरी लगन से काम करें।

मेरा सपनों पर निबंध, essay on my life dream in hindi (500 शब्द)

“अपने जीवन के लिए संभव उच्चतम भव्य दृष्टि बनाएं क्योंकि आप जो मानते हैं वही बन जाते हैं”। हां, आपके विचारों और सपनों में आपकी वास्तविकता बनने की शक्ति है यदि आप उन पर विश्वास करते हैं और उन्हें प्राप्त करने के लिए लगन से काम करते हैं। प्यार, सफलता और धन की प्रचुरता का सपना और आप उन सभी को होगा।

अपने ड्रीम लाइफ को आकर्षित करें :

क्या आप जानते हैं कि आप वास्तव में अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं? जीवन के किसी मोड़ पर आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा? याद रखें, जिस दिन आप उन स्वादिष्ट मिठाइयों को खाना चाहते थे और घर वापस आ गए थे, केवल यह देखने के लिए कि आपके पिता उन्हें आपके लिए लाए हैं, आप भी उन्हें अपनी इच्छा के बारे में बताए बिना? या आपका दिल उस खूबसूरत ड्रेस पर फिदा हो गया और आपके दोस्त ने आपके अगले जन्मदिन पर आपको उसी ड्रेस का तोहफा दिया, जिसके बारे में आपने उसके साथ कुछ भी चर्चा नहीं की थी। यह क्या था? आपने अपने जीवन में उन चीजों को आकर्षित किया। हाँ, आपने सचमुच किया है! वह सपनों और विचारों की शक्ति है और यह आकर्षण के नियम के सिद्धांत द्वारा समर्थित है।

सिद्धांत कहता है कि हम जो भी सोचते हैं और उसका सपना देखते हैं, हम उसे अपने जीवन में ला सकते हैं। हमारे प्रमुख विचार हमारी वास्तविकता बन जाते हैं और ब्रह्मांड हमें वही हासिल करने में मदद करता है। जैसा कि पाउलो कोएल्हो ने कहा, “जब आपका दिल वास्तव में किसी चीज़ की इच्छा करता है, तो संपूर्ण ब्रह्मांड आपको उस चीज़ को प्राप्त करने में मदद करने की साजिश करता है, बस इसलिए कि यह एक ऐसी इच्छा है जो दुनिया की आत्मा से उत्पन्न हुई है”।

आकर्षण के नियम को गुरुत्वाकर्षण के नियम के रूप में सटीक रूप से काम करने के लिए कहा जाता है। यह कहा जाता है कि हम अपने अवचेतन मन में जो भी सपने और आकांक्षाएं खिलाते हैं, वे सच हो जाते हैं। लोग अक्सर इस सिद्धांत की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हैं कि यदि केवल सपने देखने से वे करोड़पति बन सकते हैं और जीवन में सभी खुशियों को आकर्षित कर सकते हैं तो हर कोई अमीर और खुश होगा। हालाँकि, यह कैच है!

अवचेतन मन सकारात्मक और नकारात्मक के बीच के अंतर को नहीं समझता है। यह एक ही तरह से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों का व्यवहार करता है। यदि आप सफलता, शक्ति और प्रेम का सपना देखते हैं, तो यह आपके जीवन में समान रूप से खींचेगा।

इसी तरह, यदि आप अपने सपनों और आकांक्षाओं पर संदेह करते हैं, तो बड़े सपने देखने से डरते हैं और नकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो आप जीवन में आकर्षित करेंगे। और यह वह जगह है जहां ज्यादातर लोग कम आते हैं। अधिकांश लोग बड़े सपने देखते हैं लेकिन उनके कैलिबर पर संदेह करते हैं।

वे बड़ी ऊंचाइयों को प्राप्त करना चाहते हैं जो महसूस करते हैं कि वे सिर्फ सामान्य लोग हैं और वहां नहीं पहुंच सकते हैं और उनका विश्वास है कि वे साधारण हैं वास्तव में उनकी वास्तविकता में बदल जाता है। हमेशा याद रखें, अपने सपनों को पाने के लिए आपको उन पर विश्वास करना चाहिए और खुद पर पूरा विश्वास रखना चाहिए।

आखिरी बार जब किसी ने आपसे कहा था कि सपने देखना बंद करो और काम करना शुरू करो? अगली बार जब कोई कहता है तो उन्हें सपने देखने की शक्ति बताएं कि आपके पास अपना उत्तर वापस देने के लिए यह सिद्धांत है। हालाँकि, यह कहते हुए कि, केवल सपने देखने से मदद नहीं मिलेगी, आपको अपने सपनों को पाने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी होगी। इसलिए सपने देखते रहें, खुद पर विश्वास रखें और अपने सपनों को साकार करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें।

मेरा जीवन लक्ष्य निबंध, essay on my life goal in hindi (600 शब्द)

सपने हमारे भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह ठीक ही कहा गया है, “यदि आप इसकी कल्पना कर सकते हैं, तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं; यदि आप कोई सपना देख सकते हैं, तो आप वैसा बन सकते हैं”। इसलिए अगर आपका कोई सपना है तो उसे अपने लक्ष्य के रूप में स्थापित करें और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। हालाँकि यह कहा जाता है की तुलना में आसान है, लेकिन अगर आप इसे प्राप्त करने के लिए वास्तव में कठिन हैं, तो आप निश्चित रूप से इसे बनाने में सक्षम होंगे।

एक बार में एक कदम उठाएं :

आपके पास जीवन में एक बड़ा सपना हो सकता है लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए आपको अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों लक्ष्य निर्धारित करने होंगे और छोटे और स्थिर कदम उठाने होंगे।

एक समय में एक कदम उठाना हमेशा एक ही बार में भागने की बजाय मदद करता है। उदाहरण के लिए, मेरा सपना एक फैशन डिजाइनर बनना है और मुझे पता है कि यह तभी संभव होगा जब मैं किसी प्रतिष्ठित संस्थान से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करूं और मेरे सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी ऐसा न हो जो मैं कर सकूं अब जब मैं अभी भी स्कूली शिक्षा ले रहा हूँ। हालांकि, फैशन की दुनिया का पता लगाने के लिए फैशन ब्लॉग और वेबसाइटों का अनुसरण करने से यह कम नहीं होता है।

ऐसा करके मैं अपने सपने को हासिल करने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहा हूं। जबकि मेरा अंतिम लक्ष्य एक स्थापित फैशन डिजाइनर बनना है, मैंने आने वाले महीनों और वर्षों के लिए विभिन्न छोटे लक्ष्य निर्धारित किए हैं ताकि ये मुझे मेरे अंतिम लक्ष्य तक ले जाएं।

अपने सपने को पाने के लिए प्रेरित रहें :

सपनों और लक्ष्यों को प्राप्त करने में मुख्य बाधाओं में से एक प्रेरणा की कमी है। कई लोग अपने सपनों को छोड़ देते हैं क्योंकि वे बीच रास्ते में थक जाते हैं। प्रेरित रहने और केवल तभी रुकने के लिए आवश्यक है जब आपने अपना सपना हासिल कर लिया हो। यहां आपको प्रेरित रखने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं:

अपने अंतिम लक्ष्य को ध्यान मिएँ रखें :

यदि आप कभी भी खुद को ऊर्जा से बाहर भागते हुए देखते हैं और निर्धारित लक्ष्यों का पालन करने के लिए बहुत थक जाते हैं तो यह समय है कि आप अपने अंतिम लक्ष्य को याद रखें और इसे प्राप्त करने के दौरान आपको जो आनंद और गर्व का अनुभव होगा। यह एक बार फिर नए सिरे से शुरू करने के लिए रीसेट बटन दबाने जैसा है।

स्वयं को पुरस्कृत करो :

जैसा कि आप अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित करते हैं, प्रत्येक उपलब्धि के लिए एक पुरस्कार भी रखें। इनाम अपने आप को एक पोशाक खरीदने या अपने पसंदीदा कैफे पर जाने या दोस्तों के साथ बाहर जाने से कुछ भी हो सकता है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित रहने का यह एक अच्छा तरीका है।

कुछ समय के लिए छुट्टी लेलो :

बहुत अधिक काम और कोई भी खेल आपको सुस्त नहीं बना सकता और आपकी उत्पादकता को बाधित कर सकता है जो बदले में आपको प्रेरित कर सकता है। इस प्रकार यह एक अच्छा विचार है कि अब हर बार कुछ समय निकालकर आप जिस चीज़ से प्यार करते हैं उसे भोगें। आदर्श रूप से आपको अपने पसंदीदा खेल में शामिल होने के लिए प्रत्येक दिन अपने शेड्यूल से आधे घंटे में निचोड़ना होगा।

अपने आसपास सकारात्मक लोगों को रखें :

अपने सपनों में विश्वास करने वाले लोगों के साथ खुद को घेरना और आपको प्रेरित करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करना एक अच्छा तरीका है।

अपनी गलतियों से सीखो :

निराश होने और अपने सपनों को छोड़ने के बजाय जब आप एक गलती करते हैं और कठिन समय का सामना करते हैं, तो यह आपकी गलतियों से सीखने और उन्हें आपको मजबूत बनाने का सुझाव दिया जाता है।

जैसा कि आप सपने देखते हैं और लक्ष्य निर्धारित करते हैं, सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक योजना बनाना और उसके अनुसार काम करना आवश्यक है। एक योजना तैयार करना और संगठित होना आपके सपने को प्राप्त करने की दिशा में शुरुआती कदम हैं। बड़ा सपना देखें और उसी को प्राप्त करने के लिए हर बाधा को पार करें!

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Kangana Ranaut Row: महिलाओं के प्रति द्वेष वाली राजनीति का एक नमूना.

मॉस्को में आतंकवादी हमला, isis ने ली जिम्मेदारी, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर अजय राय को मैदान में उतारा.

Anokha Rishta

मेरा सपना पर निबंध

मेरा सपना पर निबंध : सपना तो हर कोई देखता है, किसी के आँखों में एक सपने होते हैं तो किसी के हजार सपने भी होते हैं, किसी के सपने छोटे होते हैं और किसी के बड़े बड़े सपने भी होते हैं. बचपन से ही हम बहुत से चीजों से मोहित होकर हजारो सपने बुनने लगते हैं.

कुछ सपने और चाहत हमारे उम्र के साथ ही बढ़ते चले जाते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए हम आखिर तक कोशिश करते रहते हैं. सपने देखना बहुत ही जरुरी है.

सपने का मतलब वो सपने नहीं जो हम आँखें बंद करने के बाद देखते हैं बल्कि हमें वो सपने देखने चाहिए जिसे हम अपने जीवन में किसी भी तरह से हासिल करना चाहते हैं और इसी सपने के जरिये अपना जीवन सफल और सुखी बना सकते हैं.

सपना एक ऐसा जरिया है जो हमे जिंदगी जीने का मकसद देता है. सपना लक्ष्य की तरह होता है और बिना किसी लक्ष्य के हम अपने जीवन में कुछ भी नहीं बन पाएंगे.

अपने बच्चों को हमें यही सिखाना चाहिए की सपने देखो बड़े-बड़े सपने देखो, ये सपने ही हैं जो तुम्हे एक दिन बेहतर इंसान बना सकते हैं. और केवल सपने देखना ही नहीं है बल्कि उन्हें पूरा करने की चाह, हौसला और लगन भी होनी चाहिए जो तुम्हारे सपनो को साकार बनाने के लिए मदद करेंगे.

इस महत्वपूर्ण पहलु को ध्यान देते हुए मैंने यहाँ पर बच्चों के लिए मेरा अनोखा सपना पर निबंध  प्रस्तुत किया है. ये निबंध बच्चों को ये एहसास दिलाएगा की जीवन में सपने देखने क्यों महत्वपूर्ण है और इसके साथ ही ये निबंध बच्चों के कक्षा के कार्य में भी सहायता करेगा.

मेरा सपना पर निबंध (Essay on My Dream in Hindi)

Mera Sapna Par Nibandh Hindi

इस पूरी दुनिया मै ऐसा कौन है जिसका कोई भी सपना नहीं है? कुछ बनने का सपना, कुछ कर दिखाने का सपना, कार खरीदने का सपना, देश के लिए कुछ करने का सपना, डॉक्टर, साइंटिस्ट, इंजिनियर, आर्मी ऑफिसर, क्रिकेटर बनने का सपना.

सभी व्यक्ति कोई ना कोई सपना देखते ही हैं. और वो सपना ही है जो हमें कड़ी मेहनत करने का जरिया देता है ताकि हम अपने लक्ष्य को पा सकें और अपने जीवन को सफल बना सकें.

सपने को हकीकत में बदलने के लिए सबसे पहली चीज जो आपको चाहिए वह है दृढ़ संकल्प. यह आपको बहुत तरीकों से मदद करेगा. सबसे पहले, यह आपको कुछ भी करने के लिए सही दिशा को तय करने में मदद करेगा.

इसके अलावा, यह आपको आगे की यात्रा की योजना बनाने में भी मदद करेगा. इसके अलावा, यह चीजों को धीमा करने और सपने की दिशा में एक स्थिर गति बनाए रखने में मदद करेगा.

  • ऊर्जा की बढ़ती माँग पर निबंध
  • प्रकृति एक माँ पर निबंध
  • मृदा संरक्षण पर निबंध

किसी ने सच ही कहा है- जब आप हारने के डर के आगे अपने सपनो को अहमियत देते हैं तो आपके जीवन में चमत्कार होना निश्चित है. सपना देखना जरुरी है, जब आप पुरे दिल से एक सपना देखते हैं तभी जाकर आप उसे पूरा करने में सक्षम होते हैं.

जैसे की विध्यालय का छात्र होने के नाते हमारा सपना होता है की हम पढाई में अच्छे रहे, परीक्षा में अच्छे नंबर्स लाये, हमारे अच्छे अच्छे मित्र बनें, हर काम में परिवारवालों का सहयोग मिले और अपने जीवन में कुछ बड़ा करें.

आपके सोच और आपके सपने में वो ताकत है जो उसे हकीकत में बदल सकता है अगर आप खुद पर और अपने सपने में भरोसा करते हैं तभी ये मुमकिन है.

अगर आपको खुद पर और अपने सपने पर शक है और आप उसे पूरा करने से डरते हैं या उसके साथ जुड़े नकारात्मक चीजों के बारे में ही सिर्फ सोचते हैं तो आपका जो कुछ बनने का ख्वाब है वो महज एक ख्वाब बनकर ही रह जायेगा.

सफल व्यक्ति और असफल व्यक्ति के बिच का फासला भरोसे का ही है. जो सफल व्यक्ति होते हैं वो बड़े बड़े सपने देखते हैं और अपने काबिलियत पर कभी शक नहीं करते तभी जाकर वो अपने सपने को सच में बदल पाते हैं.

आप ऊँचाइयों को छूना चाहते हैं लेकिन अगर आप यही सोचते रह गए की हम तो एक साधारण इंसान है हमारा ये सपना कभी पूरा नहीं हो पायेगा तो आप कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे.

याद रखिये अगर आपको अपने सपने को सच करना है तो आपको उनपर भरोसा करना होगा और अपने काबिलियत पर भी पूरा विश्वास करना होगा.

बहुत ही छोटी उम्र से बच्चों को बड़े होकर एक सफल व्यक्ति बनने का सपना देखने को कहा जाता है. उन्हें सफल कैरियर बनाने के महत्व के बारे में भी बताया जाता है. और अक्सर जब भी बड़े लोग उनसे मिलते हैं तो वह उनसे एक ही सवाल पूछते हैं की उनके सपने क्या है और कैरियर के बारे में क्या सोचा हैं.

बच्चे ये सब बातें सुनकर अपना एक लक्ष्य निर्धारित करते है और उन्हें पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का निश्चय करते हैं. जिंदगी में आपका एक बड़ा सपना हो सकता है लेकिन इसे हासिल करने के लिए आपको छोटे और बड़े दोनों ही लक्ष्यों को सेट करके चलना होगा. हमेशा एक समय में एक कदम उठाना ही आपकी मदद कर सकता है.

जैसे उदाहरण के लिए मेरा प्रिय सपना है की मुझे एक वेब डिज़ाइनर बनना है और मै ये जानती हूँ की यह तभी संभव होगा जब में एक अच्छे और प्रतिष्ठित संस्थान से वेब डिजाइनिंग में कोर्स पूरा करूँ. मेरा सपने को पाने के लिए मै जल्दबाजी करुँगी तो मेरा काम नहीं बनेगा क्योंकि इस वक़्त मै फिलहाल स्कूली शिक्षा पूरी कर रही हूँ.

मेरा सपना अधुरा ना रह जाए इसके लिए मैं मेरे सपनो की दुनिया यानि की वेब डिजाइनिंग की दुनिया के बारे में जानने के लिए वेब डिजाइनिंग के ब्लॉग और वेबसाइटों को देखने से मुझे कोई नहीं रोक सकता. ऐसा करने से मैं अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए छोटे छोटे कदम उठा सकती हूँ.

अपने सपने को पूरा करने के लिए मुझे आने वाले महीनों और वर्षों के लिए कई छोटे लक्ष्य निर्धारित करने होंगे ताकि ये मुझे अपने अंतिम लक्ष्य तक ले जा सकें और मुझे अपने स्वप्न का फल मिल सके.

अपने सपने को पूरा करने के लिए हमें लम्बा समय तय करना पड़ता है. तो बहुत से लोग आधी दुरी तय करने के बाद थक कर हार मान लेते हैं और उनके सपना अधुरा ही रह जाता है.

अपने लक्ष्य को पाने के रास्ते में जो सबसे बड़ी बाधा आती है वो है प्रेरणा की कमी. इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की मेरा सपना अधुरा ना रह जाए इसके लिए मुझे खुदको हमेशा प्रेरित करना होगा ताकि बिना रुके मै अपनी मंजिल तक पहुँच सकूँ.

आपको सपने पाने के लिए प्रेरित रखने के कुछ टिप्स निचे दिए गए इसका उपयोग अपने जीवन में अवश्य करके देखिये-

1. अपने लक्ष्य के बारे में खुद को याद दिलाते रहे

यदि कभी आप अपने आपको निराश और थका हुआ मानते हैं तो उस समय आपको खुदसे आपके लक्ष्य के बारे में याद दिलाते रहना है. और ये भी याद दिलाना है की आपको असली आनंद और अपने आप पर गर्व तभी होगा जब आप कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ते चले जायेंगे.

इसका फायेदा ये होगा की ये युक्ति आपके थके हुए दिमाग को फिर से कायम करेगी जिससे आपको फिर से तारो ताज़ा महसूस होगा.

2. स्वयं को पुरस्कृत करें

जैसे जैसे आप छोटे-छोटे लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं आप प्रत्येक लक्ष्य को हासिल करने के बाद खुद को इनाम दें. खुद के लिए अच्छे कपडे या फ़ोन लेने का वादा करें या फिर अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट पर जाकर आनंद ले या फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर किसी खुबसूरत यात्रा पर जाने का योजना बनाये.

इस तरह का कुछ भी इनाम जो आपका पसंदीदा हो उसे हर लक्ष्य पर सेट करके रखें. अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुँचने के लिए खुदको प्रेरित रखने का यह एक अच्छा तरीका है.

3. कुछ समय की छुट्टी लें

अपने लक्ष्य की ओर काम करने का मतलब यह नहीं है कि आप बिना रुके दिन-रात काम करें. बहुत ज्यादा काम और किसी प्रकार का आनंद ना लेने से ये आपकी उत्पादन क्षमता को कमजोर कर सकता है और आपकी उत्पादकता में बाधा डाल सकता है जो आपको प्रेरणाहीन कर सकता है.

इस समस्या का हल एक ही है की आप अपने काम से कुछ समय निकाले और कुछ ऐसा कार्य करें जिसे करने में आपको आनंद आता हो, जैसे कोई गेम खेल लें, टीवी देख लें, कहीं घुमने चले जायें, अरिजीत सिंह के गाने सुन लें, दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी कर लें इत्यादि.

इस तरह का कोई भी कार्य करने के लिए प्रत्येक दिन अपने कार्यक्रम से कुछ समय निकाल लें और दिल खोल कर इसका लुफ्त उठायें.

4. अपने आस पास सकारात्मक लोगों को रखें

अपने आस पास उन लोगों को रखिये जो आपके सपने पर भरोसा करते हों और आपको कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते हों. यह प्रेरित रहने के लिए एक और अच्छा तारिका है.

5. अपनी गलतियों से सीखें

कभी कभी हमें सपने पाने की राह में बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसे में कम तजुर्बे के वजह से हमसे छोटी या बड़ी गलती हो जाती है.

लेकिन इससे निराश होने और अपने सपनों को छोड़ने के बजाये अगर हम अपने इन्ही गलतियों से सीखेंगे तो ये हमें आने वाले कल के लिए मजबूत बनायेंगे. इसलिए हमे हर गलतीयों से सिख लेने की कोशिश करनी चाहिए.

6. खुद को प्रेरित करते रहें

प्रेरणा का अभाव मुख्य कारणों में से एक है जो किसी व्यक्ति को अपने सपने को पीछे छोड़ने के लिए मजबूर करता है. इसलिए, प्रेरित रहना भी लक्ष्य का हिस्सा है. और यदि आप सकारात्मक नहीं रह सकते हैं तो आप सपने को प्राप्त करने में सक्षम नहीं होंगे. ऐसे कई लोग हैं जो अपने सपनों की यात्रा को बीच में ही छोड़ देते हैं क्योंकि उनमें प्रेरणा की कमी होती है.

तो बच्चों सपने देखिये और उन्हें साकार करने की हर मुमकिन कोशिश करिए ये आपको जीवन में तमाम खुशियाँ दिलाएंगे. मेरा सपना मेरा आने वाला कल बनेगा यही सोच कर बड़े सपने देखिये और हर मुश्किल को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करिए.

मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख “मेरा सपना पर निबंध” पसंद आएगा. आपको ये लेख कैसा लगा हमें निचे कमेंट कर जरुर बताएं.

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

Pradushan Ek Bhayankar Sankat Par Nibandh Hindi

प्रदूषण एक भयंकर संकट पर निबंध

Jaib Sarankhyan Par Nibandh Hindi

जैव संतुलन पर निबंध

गणेश चतुर्थी पर निबंध हिंदी में

गणेश चतुर्थी पर निबंध

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

पॉपुलर पोस्ट्स

क्रिसमस डे स्टेटस 2019 – christmas status in hindi and english, प्यार कैसे करते हैं, short stories in hindi with moral for kids, जवाहर लाल नेहरू का जीवन परिचय, सुंदर पिचाई की जीवनी | sundar pichai biography in hindi, इंटरनेट से फोटो, सॉन्ग, वीडियो, फिल्म डाउनलोड कैसे करें, इलेक्ट्रॉनिक डायरी का आविष्कार किसने किया, किसी अनजान लड़के से कैसे बात करे.

मेरा सपना पर निबंध (Essay On My Dream In Hindi)

मेरा सपना पर निबंध (Mera Sapna Essay In Hindi, My Dream Essay In Hindi)

आज   हम मेरा सपना पर निबंध (Essay On Mera Sapna In Hindi) लिखेंगे। मेरा सपना पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

मेरा सपना पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On My Dream In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे , जिन्हे आप पढ़ सकते है।

मेरा सपना है की मेरे देश में सर्वपर्थम सारी श्रेष्टता,अच्छाई और दिव्य स्वरूप प्रस्तुत होता रहे। इस देश को विश्व का गुरु और शिरोमणि देश कहने के कई आधारभूत कारण है। हमारे देश की महानता को संक्षिप्त रूप में इस प्रकार प्रस्तुत किया जा सकता है, की हमारा देश हिमालय के आंगन में बसा हुआ है।

इसे सूर्य की पहली किरणे अपना उपहार प्रदान करती है। हम भारतीयों ने ही विश्व -भर में सब से पहले ज्ञान का प्रकाश दिया है। मेरा सपना है की मेरा भारत देश सूर्य की किरणों की तरह सभी कार्यों में सबसे आगे रहे और प्रगति करता रहे।

मेरा सपना मेरे देश की प्रकृति फलती – फूलती रहे

वास्तव में अगर देखा जाये तो मेरे भारत देश की प्रकृति पूरी दुनिया में सबसे प्यारी रहे। ऐसा होना चाहिए की मानो प्रकृति देवी ने स्वयं अपने हाथो से अपनी सम्पूर्ण कला को प्रस्तुत किया है।

मेरा सपना है की मेरे देश के मैदान, इसके पहाड़, इसकी घाटिया, इसके जंगल, इसकी वनस्पतिया, इसकी नदियाँ, इसके झरने, इसके ग्लेशियर, इसके खनिज पदार्थ, इसकी फसलें, इसके फल – फूल, इसके ऋतुएँ आदि सबके सब विश्व भर में अनोखापन लिए हुए हो।

यही नहीं मेरा सपना है की मेरे देश के सभी प्राणी, जिव – जंतु, चर – अचर आदि सभी के सभी अपनी श्रेष्ठता से पुरे विश्व की श्रेष्टता को ठेंगा दिखाते हुए अपने महत्व को बड़े ही सहज से प्रस्तुत करे।

मेरा सपना है की मेरे देश की प्रकृति अर्थात विधाता की अनुपम रचना बने वः चारो और से सुरक्षित और सृदढ़ रूप से सिंह के समान, अपनी शक्ति और महानता बनाते हुए विश्व – भर में सर्वश्रेष्ठ होने का स्वतः प्रमाण प्रस्तुत करते रहे।

मेरा सपना मेरे देश और मुझमे अपार सहन शक्ति विधमान होये

मेरा सपना है की मेरे देश के लोगो में अपार शक्ति विधमान होये और इसके अच्छे उदाहरण आज के समय को देख कर आसानी बताये जा सकते है। जब मेरे देश ने कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी से सयमपूर्वक लड़ाई जित कर, आज उसकी वेक्सीन जो बिमारी का तोड़ है उसका निर्माण किया है।

जो की मेरे देश के लोगो की सहन शक्ति ही है, जिससे उन्होंने आज जित की तरफ आगे कदम बढ़ाया है। ऐसे ही मेरा देश जित हासिल करता रहे यही मेरा सपना है। इसके साथ ही मेरा सपना है की मेरा देश और देशवासी कई आंधी तूफ़ान आदि विभिन्न प्राकृतिक मुसीबतो से बचते रहे।

हमे इन मुसीबतो से लड़ने के लिए धर्य के साथ शक्तिशाली और विनम्र बने रहना है। मेरा सपना है की हम किसी को भी दुखी ना देख सके, हमारे मन में सदैव दिन दुखियो के प्रति तुरंत दया आये।

हमारा संग्रह त्याग के लिए ही है। हम अतिथियों को देवता समझते है और हम हमेशा ही इसी निति का पालन करते रहे, यही मेरा सपना है। जिस प्रकार हमारे पूर्वज सत्यवादी, तेजस्वी रहे है उसी प्रकार हम भी बने।

मेरा सपना है की हम हमारी संस्कृति और सभ्यता को विश्व के सभी देशों में बढ़ाये और अक्षुण रहे। मेरा सपना है की हमारे वेद उपनिषद के ज्ञान की गंगा सभी और प्रवाहित होती रहे। जिस प्रकार श्री कृष्ण जी ने गीता का उपदेश दिया, उसी स्वरूप हम हमारा जीवन बिताये और अच्छे कर्म करते रहे और उसके फल को भगवान के उप्पर छोड़ दे।

मेरा सपना है की नारी को महत्व दिया जाए

आज हम देख रहे है की राजनीती के क्षेत्र में, समाज – सेवा के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में तथा अन्य अनेक उधोग धंधो के विकास में नारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मेरा सपना भी है की नारी प्रतेक क्षेत्र में अपना परचस्व लहराती रहे।

वो डर को अपने पास से भगाये, उसे अपने उप्पर हावी ना होने दे। आज ऐसा कोई कार्यालय नहीं है जंहा नारी ने अपनी कार्यक्षमता का परिचय न दिया हो, यह सब होते हुए भी भारतीय समाज में कुछ ऐसे लोग है जो लड़की की तुलना में लड़के को प्राथमिकता देते है। उसके पालन – पोषण तथा उसकी शिक्षा का विशेष प्रबंध करते है।

और वही लड़की की वकासोन्मुखी प्रतिभा की उपेक्षा करते है। यह एक अनुचित तथा पक्षपातपूर्ण व्यवहार है। आज के युग में लड़का – लड़की एक समान है यह प्रमाणित हो चुका है। यदि दहेज – प्रथा का पूरी तरह उन्मूलन हो जाए, तो नारी का मान सम्मान और आत्मविश्वास से और भी बढ़ जाएगा। तभी तो नारियो के उत्थान का यह मेरे सपनो का भारत कहलाएंगा।

मेरा सपना बेटी का जन्म खुशियों से भरा कहलाये

प्रत्येक माता – पिता की यह इच्छा होती है की उनके यहां संतान हो। सन्तान के अभाव में परिवार अपूर्ण रहता है। जिस घर के आंगन में बच्चो की किलकारियां नहीं गूंजती, वह घर बिना सुगंध के पुष्प के समान दिखाई देता है।

यह संतान दो रूपों में प्राप्त होती है। लड़का अथवा लड़की। प्राचीन काल में भारतवर्ष में परिवार नियोजन अथवा जनसंख्या नियंत्रण जैसे शब्द सुनने को नही मिलते थे। इसलिए उस समय यदि घर में लड़की जन्म लेती है, तो लड़के की प्रतिक्षा की जाती थी।

आज की परिस्थितियां बदल गयी है। घर में माता पिता केवल दो बच्चो की ही कामना करते है, यदि एक लड़का तथा एक लड़की हो जाती है तो संतोष का अनुभव किया जाता है। अगर दोनों लड़किया हो जाए, तो परिवार में असंतोष व्याप्त हो जाता है।

मेरा सपना है की ये भेदभाव की डोर जो काफी समय से चली आ रही है, वो अब खत्म हो जाए और लड़कियों के जन्म में भी माता पिता खुशीओ से उत्त्सव मनाये। आखिर बेटियां ही होती है जो आपके घरो के चिराग को जन्म देती है। तो उसी बेटी से आखिर नफरत क्यों। मेरा सपना है की इस भेदभाव का अंत हो जाए।

मेरा सपना नारियो पर पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव

मेरा सपना है की मेरे देश की जो नारिया है उनपे धीरे – धीरे पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव तथा शिक्षा के प्रसार से नारी जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन हो। उसे प्राचीन दलदल जिससे रूढ़ियों की दुर्गंध आती थी उसे वह उतार कर फेंक दे और वह पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले।

मेरा सपना है की वह प्र्तेक क्षेत्र में सफलता का परिचय दे। परिणामस्वरूप रूढ़िवादी समाजवादी की विचारधारा में परिवर्तन आये। उसने अनुभव किया की यदि पालन – पोषण तथा उसकी शिक्षा – दीक्षा का समुचित प्रबंध किया जाए, तो वह प्रतिभा तथा कौशल के क्षेत्र में लड़के के समान ही स्वयं को सक्षम प्रमाणित कर सकती है।

क्युकी नारी की शक्ति और ताकत किसी के एहसान का मोहताज नहीं है और आज की नारिया पहले की नारियो से ज्यादा स्वतंत्र और शक्तिशाली है। हर किसी से लड़ने की योग्यता उसमे झलकती है। गलत को गलत और सही को सही बोलने की क्षमता वो रखती है।

मेरे देश की नारिया भले ही पश्चिमी सभ्यता को अपनाये पर किसी भी कार्य में पीछे भी नहीं है। तभी तो हमारे देश में कई महान विभूतियों ने जन्म लिया और हमारे देश का नाम किया। इसलिए मेरा सपना है की मेरे देश की नारी हर क्षेत्र में अव्वल रहे, कोई भी इसे हिला ना सके और नाही पीछे करे। इसलिए पश्चिमी सभ्यता को अपनाये पर प्रगति के लिए यही मेरा सपना है।

मेरा सपना एक अच्छा नागरिक होना

मेरा सपना है की मेरा देश भारत दिन व् दिन प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति करे, चाहे वो क्षेत्र कोई भी हो आगे ही बड़े पीछे अपने कदम कभी भी ना ले और यहां का प्रतेक नागरिक एक अच्छा नागरिक बने।

वो अपने अधिकार और कर्तव्य का समुचित पालन करे, तथा अपने मत का भी प्रयोग भली भाँती करे। ताकि हमारे देश से भ्र्ष्टाचार, अपराध और आतंकवाद जैसी कुरुतियां समाप्त हो, साथ ही समय पर करो का चुकाना एवं देश के प्रति श्रद्धा रखना आदि बातो का भी ध्यान रखे।

प्रत्येक नागरिक को दूसरों के अधिकार तथा धर्म का सम्मान करना चाहिए। एक अच्छा नागरिक दुसरो के प्रति वफादार होता है और वह कानून का नियम पूर्वक पालन करे यही मेरा सपना है।

मेरे देश का प्रत्येक व्यक्ति एक अच्छा नागरिक बने, क्युकी एक प्रजातांत्रिक देश अपने नागरिको की उत्तमता पर निर्भर होता है। यदि नागरिक राजनीती में दिलचस्पी लेते है तथा अपने अधिकारों के प्रति सजग होते है, तो एक राष्ट्र की विशेषताएं बढ़ती है और देश अधिक शक्तिशाली होता है।

मेरा सपना है की मेरे देश का प्रत्येक नागरिक अपनी मातृभूमि को प्यार दिल से करे और उस पर जान न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहे।

मेरा सपना है की मेरा भारत देश सदैव अध्यात्मवादी और शांतिपूर्ण राष्ट बने। यह निश्चित है की संसार की सुख और समृद्धि केवल शान्तिपूर्ण वातावरण में ही सम्भव है। और भारत इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहा है।

मेरा भारत देश वसुदेव कुटुंबकम तथा सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की कामना करने वाला राष्ट है। जिसकी मूल भावना शान्ति स्थापित करने की है। बहुजन हिताय की भावना रखने वाला देश कभी दूसरे देश की हानि के संबंध में तो सोच भी नहीं सकता है।

यही मेरा सपना है की भारत देश विश्व शान्ति का प्रबल समर्थक बना रहे। किसी भी प्रकार के युद्ध,अणुशक्ति के विनाशकारी प्रयोग का वह सदैव विरोध करता रहा है। परस्पर मतभेद से दूर रहे। इसलिए मेरा सपना शान्ति का पालन करता है और करेगा।

इन्हे भी पढ़े :-

  • मेरे सपनो का भारत पर निबंध (Mere Sapno Ka Bharat Essay In Hindi)

तो यह था मेरा सपना पर निबंध (Mera Sapna Essay In Hindi) , आशा करता हूं कि मेरा सपना पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On My Dream) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है , तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!

Related Posts

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi Language)

इंद्रधनुष पर निबंध (Rainbow Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ओणम त्यौहार पर निबंध (Onam Festival Essay In Hindi)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi Language)

ध्वनि प्रदूषण पर निबंध (Noise Pollution Essay In Hindi)

  • Study Material

my startup dream essay in hindi

मेरा सपना पर निबंध – My Dream Essay in Hindi

Essay on My Dream in Hindi: दोस्तो आज हमने  मेरा सपना पर निबंध  कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है।

मेरा सपना पर निबंध – Essay on My Dream in Hindi

हर किसी के जीवन में एक सपना होता है जिसे वे बड़े होने पर हासिल करना चाहते हैं। कुछ बच्चे अमीर बनना चाहते हैं ताकि वे कुछ भी खरीद सकें और कुछ डॉक्टर, वकील या इंजीनियर बनना चाहते हैं।

essay on my dream in hindi

लेकिन केवल आप जानते हैं कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके प्रति चौकस रहना होगा। मेरे सपने पर इस निबंध में, हम उन बुनियादी चीजों पर चर्चा करने जा रहे हैं जो मेरे सपने को प्राप्त करने में मदद करेंगी।

दृढ़ निश्चय

सपने को हकीकत में बदलने के लिए सबसे पहली चीज जो आपको चाहिए वह है दृढ़ संकल्प। यह आपको बहुत तरीकों से मदद करेगा। सबसे पहले, यह आपको कुछ भी करने के लिए कार्रवाई के पाठ्यक्रम को तय करने में मदद करेगा। इसके अलावा, यह आपको आगे की यात्रा की योजना बनाने में भी मदद करेगा। इसके अलावा, यह चीजों को धीमा करने और सपने की दिशा में एक स्थिर गति बनाए रखने में मदद करेगा।

इसके अलावा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा ड्रीम प्लान कितना बड़ा है और शॉर्ट टर्म गोल सेट करना हमेशा मदद करेगा। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके सपने में भाग लेना किसी भी तरह से आपकी मदद नहीं करेगा। इसके अलावा, कुछ सपने हैं जिनके लिए समय की आवश्यकता होती है और वे एक प्रक्रिया का पालन करते हैं बिना इसका पालन किए आप उस सपने को हासिल नहीं कर सकते।

प्रेरित रहना

प्रेरणा का अभाव मुख्य कारणों में से एक है जो किसी व्यक्ति को अपने सपने को पीछे छोड़ने के लिए मजबूर करता है। इसलिए, प्रेरित रहना भी लक्ष्य का हिस्सा है। और अगर आप सकारात्मक नहीं रह सकते हैं तो आप सपने को हासिल नहीं कर पाएंगे। ऐसे कई लोग हैं जो अपने सपनों की यात्रा को बीच में ही छोड़ देते हैं क्योंकि उनमें प्रेरणा की कमी होती है ।

याद करते रहो लक्ष्य

सपने को पूरा करने के लिए आपको अपने सपने को ध्यान में रखना होगा। और इस सपने को अपने आप को दैनिक याद दिलाएं। कठिन समय आता है जब आप उस समय छोड़ने का मन करते हैं बस लक्ष्य को याद रखें इससे आपको सकारात्मक रहने में मदद मिलती है । और अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने बड़ा गड़बड़ किया है तो एक नए दिमाग से शुरुआत करें।

स्वयं को पुरस्कृत करो

आपको खुद को पुरस्कृत करने के लिए मील के पत्थर को कवर करने की आवश्यकता नहीं है। अपने सपने के प्रति एक छोटा सा लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने पर खुद को पुरस्कृत करें । ये पुरस्कार टॉफ़ी से लेकर आपकी पसंदीदा चीज़ तक कुछ भी हो सकते हैं। इसके अलावा, यह आत्म-प्रेरणा का एक अच्छा तरीका है।

कुछ ब्रेक ले लो

अपने लक्ष्य की ओर काम करने का मतलब यह नहीं है कि आप बिना रुके दिन-रात काम करें। इसके अलावा, निरंतर प्रयासों के कारण, लोग जल्द ही डी-प्रेरित होने लगते हैं। तो, एक ब्रेक लेने से आपके शरीर और दिमाग को मदद मिलेगी। ऐसा करने के लिए, कुछ समय के लिए अपने कार्यक्रम के बीच में एक ब्रेक लें और खुद को अन्य गतिविधियों में व्यस्त रखें।

सकारात्मक लोगों के बीच रहें

आपकी कंपनी आपको बहुत तरीकों से प्रभावित करती है जितना आप कल्पना कर सकते हैं। इसलिए, ऐसे लोगों के साथ रहें, जो आपकी सराहना करते हैं और ऐसे लोगों से दूर रहते हैं, जो आपको विचलित और आलोचना करते हैं।

गलतियाँ करने से संकोच न करें

हम इंसान गलती करने से डरते हैं लेकिन इसके साथ, हम एक महत्वपूर्ण बिंदु भूल जाते हैं जो कि एक गलती है जो हमें सीखने में मदद करती है। जब भी आप कोई गलती करते हैं तो आप कठिन समय का सामना करते हैं लेकिन ये कठिन समय आपको खुद को चमकाने और अधिक निर्धारक बनने में मदद करते हैं।

500+ Essays in Hindi – सभी विषय पर 500 से अधिक निबंध

इसे योग करने के लिए, हम कह सकते हैं कि एक लक्ष्य का सपना देखना इसे प्राप्त करने की तुलना में कहीं अधिक आसान है। और अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको बहुत सी चीजों की आवश्यकता होती है और कई चीजों का त्याग भी करना पड़ता है।

इन सबसे ऊपर, अपने सपने को पूरा करने के लिए और उसके अनुसार काम करें क्योंकि यह आपको सही रास्ते पर ले जाएगा। और कभी भी बड़े सपने देखना न भूलें क्योंकि वे जीवन की हर बाधा को पार करने में मदद करते हैं।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

my startup dream essay in hindi

How to Write an AP English Essay

Essay on India Gate in Hindi

इंडिया गेट पर निबंध – Essay on India Gate in Hindi

Essay on Population Growth in Hindi

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – Essay on Population Growth in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Essays - निबंध

10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

  • Privacy Policy

मेरे सपनों का जीवन निबंध | Essay on My Dream in Hindi

Essay on My Dream in Hindi  प्रिय विद्यार्थियों आज के लेख  मेरे सपनों का जीवन निबंध अथवा मेरे सपनों का जीवन, मेरे जीवन का उद्देश्य और मेरा जीवन स्वप्न के इस निबंध में कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के बच्चों के लिए  Essay on My Dream in Hindi  का लेख 100, 200, 250, 300, 400 और 500 शब्द सीमा में आपके साथ प्रस्तुत कर रहे हैं.

मेरे सपनों का जीवन निबंध | Essay on My Dream in Hindi

Get Here Free Short Essay on My Dream in Hindi Language For School Students & Kids.

No 1 Essay on My Dream in Hindi For Class 5 In 500 Words With Headings

छात्र जीवन और सपने-

छात्र जीवन तो सपने सजाने की उम्रः होती हैं. सपने देखने का अर्थ जीवन की वास्तविकता से पलायन करना नहीं हैं. भावी जीवन को व्यवस्थित ढंग से चलाने का विचार करना ही सपने देखना हैं. वैसे भी मनुष्य स्वप्न द्रष्टा प्राणी हैं.

वह अपने जीवन को सफल बनाने के लिए नाना प्रकार की कल्पनाएँ करता हैं. कोई वकील तो कोई व्यवसायी बनना चाहता हैं.

कोई वैज्ञानिक तो कोई सैनिक बनकर देश की सेवा करना चाहता हैं. कोई खिलाड़ी, कोई अध्यापक और कोई डॉक्टर बनकर मान सम्मान और धन अर्जित करने के सपने देखता हैं.

सोद्देश्य जीवन ही जीवन हैं-

जीवन में उद्देश्य का होना आवश्यक होता हैं. उद्देश्य, लक्ष्य या मंजिल ही मनुष्य को आगे बढने के लिए प्रेरित करते हैं. छात्र भी अपने उद्देश्य को ध्यान में रखकर विषयों का चयन करता हैं. कोई साहित्य और कला सम्बन्धी विषय चुनते हैं और कोई विज्ञान वाणिज्य सम्बन्धी विषय चुनते हैं.

छात्र जीवन में ही हमारे भावी जीवन की दिशा निश्चित होती हैं. अतः हमें अपनी रूचि, योग्यता और आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य का चुनाव करना चाहिए. केवल दूसरों की देखा देखि आँख बंद करके जीवन का लक्ष्य बना लेना बुद्धिमानी नहीं होती हैं.

मेरे जीवन का लक्ष्य और मेरी योजना-

मेरे जीवन का लक्ष्य है एक कुशल चिकित्सक बनना. इस पेशे को मैं धन कमाने के लिए नहीं बल्कि मानव सेवा के लिए अपनाना चाहता हूँ. रोगियों की बढ़ती भीड़, डॉक्टरों का घोर पेशेवर रवैया, महंगी चिकित्सा ये सभी मुझे विचलित कर देते हैं.

मेरा सपना हैं कि मैं एक एक कुशल चिकित्सक बनू. प्रत्येक चिकित्सा की श्रेष्ठतम बातों का उपयोग करके रोगी को स्वस्थ बनाऊ. उचित शुल्क, सही निर्देश और सेवाभाव से काम करू.

एक ऐसी निशुल्क सेवा व्यवस्था संचालित करू जो जनता को स्वास्थ्य रक्षा की शिक्षा दे. महिलाओं और बच्चों के लिए चिकित्सा की विशेष व्यवस्था करूँ.

मेरा संकल्प-

मेरा यह दृढ संकल्प रहेगा कि मैं अपने पेशे की पवित्रता और गरिमा को लांछित न होने दूँ. मैं चाहूगा कि अन्य सेवाभावी चिकित्सक मेरे साथ आएं और मानव सेवा में हाथ बंटकर यश और आत्म संतोष प्राप्त करे.

मैं एक ऐसा चिकित्सा केंद्र चलाना चाहता हूँ जहाँ नाम मात्र की धनराशि पर रोगी का परीक्षण और उपचार किया जाएगा. मैं इससे उन चिकित्सकों की सेवाएं आमंत्रित करुगा, जो पीड़ित मानवता की सेवा करके उसे स्वस्थ और प्रसन्नता देने के लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेगे.

राजा रंतिदेव का यह आदर्श मेरी प्रेरणा रहेगा. न तो मुझे राज्य की कामना है न स्वर्ग की इच्छा है. मैं पुनर्जन्म भी नहीं चाहता कि मैं तो दुखी प्राणियों के दुखों को मिटाने की ही कामना करता हूँ मेरा प्रयास होगा-

सर्व भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कशिचद दुःख मा भवेत

सपनों का जीवन निबंध 1000 शब्द

बदलते सपनों का जीवन या जीवन के स्व निर्धारित बेहतर भविष्य की कल्पना हर कोई करता है जिनकी सफलता या असफलता निजी संघर्ष पर टिकी होती है। सपना कहे तो एक ऐसा स्वाद, जो सबका अपना, खास और निजी होता है। डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर सामाजिक सरोकारों और राजनीतिक 

आकांक्षाओं तक या फिर प्रकृति से प्रेम की पराकाष्ठा से लेकर उस किसी भी क्षेत्र की तरफ मन का खींचा चला जाना और लगना, जैसे कि इसकी प्राप्ति ही जीवन का उद्देश्य बनेगी, ही सही मायनो में सपने होते है। और इन सबके साथ अगर शिद्दत से की गई मेहनत भी हो तो इन सपनों की सीढ़ियों पर जीवन चढ़ता ही चलता जाता है।

निजी जीवन का सपना

शुरुआती दौर में शायद हर कोई, बहुत सी चीजों के प्रति लगाव महसूस करते है लेकिन उनको संज्ञा नहीं दे पाते। ऐसा ही हमारे साथ भी होता है जहां दिल की इच्छाएं कहीं न कहीं जरूर टिकने लगती है.

हम किसी न किसी वस्तु, इंसान, कार्य या क्षेत्र के प्रति स्वयं को आकर्षित महसूस करने लगते है, इस आकर्षण की दिशा में ही आकर्षित होते चले जाने का नाम ही सपना होता है।

घुटनों और हाथों के बल चलते जीवन की अवस्था से ही कुछ चीजें मन में घर करने लगती है। जो ताउम्र हमारे केंद्र में रहने लग जाती है।

निजी रूप से मेरा सपना था डॉक्टर बनना और अपनी सेवाएं समाज और देश के उन क्षेत्रों तक पहुंचना, जहां के लिए ये सब अभी संभव नहीं था, और था, तो बस नाममात्र।

हाई स्कूल तक पूरे दृढ़ संकल्प के साथ मैं इस सपने के भविष्य को जीता चला गया। लेकिन जब निर्णायक मोड़ आया तो पता चला की कागजी पेचीदगियों (age criteria) की वजह से मैं अगले दो साल तक डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं कर पाऊंगा।

एक ऐसा समय, जहां सपना बिखरने सा लगा। टीस डॉक्टर न बन पाने की कम थी, मन इस बात से दुखी रहता था कि स्वचेतना के बल पर, जहां डॉक्टर बनकर मानवता की सेवा की जा सकती है, जिस कार्य हेतु जो निर्णय लिया गया, उसका ध्येय अब अधूरा रह जायेगा।

अब स्नातक भी इसी विषय की पढ़ाई के साथ उत्तीर्ण करने का फैसला किया। जहां पल पल ये लगता रहा कि शायद यह सब बेकार में व्यर्थ किया जा रहा है। शुरुआती दिनों में मन में सिवाय दुविधाओं के, कुछ नहीं था। 

बदलते राजनीतिक माहौल और समाज में बढ़ती द्वेष की भावनाएं अब मन को विचलित करने लगी थी। हर दिन कोई न कोई ऐसी घटना होती जिसके बारे में बाद में सोचने बैठे तो बुरा लगता था,

लगता था कि मानो समाज की मानसिक चेतना धृष्टता की ओर जा रही है और इन सब चीजों ने मन की दिशा को बदल दिया। जहां से अब राजनीति, इतिहास, सामाजिक मुद्दे और लोगों की न्यूनतम जरूरतें पूरी करने वाली आवश्यकताओं की ओर ध्यान जाने लगा।

जीवन में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जहां से स्वयं की चेतना को एक नई दिशा मिलती है, मन को नए विचार मिलते हैं और दिमाग उन्हीं सब में रहने लगता है। तब से यह जीवन भले धीमी गति के साथ ही सही लेकिन समाज को समर्पित होने लगा।

मन में जो ख्यालात आने लगे वह समाज के लिए, दिल की दुखी होने के कारणो में समाज में, आसपास घटित हो रही घटनाओं का भी अब हिस्सा तय होने लगा था। आखिर इन सब ने मिलकर एक अधूरे सपने की टीस को जरूर कम कर दिया।

हालांकि भारतीय समाज में एक जीवित मन और मस्तिष्क के लिए और अमन पसंद चित के लिए अप्रिय घटनाएं दैनिक जीवन का हिस्सा बनती जा रही है, लेकिन प्रयास था कि कहीं ना कहीं से कुछ न कुछ इनमें कमी की जाए।

संक्षिप्त में बोलूं तो अब सामाजिक और आर्थिक अव्यवस्थाओं को समझने का वक्त आ रहा था। इनको सुलझाने की समझ में अब इनको समझने की जरूरत महसूस होने लगी थी। लिहाजा अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अब रुचि बनने लगी।

उद्देश्य बस यही कि कैसे आस आसपास के परिवेश में व्याप्त व्याधियों को खत्म किया जा सकता है। एक तरह से यह सपना किसी चुनौती से कम नहीं था क्योंकि डॉक्टर ने बन पाने की मन में कसक और एक विज्ञान के विद्यार्थी के लिए, विज्ञान की थोड़ी बहुत समझ रखने वाले व्यक्ति के लिए, सामाजिक और आर्थिक रूप से समाज को समझना मुश्किल होता है

विशेषकर तब, जब हम नाबालिग से महज बालिक बनते ही है। ऊपर से एक अपरिपक्व चित्त के लिए इन सारी दुविधाओं में स्थिर रह पाना भी एक बड़ी मुश्किल होती है लेकिन ध्येय की कसौटी अब भी वही थी। 

विज्ञान के बाद अर्थशास्त्र और अर्थशास्त्र के साथ साहित्य

निजी अनुभव के आधार पर, विज्ञान सोचने और समझने की शक्ति को मजबूती देता है, हर पहलू को तार्किकता की कसौटी पर परखने की समझ पैदा करता है, अर्थशास्त्र बदलते समाज में जीवन की दिशा और दशा की परख देता है और कविताएं न सिर्फ भौतिकता की समझ पैदा करती है, बल्कि सवचेतना को अडिग रखती है।

किसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमें जितनी समझ किसी क्षेत्र विशेष की होनी चाहिए शायद उतनी ही रुचि कविता, शायरी और साहित्य के प्रति भी होनी चाहिए। क्योंकि यह एक ऐसी विषय वस्तु है जिससे कम पढ़कर भी हम एक गहरी समझ पैदा कर सकते हैं

और हमारे चित्त मन को मजबूती मिलती है। चेतना पैदा करने के लिए मेरे अनुभव में, साहित्य का कोई जोड़ नहीं है क्योंकि साहित्य समाज का दर्पण होता है और इस दर्पण में खुद को परखने की आवश्यकता तब और बढ़ जाती है जब आपका चित्त मन भी परिवेश, समाज और समाज की अव्यवस्थाओं की तरफ झुकाव रखता हो।

इसमें कोई दो राय नहीं कि सपने निजी होते हैं, लेकिन अगर हमारे सपनों में कहीं ना कहीं समाज कल्याण भी अगर अपनी जगह रखता है तो शायद हमारे सपने वास्तविक मूल्यों में मानवता का सपना हो जाते हैं। 

एक अच्छे जीवन के लिए, एक अच्छा समाज जरूरी होता है जो आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य का आधार बनता है और एक आदर्श समाज, एक आदर्श देश की नींव का पत्थर होता है। और समाज कल्याण के निजी सपने, उन्हीं अहम पत्थरों का अहम हिस्सा होते है।

  • निरक्षरता एक अभिशाप पर निबंध
  • सपनों पर अनमोल वचन सुविचार
  • इंजिनियर पर निबंध
  • खुले में शौच मुक्त गाँव
  • मेरे भाई पर निबंध

मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों यहाँ दिए गये  मेरे सपनों का जीवन निबंध | Essay on My Dream in Hindi  आपकों पसंद आए होंगे.

यदि आपकों यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. यह लेख आपकों कैसा लगा यदि आपके पास भी इस तरह के स्लोगन हो तो कमेंट कर हमें अवश्य बताए.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMAGES

  1. My startup dream essay

    my startup dream essay in hindi

  2. मेरे सपनों का भारत पर निबंध (200 शब्द)| india of my dreams essay in

    my startup dream essay in hindi

  3. My Startup Dream Essay 1500 Words

    my startup dream essay in hindi

  4. Short Paragraph on My Dream in Hindi

    my startup dream essay in hindi

  5. my startup dream essay

    my startup dream essay in hindi

  6. HOW TO START A STARTUP BUSINESS IN HINDI

    my startup dream essay in hindi

VIDEO

  1. A Bad Dream Essay in English// best handwriting//Essay writing

  2. मेरा स्टार्टअप एक सपना हिंदी निबंध || Eassy on Mera Startup Ek Sapna in Hindi ||

  3. Out Of Stock Problem in my Startup!

  4. India of My Dream Essay in English/English Essay on India of My dream/Dream of My India

  5. 🎭 Start Up (2020) S01 Sample/short trailer of hindi dubbing [The Shortfilm Channel]

  6. मूर्ख मालिक

COMMENTS

  1. 'मेरा स्टार्टअप एक सपना' निबंध » हिंदी निबंध, Nibandh

    मेरा सपना. कुछ लोग अमीर बनना चाहते हैं, तो कुछ आईएएस अधिकारी के रूप में काम करना चाहते हैं तो किसी का कोई अन्य सपना है। इसी के साथ. हर ...

  2. मेरा सपना पर निबंध (My Dream Essay in Hindi)

    स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध (Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi) गणतंत्र दिवस पर 10 वाक्य (10 Lines on Republic Day 2024 in Hindi) गणतंत्र दिवस परेड पर निबंध (Republic Day Parade Essay in Hindi)

  3. मेरा सपना पर निबंध 10 lines (Essay On My Dream in Hindi) 200 ...

    मेरा सपना पर निबंध 10 लाइन्स (My Dream Essay 10 Lines in Hindi) 100 – 150 Words. 1) स्वप्न छवियों या विचारों का एक क्रम है जो सोते समय हमारे मन में प्रकट होता है।. 2 ...

  4. मेरा सपना पर निबंध | Mera Sapna Essay in Hindi

    मेरे जीवन का सपना पर निबंध 200 शब्दों में (My Dream Essay 200 Words) यदि हमें अपने जीवन में कुछ करना है तो सपने देखना बहुत ही जरूरी है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे ...

  5. मेरा सपना पर निबंध, जीवन लक्ष्य: my dream essay in hindi ...

    मेरा सपने पर निबंध, essay on my dream in hindi (200 शब्द) हर कोई सफल और अमीर बनना चाहता है। मैं उस क्षेत्र में सफल होने का भी सपना देखता हूं जिसे मैं चुनता ...

  6. मेरा सपना पर निबंध - Essay on My Dream in Hindi

    मेरा सपना पर निबंध (Essay on My Dream in Hindi) इस पूरी दुनिया मै ऐसा कौन है जिसका कोई भी सपना नहीं है? कुछ बनने का सपना, कुछ कर दिखाने का सपना, कार ...

  7. Hindi | स्टार्टअप स्टोरी

    YS Hindi Originals. ... National Startup Day: जानिए उद्यमों को लेकर क्या सोचते हैं उद्योग जगत के दिग्गज...

  8. मेरा सपना पर निबंध (Essay On My Dream In Hindi)

    तो यह था मेरा सपना पर निबंध (Mera Sapna Essay In Hindi), आशा करता हूं कि मेरा सपना पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On My Dream) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ...

  9. मेरा सपना पर निबंध - My Dream Essay in Hindi

    मेरा सपना पर निबंध – Essay on My Dream in Hindi. हर किसी के जीवन में एक सपना होता है जिसे वे बड़े होने पर हासिल करना चाहते हैं। कुछ बच्चे अमीर बनना ...

  10. मेरे सपनों का जीवन निबंध | Essay on My Dream in Hindi

    Get Here Free Short Essay on My Dream in Hindi Language For School Students & Kids. No 1 Essay on My Dream in Hindi For Class 5 In 500 Words With Headings. छात्र जीवन और सपने-