HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

भाषण देने का तरीका हिंदी में | How to start a speech in Hindi

भाषण देने का तरीका हिंदी में  How to start a speech in Hindi: कम बोलना और अधिक सुनना अच्छा माना जाता है मगर हर इन्सान में वक्ता के गुण होने चाहिए ताकि वह अपनी बात औरों को कह सके.

बहुत से लोग आपने जीवन में देखे होंगे जिसके पास बोलने की अद्भुत क्षमता होती है तथा वे किसी विषय पर एक बार बोलने की शुरुआत करते है तो फिर रूकने का नाम ही नहीं लेते हैं.

how to start a speech in hindi in school : एक व्यक्ति के साथ संवाद करना ही एक भाषण का रूप है मगर एक बड़ी भीड़ को सबोधित करना थोड़ा कठिन भी हैं.

जिसने कभी स्कूल या कॉलेज में कोई भाषण नहीं दिया है  तो पहली बार यह  उनके लिए काफी कठिन हो  जाता हैं. भाषण देने का सही तरीका क्या है आपकों संक्षिप्त में यहाँ बता रहे हैं.

अच्छे भाषण की शुरुआत और सम्बोधन (how to give speech in hindi)

भाषण की शुरुआत सम्बोधन के साथ की जाती हैं. नमस्कार Namaskaar के पश्चात हिन्दी में माननीय अतिथि महोदय सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ की जाती हैं. 

अंग्रेजी में  Welcome the  chief guest other guests and the audience इस वाक्य को speech introduction के रूप में प्रयोग किया जा सकता हैं.

स्कूल के किसी कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान इन पक्तियों को भी कह सकते हैं.

जैसे – परम् आदरणीय अध्यक्ष, हम सभी के चहेते व समाज के लोकप्रिय माननीय मुख्य अतिथि जी, कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान कर रहे विशिष्ट अथिति जी व इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग हमारे दर्शक गण

भाषण के संबोधन के साथ ही वक्ता को भाषण के विषय पर आना चाहिए, सर्वप्रथम आयोजकों द्वारा उक्त विषय पर बोलने के लिए अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करना अथवा आज मैं इस विषय पर भाषण देने जा रहा हूँ. स्कूल कॉलेज के भाषण के मुख्य भाग की शुरुआत से इस उदहारण से की जा सकती हैं.

आज आपके समक्ष अमुक विषय पर ( topic …..) अपने विचार व्यक्त करने के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं

अंग्रेजी में इसे “Before starting the Speech say some couplets two or three lines on the topic of  speech ,in Hindi. Have full confidence and smile on your face when you go to the stage.”

इसके बाद भाषण की शुरुआत कर देनी चाहिए. भाषण की समाप्ति पर आप सब का धन्यवाद करता हूं के साथ ही वक्ता अपने स्थान को ग्रहण करने के लिए चला जाता हैं.

भाषण देते वक्त सावधानियाँ व टिप्स (start a speech in School In hindi)

  • भाषण देते हुए मुख्य विचार और लक्ष्य बेहद स्पष्ट होने चाहिए -भाषण देने से पहले दिमाग में तीन बातें स्पष्ट होनी चाहिए. मुख्य विचार, ऑडियश और लक्ष्य. शुरुआत अपने विचार पर फोकस करके की जा सकती है. तय करे कि आपको सुनने वाले कौन होंगे और इसी के अनुसार अपनी स्पीच लिखे. अगर कोई छोटे मंच पर बोलने जा रहे है, तो वाक्य व्यक्तिगत रखे जा सकते हैं.किसी कांफ्रेंस में प्रोफेशनल के बीच है तो तकनीकी भाषा का उपयोग किया जा सकता है. ये ध्यान रखना जरुरी है कि आपका लक्ष्य सभी को पता चल जाए. हो सकता है आप यह भी चाहे कि श्रोता आपकी कही बात को अन्य लोगों तक पहुचाएं.
  • साथ काम करते हुए एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं .- कर्मचारियों से एक दूसरे से सीखना भी विकास का एक जरिया है. शोध बताते है कि जब लोगों को कोई कौशल सीखना होता है तो वे अक्सर अपने सहकर्मियों की मदद लेते हैं. संस्थान में इस तरह से सीखना प्रोत्साहित किया जा सकता हैं. इसके लिए एक औपचारिक कार्यक्रम रखा जा सकता हैं. व फेसिलिलेटर को अपोइन्ट कर शुरुआत की जा सकती हैं. यहाँ लोगों को अपने विचार तजुर्बे और सवाल रखते हुए सुरक्षित करवाना जरुरी हैं. सेशन के दौरान सुनिश्चित करे कि जो भी सीखे, वह असल परिस्थतियों पर आधारित हो. जिससे प्रतिभागी अपने सीखे गये कौशल को तुरंत परख सके.
  • एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आपका उठना, आपकी चाल और हावभाव भी काफी मायने रखता है. सहज होकर अपने स्थान से मंच तक पहुचे. क्योंकि जब वक्ता का नाम पुकारा जाता है तभी से ही श्रोतागण आपकी ओर अपना ध्यान आकर्षित कर लेते है तथा देखने लगते, इसलिए बनावटी चाल बनाने की बजाय अपने व्यवहारिक ढंग से संबोधन देने की तरफ बढ़े.
  • भाषण का संबोधन मुख्य रूप से मंच पर विराजमान अतिथिगण तथा श्रोताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता हैं. इसके लिए अतिथिगण, सभा मंडल में विराजमान बन्धुओं, भाइयो बहिनों, विद्यार्थियों, सहपाठियों, सहकर्मियों आदि शब्दों का चयन किया जा सकता हैं.
  • भाषण में वक्ता का मैं बना रहना चाहिए. भाषण की शुरुआत में संबोधन के बाद अपने श्रोताओं को विषय से परिचय कराएं जैसे आज मैं नारी सशक्तिकरण के बारे में मेरे विचार आपके समक्ष रख रहा हूँ. इसके पश्चात मूल विषय तथा बिन्दुओं को विस्तार से रखे तथा अंत में आयोजक तथा कार्यक्रम निर्माताओं द्वारा अपनी बात रखने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देकर आप अपने भाषण को और अधिक आकर्षक रूप दे सकते हैं.

अच्छा भाषण देने के आसान चरण

1: अपना भाषण तैयार करें .

किसी भी चीज को बोलने के लिए या करने के लिए हमें पहले से ही तैयारी करनी पड़ती है। अगर आप भाषण देना चाहते हैं तो आप कैसा भाषण देना चाहते हैं, आपको उसकी तैयारी पहले ही करनी चाहिए अर्थात आप जिस सब्जेक्ट पर अपनी बात रखना चाहते हैं, आपको उसकी पहले अच्छे से स्टडी करनी चाहिए।

ऐसा करने पर आप उस विषय पर अच्छी तरह से भाषण दे सकेंगे, जो ज्ञान के साथ परिपूर्ण होगा। अपने भाषण को तैयार करने के लिए आपको नोट्स बनाने चाहिए ताकि जब कभी आप मंच पर भाषण दे और आप का ध्यान भटके तो आप नोट्स देख कर के फिर से अपने टॉपिक पर आ जाएं।

2: देखकर भाषण ना दें 

अगर आप अपने भाषण को प्रभावशाली बनाना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि लोगों की नजरों में आपकी इमेज एक कुशल वक्ता के तौर पर बने, तो आपको कभी भी देखकर भाषण नहीं देना चाहिए, क्योंकि अगर आप देखकर भाषण देते हैं तो लोग आपको नकलची कहते हैं, साथ ही आपका उपहास उड़ाते हैं।

जो लोग देखकर भाषण देते हैं वह सामने बैठे दर्शकों में उत्साह पैदा नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आप सिर्फ एक नोट ले करके ही जाते हैं जिस पर आपने भाषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है, तो आपको यह पता रहेगा कि आपको किन टॉपिक पर विशेष तौर पर बोलना है।

3: आईने के सामने प्रैक्टिस करें 

जब आप भाषण दे तो पूरे हाव-भाव के साथ आपको भाषण देना चाहिए। इसके लिए आपको आईने के सामने जाना चाहिए और आईने में देखते हुए अपने हाव-भाव के अनुरूप भाषण देने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।

ऐसा करने पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है और आपकी घबराहट भी थोड़ी हद तक कम हो जाती है।

4: रिकॉर्डिंग करें और कमी निकालें 

जब आप भाषण देने की प्रैक्टिस करें तब अपने भाषण को अपने स्मार्टफोन के जरिए अवश्य रिकॉर्ड कर ले और खाली समय में उसे बार-बार सुने। ऐसा करने पर भाषण देने के दरमियान जो भी गलतियां आपसे हुई होंगी,

आप उन गलतियों को दूर करने के बारे में प्रयास कर सकते हैं और ऐसा करके आप अपने भाषण को और भी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। इस तरीके को अगर आप फॉलो करते हैं तो आप का भाषण तो अट्रैक्टिव बनता ही है, साथ ही आपकी कमियां भी दूर होती है।

5: अपने आप पर विश्वास रखें 

किसी भी काम को करने के पहले अगर आप अपने अंदर यह आत्मविश्वास पैदा कर लेते हैं कि आप उस काम को करके ही दम लेंगे, तो निश्चित ही आपको उस काम में सफलता मिलती है।

इस प्रकार भाषण देने के लिए जब आप मंच पर जाएं, तब पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ मंच पर जाएं और भाषण देना चालू करें।

भाषण देने के दरमियान कभी भी अपने मन के अंदर कोई भी डर ना लाएं बल्कि अपनी बात पर अडिग रहें और अपने आप पर पूरा विश्वास रखें क्योंकि कुशल वक्ता वही होता है जो बिना डरे हुए अपनी बात कहता है।

6: दर्शको को हँसने का और सोचने का मौका दो 

जब आप भाषण देना चालू करें, तब आपको अपने भाषण में ऐसी बातों को भी शामिल करना चाहिए ताकि दर्शकों को हंसने का मौका भी मिले। अगर कोई व्यक्ति लगातार एक ही लाइन में भाषण देता है तो ऐसा करने से उसका भाषण निराश हो जाता है और लोग उसके भाषण में इंटरेस्ट नहीं लेते हैं।

इसीलिए अपने भाषण को प्रभावशाली बनाने के लिए आपको अपने भाषण की लय को बीच-बीच में चेंज करते रहना चाहिए। आप अपने भाषण में कुछ दिलचस्प बातें भी जोड़ सकते हैं,

ताकि सामने बैठे हुए दर्शकों को नई बातें जानने का मौका मिले अथवा उन्हें हंसने का मौका मिले। ऐसा करने पर उनका इंटरेस्ट आपके भाषण में बना रहेगा।

7: दर्शको को भाषण के साथ जोड़े

जब आप भाषण दे तो भाषण के बीच में आपको सामने बैठी हुई ऑडियंस से सवाल जवाब भी अवश्य करना है। ऐसा करने पर सामने जो ऑडियंस बैठी हुई है,

उसका आपके भाषण में इंटरेस्ट बढ़ेगा और ऐसा होने पर आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा। इससे धीरे-धीरे आपके अंदर जो डर है वह भी निकल जाएगा।

भाषण देने के दरमियान आपको अपनी बातों को महसूस करना है और आपको भावनात्मक तरीके से ऑडियंस के सामने अपनी बातों को प्रस्तुत करना है। अगर ऐसा आप करते हैं तो काफी कम समय में आप एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर या फिर वक्ता बन जाएंगे।

8: आंखों से संपर्क रखें 

अगर आप यह चाहते हैं कि आप जो भाषण दे उसकी छाप दर्शकों पर पड़े तो भाषण देने के दरमियान आपको दर्शकों से आई कांटेक्ट बनाने का प्रयास करना है।

आपको भाषण देने के बीच बीच में दर्शकों से उनकी आंखों में आंखें डाल कर के सवाल पूछना है और आपको इफेक्टिव तौर पर अपनी बातों को उन्हें समझाने का प्रयास करना है।

ऐसा अगर आप करते हैं तो आप के भाषण का सामने बैठी हुई ऑडियंस के दिलों दिमाग पर काफी गहरा असर होता है।

One comment

Best tipes ??

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aapki Safalta

How to Start a Speech in Hindi? स्पीच शुरु करने के 21 तरीके

“First Impression is the last Impression” यह Hindi Quote आपने जरूर सुना होगा।  यदि आप कोई Speech बोलना चाहते हैं या आप कोई Presentation देना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि How to Start a Speech? या How to Start a Presentation? तो यह Motivational Statement आपके लिए Success Key के रूप में कार्य करेगा।

स्पीच देते समय आपके द्वारा दिया गया First Impression ही आपके श्रोताओं (Audience) को शुरू से अंत तक आपके भाषण को सुनने के लिए मजबूर कर देगा।

how to start a speech hindi

आप हमेशा यही चाहते हैं कि आप जब भी कोई Speech दें तो लोग आपकी बातों को बहुत ध्यान से सुनें और आपको हमेशा याद रखें। यह तभी हो सकता है जब आप एक Impressive Speech दें और आप एक प्रभावशाली भाषण तभी दे सकते हैं जब आपका भाषण की शुरुआत धमाकेदार रूप से हुई हो।

आपकी Speech की Impressive Starting लोगों को आपसे Connect कर देगी और लोग आपकी Full Speech सुने बिना अपने स्थान से हिलेंगे भी नहीं।

दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा कि एक प्रभावशाली भाषण की शुरुआत कैसे की जाये? (How to Start a Impressive Speech?)

मैं आपको यहाँ ऐसी Speech Tips या Presentation Tips देने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप एक Good Speaker बन सकेंगे और अपनी प्रेजेंटेशन की शुरुआत (Starting a Presentation) या भाषण की शुरुआत (Opining Speech) बहुत ही Impressive तरीके से कर सकेंगे।

ध्यान रखिये कि आपको  अपने भाषण का एक अच्छा Speech Format पहले से ही बना लेना चाहिए। आइये जानते हैं कि “How to Start a Speech? या How to Start a Presentation?”

भाषण या प्रेजेंटेशन की शुरुआत कैसे करें? How to Start a Speech Or Presentation?

कृपया इन Speech Or Presentation Tips और  How to Start a Speech? के बारे में  बहुत ध्यान से पढ़ें और जब भी किसी भी टॉपिक पर कोई स्पीच (Speech on any Topic) बोलें या कोई Presentation दें तो इन Starting Of Speech Tips को वहां जरूर प्रयोग करें–

1- Speech की Starting करते समय Audience का Attention में होना बहुत जरुरी होता है अर्थात आपको भाषण की शुरुआत (Opining Speech) कुछ इस तरह करनी होगी ताकि सुनने वाले लोगों का ध्यान आपकी तरफ हो जाये और वह आपसे सीधे जुड़ जाएँ।

2- Speech या Presentation की Impressive Starting करते समय आपको अपनी Audience के हिसाब से शुरुआत करनी चाहिए। यहाँ आपको ध्यान रखना चाहिए कि सुनने वाले किस प्रकार के हैं या आप किस Topic पर स्पीच देने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप कोई Funny Speech देने जा रहे हैं तो किसी Joke से शुरू कर सकते हैं और यदि कोई Motivational Speech देने जा रहे हैं तो कोई Positive Statement से शुरुआत कर सकते हैं।

3- एक Good Speech की Starting आप किसी Impressive Short Story के साथ  कर सकते हैं। यह कहानी छोटी होनी चाहिए और आपके द्वारा दी जा रही स्पीच से सीधे तौर से Related होनी चाहिए। एक अच्छी स्टोरी लोगों में सुनने की रुचि जगा देती है।

4- अपने भाषण को प्रभावपूर्ण बनाने के लिए आप इसकी शुरुआत किसी Surprising Statement से कर सकते हैं। यह एक ऐसा Statement होता है जो आपकी Audience को तुरंत आपकी तरफ Divert कर देगा और लोग आपकी बात को सुनेंगे। आप अपनी स्पीच के हिसाब से इसे दे सकते हैं।

5- आप अपनी Presentation या Speech की Starting किसी Famous Person के Impressive Quotation से कर सकते हैं। यह भी एक प्रभावपूर्ण शुरुआत के लिए बहुत अच्छा होता है। Quote आपकी Speech से Related होना चाहिए।

6- एक Impressive Starting के लिए आप अपनी स्पीच या प्रेजेंटेशन की शुरुआत (Starting of Presentation Speech) किसी Interesting Facts से कर सकते हैं जो आपकी Speech Topic से रिलेटेड हो। यहाँ यह बात जरूर ध्यान रखिये कि आपके द्वारा दिया जा रहा Fact बिलकुल सही हो और यह लोगों को ऐसा न लगे जैसे आपने इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया है।

7- एक Good Speech की Starting आप किसी Question के साथ कर सकते हैं। आप अपनी Audience से सीधे एक ऐसा प्रश्न पूछ सकते हैं जो आपके Presentation Topic से सीधे Related हो। उदाहरण के लिए, यदि आप How to Overcome Fear पर Speech देने जा रहे हैं तो आप अपनी Audience से Question पूछ सकते हैं कि क्या आप मुझे अपने अंदर पैदा होने वाले डर के कारण बता सकते हैं? क्या आप असफलता के डर (Failure Fear) को दूर करने के तरीके जानते हैं? आदि।

8- यदि आप कोई Funny Speech देने जा रहे हैं या कोई ऐसी Presentation जिसकी शुरुआत में आप लोगों को हंसाना चाहते हों या उनका मूड अच्छा करना चाहते हों तो आप अपनी स्पीच की शुरुआत (Starting of Speech) किसी Joke से कर सकते हैं। एक अच्छा joke लोगों के ध्यान को आपकी ओर खीच सकते हैं और इसे एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।

9- आप अपनी Presentation या Speech की Impressive शुरुआत किसी अच्छी शायरी (Shayari) से भी कर सकते हैं। यह शायरी आपकी स्पीच टॉपिक से रिलेटेड हो तो बहुत अच्छी शुरुआत मानी जाएगी। यह अच्छा भाषण शुरू करने का यह तरीका लोगों का ध्यान आपकी ओर कर देगा।

10- आप अपनी प्रेजेंटेशन की शुरुआत (Presentation Introduction) किसी प्रयोग या प्रदर्शन (Demonstration) के द्वारा भी कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी Physical Object या Props का प्रयोग कर सकते हैं या अपने Laptop में मौजूद किसी Topic related Video से कर सकते हैं। यह किसी Speech या Presentation की Successful Starting का एक Scientific Way है जो आजकल बहुत से लोग अपनाते हैं।

11- आप अपनी स्पीच की अच्छी शुरुआत (Starting of Speech)  लोगों से राय अर्थात Opinion लेकर भी कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप How to Grow your Business टॉपिक पर Speech देने जा रहे हैं तो आप स्पीच की शुरुआत में Business बढ़ाने से Related Opinion ले सकते हैं। लोग इसमें interest जरूर लेंगे और अपना अपना Opinion देने में उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।

12- आप अपनी स्पीच को प्रभावपूर्ण बनाने के लिए इसकी शुरुआत (Impressive Introduction Speech) अपने किसी Personal Experience से भी कर सकते हैं। उउदाहरण के लिए, यदि आप कोई Health related Speech देने जा रहे हैं तो आप अपने सफल अनुभव (Successful Experience) को सबसे पहले लोगों के सामने रख सकते हैं। इससे बहुत अच्छी शुरुआत होगी।

13- एक Speech की Impressive Starting के लिए आपको उसका एक Best Title जरूर बताना चाहिए। यह Title Impressive होना चाहिए और ऐसा होना चाहिए जो आपके Topic को पूर्ण रूप से Show करता हुआ होना चाहिए।

14- आपको अपने Speech या Presentation के Starting में ही Short में बता देना चाहिए कि आप किस बारे में बताने जा रहे हैं। क्या क्या points आपकी स्पीच में शामिल होंगे। इससे लोग इम्प्रेस होंगे और मानेंगे कि आपने अपने भाषण का एक अच्छा Speech Format पहले से ही बना लिया है।

15- आपको अपने Speech या Presentation के Starting में ही अपनी Audience को Short में बता देना चाहिए कि इस Speech या Presentation से आपको क्या क्या फायदे होने वाले हैं? या इससे आपकी लाइफ में क्या Positive Change आने वाले हैं? इससे लोगों का Interest जाग जायेगा और वह आपको सुनने के लिए तैयार हो जायेंगे।

16- आप अपने Speech या Presentation के Starting में कुछ ऐसा जरूर कहना चाहिए जिससे सुनने वालों को लगे कि वह आपके लिए बहुत खास (Special) हैं। ऐसा करने से लोग अच्छा महसूस करेंगे और आपकी बातों में रुचि जरूर लेंगे।

How to Start a Speech? इस बारे में किसी ने सही कहा है कि “Opining is Fine, You will Shine” अतः मैं आपको यहाँ कुछ और Opining Speech Tips या Presentation Tips देने जा रहा हूँ। आपको इनका भी ध्यान देना चाहिए–

17- एक प्रभावपूर्ण भाषण की शुरुआत (Introduction Speech) के लिए आपका  Sound Effect Positive होना चाहिए। आपकी आवाज धीमी या तेज़ speech topic के हिसाब से होनी चाहिए।

18- एक Impressive Presentation या Speech की Starting से ही आपकी Body Language आपकी स्पीच के According होनी चाहिए।

19- आपको अपनी Speech की False Or Negative Starting कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से लोगों पर Negative Impression पड़ता है और इससे लोग स्पीच में कोई इंटरेस्ट नहीं लेंगे।

20- आप Speech की Starting ऊपर बताये गए चाहें किसी भी तरीके से करें लेकिन आपकी शुरुआत आपके प्रेजेंटेशन टॉपिक से रिलेटेड ही होनी चाहिए वरना लोग शुरुआत से ही Bore हो जायेंगे।

21- प्रत्येक व्यक्ति के बात करने का या लोगों को समझाने का  अपना एक अलग तरीका (Style) होता है। अगर यह Style अच्छा है तो आप इसका प्रयोग अपने भाषण में भी कर सकते हैं। या किसी भी Presentation को आप किसी अच्छे और नए तरीके से, जो आपको पसंद हो, से भी कर सकते हैं। यह Style Unique भी हो सकता है।

इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– [email protected] यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

8 thoughts on “How to Start a Speech in Hindi? स्पीच शुरु करने के 21 तरीके”

Very helpful sir. Mujhe isse bahut achhi prena mili.

Truely great

nice guidance sir ji

Good job sir

Very helpful post.

Can you accept any guest post on motivation in English?

Bahoot Badhiya Guidance.

Leave a Comment Cancel reply

भाषण की शुरुआत कैसे करें। भाषण देने की प्रभावी तकनीकें। माइक पर बोलने की तकनीकें। how can you start your speech in hindi

Buy Ebook

भाषण की शुरुआत कैसे करें – सभी पाठकों को उड़ती बात की तरफ से हार्दिक अभिवादन। दोस्तों आज से पहले हम सबने ही भाषण की शुरुआत कैसे करें विषय पर बहुत सारे वीडियो देखे होंगे और लेख पढ़े होंगें। सभी दावे तो करते हैं, काफी कुछ मोरल भी बढाते हैं लेकिन ट्रिक्स कोई नहीं बताता। आज के इस आर्टिकल भाषण की शुरुआत कैसे करें में आपको उन 7 ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनको जानकर आप माइक के सामने कभी नहीं घबड़ायेंगे। 

introduction lines for speech in hindi

भाषण की शुरुआत कैसे करें

आप लोगों ने देखा होगा कि हमारे आसपास ऐसे कई लोग होते हैं जो बहुत बातूनी (talkative) होते हैं। वो चुप ही नही होते। सच तो ये है कि दुनिया मे ऐसा कोई भी नहीं है जो चुप रहना चाहता है। आप सबने ख़ूब पढ़ा होगा-सुना होगा कि एक अच्छे श्रोता बनें! सुनना कठिन है! कम बोलना चाहिये-ज्यादा सुनना चाहिये आदि आदि।

मतलब कि ये बात तो निर्विवाद रूप से सत्य है कि बात करना सबको आता है। हर कोई बोलना चाहता है। सुनना कोई नहीं चाहता। इतनी विसंगति में भी अगर हमें बोलने की स्वतंत्रता दी जाये और ढेरों लोग शांति से सुनने के लिये तैयार बैठे हों तो हम कहते हैं कि हम नही बोल पायेंगे। हमें बोलना नही आता। है न मज़ेदार बात! क्या आप जानते ऐसा क्यों होता है?

मनोविज्ञान कहता है कि बात करना मनुष्य का स्वभाव (nature) होता है। लेकिन इस स्वभाव की ख़ास बात है कि ज्यादातर लोग one to one बात करने में ही सक्षम होते हैं। अगर उनको एक समूह या भीड़ के सामने या मंच (mice) से बोलने को कहा जाये तो वो पहल नही करते। आत्मविश्वाश (selfconfidence) की कमी, विषय पर पूर्ण जानकारी का संशय (dout), वक्ताओं या श्रोताओं (audience) के ज्ञान का स्तर उन्हें आगें आने से रोकता है।

◆ये भी पढें-मंच संचालन करने के 10 महत्वपूर्ण नियम

यहाँ दो बातें निकल कर आतीं हैं-

1-बात करना- हर किसी को आता है और यह स्वाभाविक बात है, लेकिन किसी विषय पर, विशेषज्ञ की तरह लगातार बात करना-बोलना भाषण (speach) देना कहलाता है जो कि हर किसी को नहीं आता।

2-केंद्र बिंदु बनने का डर- यह एक सामान्य मसला है। ढेरों नज़रों का focus बनना असहज बनाता है। मानवीय स्वभाव की विशेषता है कि हमें असफल (fail) होने से डर लगता हूँ। हमें बेइज़्ज़त होने से डर लगता है। हमें अयोग्य सिद्ध होने से डर लगता है।

आज हम इस लेख में चर्चा करेंगें की प्रत्येक व्यक्ति कैसे वक्ता बन सकता है। और भाषण की शुरुआत कैसे की जाये। समूह, मंच या माइक से कैसे बोला जाये।

◆ये भी पढें-अध्यक्षीय भाषण ड्राफ्ट

भाषण की शुरुआत करने के 7 तरीक़े ।  The 7 techniques of effective begening of speech-

1-अनकही शुरुआत- जब आपका क्रम आये या आपका नाम बोला जाये तो अपनी जगह से पूर्ण विश्वाश के साथ उठें और एक सामान्य चाल से डायस या मंच तक जायें। ऐसे जैसे हम कोई रोज़ का काम करने जाते हैं। ध्यान रखिये आपके अपने स्थान से उठने के साथ ही आपका अनकहा भाषण शुरू हो जाता है। सबकी दृष्टि आप पर पड़नी शुरू हो जाती है।

इसे ऐसे समझिये की श्रोताओं के जनसमूह को कोई विशिष्ट आदमी ही संबोधित कर सकता है। यह भीड़ V/s. वक्ता विज्ञान का समीकरण है। मतलब कि आप विशिष्ट हुये। आपका नाम बोले जाने से लेकर आपके डायस तक पहुंचने के मध्य आपके पहनावे, आपकी भावभंगिमा, आपकी सौम्यता और आपकी सहज-संतुलित चाल में श्रोता विशिष्टता ढूंढते है। सकारात्मक शारीरिक मुद्रा और आपका समग्र व्यक्तित्व ही आपका अनकहा भाषण है।

2-औपचारिक शुरुआत- इस प्रकार की शुरुआत में आप मंच पर बैठे अथितिगण, सभा मे उपस्थित गणमान्य लोग और सम्बंधित संस्था (institution) के लोगों को संबोधित करके शुरुआत कर सकते हैं।

उदाहरण- मंच पर विराजित आज के मुख्य अतिथि माननीय श्री………… जी, आज के कार्यक्रम अध्यक्ष सम्मानीय श्री……..जी, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री…….जी, सभा की प्रथम पंक्ति में विराजित सभी गणमान्य विभूतियों और उपस्थित समस्त सुधीजनों को मैं…….सादर नमन करता हूँ। आज की चर्चा का विषय बड़ा ही ज्वलंत विषय है। मैं यहाँ कोई भाषण देने नहीं आया। मुझे आता भी नही है। लेकिन आज के ज्वलंत विषय, महिलाओं का राजनीति में योगदान पर आपसे चर्चा करके, आपकी राय अवश्य लेने आया हूँ।

यह एक बहु प्रचलित शुरुआत है। अधिकतर राजनैतिक और सामाजिक वक्ता इस तरह की शुरुआत में यकीन रखते हैं। इस तरह की शुरुआत में आपको सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, संस्था के पदाधिकारियों के बारे में आयोजकों से पहले जानकारी लेना आवश्यक होता है। यह एक ऐसी शुरुआत है जो आपको कुशल वक्ता की छवि प्रदान करता है।

3-सूत्रधार एवम आयोजकों का धन्यवाद- इस तरह की शुरुआत आपको विशिष्ट वक्ता की श्रेणी में स्थान देता है। जैसे ही आपके हाँथ में माइक आये सबसे पहले मंच संचालक को नाम ले के उनके कुशल संचालन की तारीफ़ करें एवं आयोजकों को भी आभार कहें।

उदाहरण- बहुत बहुत धन्यवाद श्री पंकज जी। इतना बढ़िया संचालन करने के लिए। आज के कार्यक्रम के सूत्रधार श्री पंकज जी के लिये ज़ोरदार तालियाँ बजा दीजिये। धन्यवाद। थोड़ा सा गंभीर होकर, मैं आज के आयोजकों को तहेदिल से नमन करता हूँ कि उन्होंने इतना बढ़िया आयोजन किया और ख़ूबसूरत इंतज़ामात किये। इस शहर की यही तो ख़ास बात है कि हमारी अभिरुचि सामाजिक सारोकार के अहम मसलों में सदा ही बनी रहती है। आज का विषय एक बहुत ही अहम विषय है। मेरा मानना है कि….

ऐसी शुरुआत में आप आयोजकों एवम श्रोताओं से सीधे जुड़ जाते हैं। icebreaking के लिये यह एक जानी मानी शैली कहलाती है।

4-पूर्व वक्ताओं के भाषण में से तथ्य लेकर शुरुआत- इस तरह की शुरुआत में अतिथियों और आयोजकों का अभिवादन करके पूर्व वक्ताओं के ख़ास तथ्यों या उक्तियों को दोहरा कर अपनी बात शुरू करते हैं।

◆आंगें पढ़ने के लिये कृपया पेज 2 पर जायें-

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)

Related Posts

introduction lines for speech in hindi

Ebook on anchoring in hindi – मंच संचालन कैसे करें हिंदी बुक, एंकरिंग पर ईबुक इन हिंदी, मंच संचालन स्क्रिप्ट्स संग्रह ईबुक हिंदी

स्पोर्ट्स डे स्पीच इन हिंदी, स्पोर्ट्स डे स्पीच हिंदी में, खेल पर भाषण, खेलों पर भाषण, खेलों पर स्पीच, खेल दिवस पर स्पीच, स्पोर्ट्स डे पर भाषण, खेल पर लेख, खेलों पर अनुच्छेद, खेलों पर निबंध, स्पोर्ट्स डे पर निबंध, स्पोर्ट्स डे निबंध शायरी कोट्स कविता भाषण, खेल पर अनमोल उद्धरण, एनुअल स्पोर्ट्स डे इनॉगरेशन स्पीच इन हिंदी, बार्षिक खेल दिवस पर भाषण, बार्षिक खेल दिवस के उद्धघाटन पर भाषण, sports day speech in hindi, speech on sports, sports and games speech for, sports and games essay, importance of sports in our life, essay on sports, importance of games and sports essay in points, essay in annual sports day in our school in hindi,

स्पोर्ट्स डे स्पीच इन हिंदी – खेल दिवस पर भाषण, खेलों के महत्व पर लेख

introduction lines for speech in hindi

सम्मान पत्र – अभिनंदन पत्र, सम्मान पत्र का नमूना, अभिनंदन पत्र का नमूना, सम्मान पत्र ड्राफ्ट इन हिंदी, मेमेंटो मैटर

About author.

introduction lines for speech in hindi

Amit Jain 'Maulik'

मैं एक कवि, लेखक एवम एंकर हूँ । 'उड़ती बात' के माध्यम से मैंने स्वरचित रचनायें आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवम सुझाव अवश्य दें जिससे हम जैसे नव रचनाकारों का मनोबल बढ़े एवम उड़ती बात के स्तर में गुणात्मक अभिबृद्धि हो..

introduction lines for speech in hindi

बन्धु, आपका प्रसंशक हो गया हूँ। अद्भुत भंडार, यथा सरस्वती स्वयं अक्षत निधि लुटा रही हैं। शत शत नमन आपके हौंसले को। आप बहुत बड़ी मदद कर रहे हैं नवोदित मंच कलाकारों और लेखकों की।

introduction lines for speech in hindi

जी मित्रवर। सब आप जैसे विद्वत जन की हौसलाअफजाई का परिणाम है। आपका ढेरों ढेर आभार शुक्रिया।

introduction lines for speech in hindi

उपयोगी लेख है महोदय।

बहुत धन्यवाद आभार वीरेंद्र जी।

introduction lines for speech in hindi

Bahut badiya aap ke is pahal se hajaro log achhe ankar ban sakte hai .bahut bahut dhanywad.

आपका बहुत बहुत आभार यादव जी। आपकी टिप्पणी हमें बताती है कि हमारा प्रयास सही दिशा में है। धन्यवाद

introduction lines for speech in hindi

बहुत खूब लिखा हैं आपने जो सीखने लायक हैं हमारे और मार्गदर्शन होंगे सबके

बहुत बहुत शुक्रिया आभार राम जी। आपकी सराहना से मार्गदर्शन मिला।

introduction lines for speech in hindi

Thanks for the good line

बहुत बहुत धन्यवाद अनुराग जी।

introduction lines for speech in hindi

you writes so superb and it increases knowledge as well as gives respect and I got that. heartly thanks to you …..

बहुत बहुत शुक्रिया सिंह साहेब। बहुत आभार

introduction lines for speech in hindi

Dear, Speech in hindi of republic day

यह allready प्रकाशित है। आप home page पर जायें। बहुत बहुत धन्यवाद

introduction lines for speech in hindi

Shaandar Jain Sahab Aapki site hum jainsi kai logon ke liye prerna shrot hai. Bahut Bahut …..Subhkamnayein

Aapka… Saurabh Jain BINA

जय जिनेन्द्र सौरभ भाई। आपकी सराहना से मन आनंदित है। ऐसे ही ऊर्जा प्रदान करते रहें। बहुत बहुत धन्यवाद

introduction lines for speech in hindi

Behtrin likhe hai..sir Bhut kuch sikhe.. Apka fan ho gya hu main.. Maa sarswati ki kripa appr bni rhe..

आपका अतीव धन्यबाद अनुपम जी। अनुपम सराहना की आपने। कृतज्ञ हूँ

introduction lines for speech in hindi

Amit Ji Akpa bahut bahut dhanyabad ki aapne udtibaat jaisi ke sundar aur gyan vardhak website banayi. eske liye subscriber aabhari hai. Par neeche ki taraf se add aur notification jo hai wo achche nahi lagte hai . joki article padhte bakt interest ko khatm kar dete hai. Agar aap esko side baar me ya hata de toh kbhi achcha lagega.

प्रवीण जी, एड साइड बार और पोस्ट के नीचे ही place हैं, पोस्ट के बीच मे नहीं। किसी भी web पोर्टल को चलाने की एक ऑपरेशनल कॉस्ट होती है। जो कि ऐड से supplement होती है। फिर भी मैं रिव्यू करता हूँ कि क्या correction हो सकता है। आपका बहुत धन्यवाद

introduction lines for speech in hindi

बहुत ही प्रासंगिक तथ्य पर आपने प्रकाश डाला । बहुत बहुत धन्यवाद आपको

बहुत बहुत शुक्रिया बहुत आभार पांडे जी। उड़ती बात के साथ बने रहें।

introduction lines for speech in hindi

Sir mujhe Baba Saahb ke janm diwas par chota sa bhasad dena hai to aap thoda bahut write kr dete to wali bol deta kaise surwat kiya jata hai pta ni hai

introduction lines for speech in hindi

आपका योगदान सराहनीय है धन्यवाद

introduction lines for speech in hindi

आदरणीय अमितजी मुझे जब भी कोई कार्यक्रम का संचालन करना होता है या कोई विशिष्ट कार्यक्रम की शायरी बोलनी हो तो में आपके साइट पर अवश्य जाता हूँ और मुझे संचालन करने के लिये सुविधा होती है आपने ये साइट शुरू की है इसके लिये आपका शुक्रगुजार हूँ धन्यवाद

किरन भाई जय जिनेन्द्र। बहुत बहुत शुक्रिया आभार आपके ऊर्जामय शब्दों के लिये।

introduction lines for speech in hindi

बहुत बढिया पर छोटे छोटे मुहाबरा कहानी लिख दिया करिये जो अपने अकबर वीरबल बाली अधूरी छोड़ी है

जी अवश्य दीपेंद्र जी। बहुत बहुत आभार आपका

introduction lines for speech in hindi

आदरणीय अमित जी । अत्यंत सरल तरीके से अपने उद्बोधन को प्रकट करने की शैली जो आपने प्रस्तुत की हैं वह नए वक्ताओं के लिए अत्यंत ही उपयोगी व मार्गदर्शक है बधाई

बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय अजमेरा जी। बहुत बहुत आभार। जय जिनेन्द्र

introduction lines for speech in hindi

U r great sir

आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद सुमित जी।

introduction lines for speech in hindi

By Ravindra Pratap Singh ,bahut bahut abhar

introduction lines for speech in hindi

सिर में 12 का स्टूडेंट हूँ और में नेता बनने सघट हूँ क्या मुझे अभी से भाषण देने सुरु कर देने चैहिय ,पहली बार 9 मे मंच पर मिक पकड़ा तो काढ़ा ही रह गया था फिर थोड़ी देर बाद जल्दी सेभाषण दिया था।में देश के बारे में बहुत कुछ बोलने छत हूँ लेकि फिर पहली बार बोलने में डर लग रहा है डर कैसे हटाऊँ बबताइए।।

प्रिय मित्र आप एक सीधी सी स्क्रिप्ट बनालें शुरुआत करने की और उसी जा अभ्यास करें, उसी से आरंभ करें जैसे कि-

मंच पर विराजित सभी गणमान्य विभूतियों को प्रणाम करता हूँ। यहाँ उपस्थित सभी प्रबुद्ध श्रोताओं और मातृ शक्ति को नमन करता हूँ। आज का यह आयोजन अपने आप मे एक विशिष्ट आयोजन है। आज का दिन वह दिन है जब…..

और यहाँ से आप आंगें बढ़ सकते हैं। धन्यवाद आपका। कुछ शायरियाँ और कवितायें याद रखिये। आप धीरे धीरे अच्छा बोलने लगेंगें।

introduction lines for speech in hindi

Amit ji manch sanchlan ki suruwat karne me mughe dikkat hoti hai to ki kya bol kr suru karu to plese bata dense.

मैंने इस विषय पर भाषण की शुरुआत कैसे करें लिखा है। आप पढें। साथ ही एंकरिंग का वृस्तित विज्ञान जानने के लिये मेरी ebook ‘एंकरिंग का सुपरस्टार’ पढें। आप को एंकरिंग में महारत अवश्य हासिल होगी। धन्यवाद आपका

introduction lines for speech in hindi

आदरणीय जैन साहब मैने अपने लाइफ में यह सोचा भी नही की मुझ जैसा भी मंच संचालक कर सकता है। उडती बात तो सचमुच उड़ती बात है। अधिक तारीफ़ करने को शब्द नहीं है।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार रमेश जी। मन प्रसन्न हो गया यह जानकर कि आपकी सफलता में कुछ योगदान उड़ती बात का भी रहा। बहुत शुभेक्षायें

introduction lines for speech in hindi

Bahut bahut dhanyawaad ,apke likhe lekh se bahut seekhne ko mila aasha karti hu ap isi Josh ke saath kalam se safaltaayein bikherte rahein Sammaan!

बहुत बहुत धन्यवाद आपका। ऐसे ही ऊर्जा प्रदान करते रहें। शुभाकांक्षायें

introduction lines for speech in hindi

jagdish gupta Aapki lekhani aur margdarshan bahut sarahaniy hai aapko DIL se dhanyvaad aise hi margdarshan dete rahe yehi abhilasha u r grt JAIN sir

बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय जगदीश जी। दिल से आभार

introduction lines for speech in hindi

Apki lekh se hame bahut hi prerana mila Hame study me help karne ke liye

introduction lines for speech in hindi

Sir mai clg student hu aur jab bhi muje kisi bhi event ko host krta hu tou aapki website pr sb kch content mil jata hai ancering kai liye tnkuuuu So much sir

अच्छा है लोगो को आगे बढ़ने के लिए आपका योगदान सराहनीय है धन्यवाद

introduction lines for speech in hindi

Kl mera first bhasan h sir ji vo bhi collector mahoday ke samne feeling so excited and nervous also…plzz all blessings me ki m achhe se kr pauu…..

introduction lines for speech in hindi

behtrin ,,,,,,,,,,km shabdo me anterman ko chune wali shabdawali

introduction lines for speech in hindi

Sar Gyan bantane se Gyan badhta Hai Sar Sar aapane Yahi kam kaye sir aapka dhanyvad bahut bahut Shukriya

introduction lines for speech in hindi

उड़ती बात के माध्यम से में एक सो शब्द का मेटर लेना चा रहा हु की हमने क़रीब पाँच पहले एक खेल प्रतियोगिता वॉलीबोल प्रिमीयर-लिंग का आयोजन किया था जीसे हम 2021 में फिरसे आयोजन करवाना चा रहे हे में आपके शब्दों के माध्यम से हमारे आयोजकों का होसला बुलंध करना चा रहा हु ताकि फिर से आयोजन को सफल बनाने के लिए काम में जुड़ जाए तो कृपा कर के हमें सो शब्दों का एक लेक तेयार कर के हमें सेंड करे

introduction lines for speech in hindi

सर जी मुझे आपकी सहायता की आवश्यकता है। मुझे माइक पर अभिवादन करने की कला बताइए Please ……… please………. जो… मंच में कुछ लोग बैठें होते हैं तथा कुछ बाहर में होते हैं उनको किस तरह से अभिवादन करे जो अच्छा लगे। 2—3 तरह की बताइए Please…….

introduction lines for speech in hindi

सर आपका बहुत-बहुत आभार यह बुक हमें ऑफलाइन कहां से प्राप्त होगी इसकी भी जानकारी दीजिए अगर शुद्ध हिंदी कैसे बोल पाए आपकी और भी किताब छपी है तो हमें उसके बारे में विस्तृत जानकारी देवे आपका बहुत-बहुत आभार

introduction lines for speech in hindi

Bhahut khoob Bahut achche kya khena hei appka bhahut sunder ji appko bhahut shubhkamnaye

introduction lines for speech in hindi

बहुत-बहुत धन्यवाद भाई साहब बहुत दिनों से मेरे मन में यह प्रश्न उठ रहे थे कि भाषण की शुरुआत कैसे करें शुरू से ही मुझे भाषण देना बहुत अच्छा लगता था परंतु ऐसा कम ही समय आया कि मैं भाषण दे सका और जब भी आया मुझे थोड़ी घबराहट सी होती थी पर आपका यह भाषा की शुरुआत नाम का जो लेख है वह सुनकर मुझे बहुत ही सुविधा महसूस हुई अब लगता है कि भाषण में मैं कभी हटूंगा नहीं बाकी सब तो आता था परंतु शुरुआत कैसे करें वो समझ में नही आता था । अलग अलग तरीके से शुरुआत करनी सराहनीय कार्य।

introduction lines for speech in hindi

अमित जी मैंने जबसे आपको जोइन किया है बहुत ही मदद मिली है.

introduction lines for speech in hindi

Sir please mujhe English me Swami vivekananda ji per ek impressive speech dena hai

introduction lines for speech in hindi

आपकी उपरोक्त बातें बिल्कुल सराहनीय है, इस बेहतरीन जानकारी के लिए आपको तह दिल से शुक्रिया !

introduction lines for speech in hindi

बहुत सुंदर तरीके से आपने मंच पर बोलने के तरीके एवम जानकारी के लिये आपको धन्यवाद में आपसे जुड़ना चाहता हुँ और आपके अनुभव का लाभ ले सकु🙏🙏

Leave a Reply Cancel reply

उड़ती    बात एंड्राइड ऐप 

बेहतर अनुभव के लिये उड़ती बात के ऐप को डाऊनलोड करें और पढ़ें लेटेस्ट आर्टिकल सबसे पहले।

introduction lines for speech in hindi

  • मूल्य निर्धारण

पब्लिक स्पीकिंग क्या है? प्रकार, उदाहरण और 2024 में इसे बेहतर बनाने के टिप्स

जेन न्गो • 26 जून, 2024 • 6 मिनट लाल

मजबूत सार्वजनिक बोलने वाले लोगों के पास बड़े निगमों द्वारा मांगे जाने वाले संभावित उम्मीदवारों के रूप में विकसित होने के कई अवसर हैं। गतिशील और अच्छी तरह से तैयार वक्ताओं को हेडहंटर्स द्वारा अत्यधिक महत्व दिया जाता है और वे नेतृत्व की स्थिति और महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इस लेख में हम इसके बारे में अधिक जानेंगे सार्वजनिक बोल यह क्यों महत्वपूर्ण है, और अपने सार्वजनिक बोलने के कौशल को कैसे सुधारें।

AhaSlides के साथ पब्लिक स्पीकिंग टिप्स

  • बोलने के लिए दिलचस्प विषय
  • सार्वजनिक बोलने के प्रकार
  • पब्लिक स्पीकिंग टिप्स
  • सार्वजनिक बोलने का डर
  • खराब पब्लिक स्पीकिंग
  • सार्वजनिक भाषण क्यों महत्वपूर्ण है?

पब्लिक स्पीकिंग क्या है?

सार्वजनिक भाषण, जिसे व्याख्यान या भाषण के रूप में भी जाना जाता है, पारंपरिक रूप से इसका अर्थ है  सीधे बोलने की क्रिया, एक लाइव ऑडियंस का आमना-सामना करना .

introduction lines for speech in hindi

सार्वजनिक भाषण का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, लेकिन अक्सर यह शिक्षण, अनुनय या मनोरंजन का मिश्रण होता है। इनमें से प्रत्येक थोड़ा अलग दृष्टिकोण और तकनीकों पर आधारित है।

आज, सार्वजनिक भाषण की कला को नई उपलब्ध तकनीक जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों और अन्य गैर-पारंपरिक रूपों द्वारा बदल दिया गया है, लेकिन मूल तत्व वही रहते हैं।

सार्वजनिक बोलना क्यों महत्वपूर्ण है?

यहाँ कुछ कारण बताए गए हैं कि क्यों सार्वजनिक रूप से बोलना अधिक से अधिक आवश्यक होता जा रहा है:

अपनी भीड़ पर विजय प्राप्त करें

किसी कंपनी की मीटिंग या कॉन्फ़्रेंस में मौजूद हज़ारों लोगों के सामने अपने विचारों को सुसंगत और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करना आसान नहीं है। हालाँकि, इस कौशल का अभ्यास करने से मदद मिलेगी  डर पर काबू पाएं  सार्वजनिक बोलने का, और संदेश देने के लिए आत्मविश्वास का निर्माण। 

introduction lines for speech in hindi

लोगों को प्रेरित करें

उत्कृष्ट सार्वजनिक बोलने के कौशल वाले वक्ताओं ने कई दर्शकों को अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ बनाने में मदद की है। वे जो संदेश देते हैं वह दूसरों को साहसपूर्वक कुछ शुरू / बंद कर सकता है या जीवन में अपने स्वयं के लक्ष्यों को फिर से स्थापित कर सकता है। सार्वजनिक भाषण इतने सारे लोगों के लिए एक शक्तिशाली प्रेरक और भविष्योन्मुखी हो सकता है।

महत्वपूर्ण सोच कौशल विकसित करें

सार्वजनिक भाषण देने से आपका मस्तिष्क पूरी क्षमता से काम करता है, खास तौर पर आलोचनात्मक ढंग से सोचने की क्षमता। आलोचनात्मक सोच रखने वाला वक्ता ज़्यादा खुले दिमाग वाला होगा और दूसरों के नज़रिए को बेहतर ढंग से समझ पाएगा। आलोचनात्मक सोच रखने वाले लोग किसी भी मुद्दे के दोनों पक्षों को देख सकते हैं और उनके द्विदलीय समाधान निकालने की संभावना ज़्यादा होती है।

अपनी सभाओं में अधिक सहभागिता

  • रैंडम व्हील
  • एआई ऑनलाइन क्विज़ क्रिएटर | क्विज़ को लाइव बनाएं
  • अहास्लाइड्स ऑनलाइन पोल मेकर - सर्वश्रेष्ठ सर्वेक्षण उपकरण
  • रैंडम टीम जेनरेटर

सार्वजनिक भाषण के प्रकार

एक सफल वक्ता बनने के लिए, आपको स्वयं को समझने के साथ-साथ यह भी समझना होगा कि आपके लिए किस प्रकार का सार्वजनिक भाषण सर्वोत्तम है, और यहां तक ​​कि आपको प्रत्येक दृष्टिकोण के आधार पर प्रस्तुतीकरण के प्रकारों को भी विभाजित करना होगा। 

सबसे आम  5 विभिन्न प्रकार  सार्वजनिक बोलने के हैं:

  • औपचारिक भाषण
  • प्रेरक बोलना
  • जानकारीपूर्ण भाषण
  • मनोरंजक भाषण
  • प्रदर्शनकारी बोलना

सार्वजनिक भाषण के उदाहरण

आइये महान भाषणों और महान वक्ताओं के उदाहरण देखें:

डोनोवन लिविंगस्टन भाषण - संदेश देने में रचनात्मकता

डोनोवन लिविंगस्टन ने हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन के दीक्षांत समारोह में एक प्रभावशाली भाषण दिया। 

उनका भाषण एक उद्धरण के साथ सुरक्षित रूप से शुरू हुआ, एक तकनीक जिसका उपयोग पीढ़ियों से किया जा रहा है। लेकिन फिर, मानक अभिरुचि और शुभकामनाओं के बजाय, उन्होंने भाषण के रूप में एक बोली जाने वाली कविता में लॉन्च किया। इसने अंत में भावनात्मक रूप से अभिभूत दर्शकों को आकर्षित किया।

लिविंगस्टन के भाषण को अब तक 939,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 10,000 लोगों ने इसे पसंद किया है।

डैन गिल्बर्ट की प्रस्तुति - जटिल को सरल बनाएं

द सरप्राइज़िंग साइंस ऑफ़ हैप्पीनेस पर डैन गिल्बर्ट की प्रस्तुति इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे जटिल को सरल बनाया जाए।

गिल्बर्ट ने श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति अपनाई, जिसमें उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि यदि वे किसी अधिक जटिल विषय पर बात करने का निर्णय लेते हैं, तो वे अवधारणाओं को इस तरह से विभाजित करेंगे कि श्रोता आसानी से समझ सकें।

एमी मोरिन - एक कनेक्शन बनाओ 

एक महान कहानी सुनाना आपके दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में अच्छा काम करता है, लेकिन यह तब और भी अधिक शक्तिशाली होता है जब आप कहानी और अपने दर्शकों के बीच संबंध बनाते हैं।

एमी मोरिन ने अपने मुख्य भाषण "द सीक्रेट टू बीइंग मेंटली स्ट्रॉन्ग" में श्रोताओं को एक प्रश्न के साथ जोड़कर किया।

शुरुआत के लिए, ऊपर दिए गए उदाहरणों की तरह यह न सोचें कि आप कब महान बनेंगे, बल्कि इस बात पर ध्यान दें कि इससे कैसे बचा जाए।  सार्वजनिक बोलने में गलतियाँ करना . 

और हम नीचे दिए गए अनुभाग में सार्वजनिक बोलने के कौशल को बेहतर बनाने के लिए युक्तियों के बारे में जानेंगे।

अधिक जानें: बोलने के लिए दिलचस्प विषय

AhaSlides के साथ प्रभावी ढंग से सर्वेक्षण करें

  • रेटिंग स्केल क्या है? | निःशुल्क सर्वेक्षण स्केल निर्माता
  • नि:शुल्क लाइव प्रश्नोत्तरी होस्ट करें
  • ओपन-एंडेड प्रश्न पूछना
  • 12 नि:शुल्क सर्वेक्षण उपकरण

सार्वजनिक बोलने के कौशल में सुधार कैसे करें

  • विश्वास रखें:  आत्मविश्वास विपरीत व्यक्ति को आकर्षित करने में बहुत मदद करता है। इसलिए, जब आप जो कहते हैं उस पर विश्वास करते हैं, तो दूसरों को भी आपकी बात पर विश्वास दिलाना आसान हो जाएगा। (चिंता और आत्मविश्वास की कमी महसूस कर रहे हैं? चिंता न करें! इन सुझावों से आप इस पर काबू पा लेंगे  ग्लोसोफोबिया )
  • आँख से संपर्क करें और मुस्कुराएँ:  किसी के साथ संवाद करने के लिए अपनी आँखों का उपयोग करना, यहाँ तक कि केवल कुछ सेकंड के लिए, आपके अनुयायियों को यह एहसास दिला सकता है कि आप उन्हें साझा करने में अपना पूरा दिल लगा रहे हैं, और दर्शक इसकी अधिक सराहना करेंगे। इसके अलावा, मुस्कान श्रोताओं को प्रभावित करने का एक शक्तिशाली हथियार है।
  • शारीरिक भाषा का प्रयोग करें:  आपको अपने हाथों का उपयोग संचार सहायता के रूप में करना चाहिए। हालांकि, उनका सही समय पर उपयोग किया जाना चाहिए, जिससे दर्शकों को असुविधा पैदा करने के लिए हाथ और पैर को बहुत अधिक हिलाने की स्थिति से बचा जा सके।
  • बोलते समय भावना पैदा करें : चेहरे के भावों को भाषण के लिए उपयुक्त बनाने से यह अधिक जीवंत और दर्शकों को अधिक सहानुभूतिपूर्ण बना देगा। जानकारी देते समय ध्वन्यात्मकता और लय पर ध्यान देना आपके सार्वजनिक बोलने को और अधिक आकर्षक बना देगा!

introduction lines for speech in hindi

  • एक दिलचस्प तरीके से शुरू करें:  प्रस्तुति की शुरुआत किसी असंबंधित या कहानी, आश्चर्य की स्थिति आदि से करने की सलाह दी जाती है। दर्शकों को इस बारे में उत्सुक रखें कि आप क्या करने जा रहे हैं और भाषण पर प्रारंभिक ध्यान दें।
  • श्रोताओं के साथ बातचीत करें:  अपने श्रोताओं से ऐसे प्रश्न पूछें जिनसे आपको उनकी आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानने और समस्याओं को सुलझाने में मदद मिले।
  • नियंत्रण समय:  योजना के अनुसार भाषण देने से सफलता का स्तर अधिक होगा। यदि भाषण बहुत लंबा और अस्पष्ट है, तो इससे श्रोताओं की रुचि खत्म हो जाएगी और वे अगले भाग का बेसब्री से इंतजार करेंगे।
  • बिल्ड प्लान बी:  संभावित जोखिमपूर्ण स्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें और अपने समाधान खुद ही बनाएँ। इससे आपको अप्रत्याशित परिस्थितियों में शांत रहने में मदद मिलेगी।

मंच पर चमकने के लिए, आपको न केवल बोलते समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए, बल्कि मंच से बाहर होने पर भी अच्छी तैयारी करनी चाहिए। 

AhaSlides के साथ बेहतर विचार-मंथन

  • लाइव वर्ड क्लाउड जेनरेटर | 1 में #2024 निःशुल्क वर्ड क्लस्टर क्रिएटर
  • 14 में स्कूल और काम पर विचार-मंथन के लिए 2024 सर्वश्रेष्ठ उपकरण
  • आइडिया बोर्ड | निःशुल्क ऑनलाइन विचार-मंथन उपकरण

जेन न्गो

एक लेखक जो दर्शकों के लिए व्यावहारिक और मूल्यवान सामग्री बनाना चाहता है

पोल और ट्रिविया से जुड़ने के टिप्स

न्यूजलेटर स्टार

AhaSlides से अधिक

दूरस्थ टीमों के लिए शीर्ष 5 सहयोग उपकरण | 2024 खुलासा

How to Start Speech in Hindi | भाषण देने की शुरुआत कैसे करें?

How to Start Speech in Hindi

How to Start Speech in Hindi | भाषण देने की शुरुआत कैसे करें? भाषण या किसी मंच पर आकर अपनी बात रखना हम सभी को बहुत पसंद होता है। लेकिन ये काम इतना आसान नहीं होता। एक तरह से यूं कहें कि मंच के नीचे बैठकर किसी का भाषण सुनना जितना आसान होता है।

How to Start a Speech in Hindi | भाषण देने की शुरुआत कैसे करें?

मंच के ऊपर जाकर भाषण देना कठिन काम होता है। लेकिन आज हम इस कठिन काम को बेहद आसान बनाने जा रहे हैं। अपनी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको भाषण देने से जुडी तमाम वो बातें बताने जा रहे हैं , जिनकी मदद से आप किसी भी मंच पर आसानी से भाषण दे सकते हैं। साथ ही भाषण के बाद आप लोगों की तालियां भी बटोर सकते हैं। तो चलिए जानते है How to Start Speech in Hindi?

How to Start Speech in Hindi in school?

How to Start Speech in Hindi in school

यदि आप अभी एक छात्र हैं और अपने स्‍कूल में समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं , लेकिन मंच पर चढने से हिचकते हैं तो हम आपको आज कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्‍हें आप अपने जीवन में जरूर उतार लें। सबसे पहते तय कर लें क‍ि आपको कब और किस मौके पर बोलना है। ऐसा कभी ना करें कि अचानक कोई कार्यक्रम आयोजित हो और आप बोलने के लिए तैयार हो जाएं। साथ ही आप जिस दिन बोलने जा रहे हैं उस दिन का यदि कोई विशेष महत्‍व है, तो उस पर भी एक नजर जरूर डाल लें।

इसके बाद देखें कि आप किस विषय पर बोलने जा रहे हैं। उस विषय का गहराई से अध्‍यनन कर लें। इसके बाद आप अपने बोलने का समय निर्धारित कर लें। क्‍योकि मंच पर बोलने का हमेंशा समय तय होता है। ऐसा नहीं होता है कि आप बोलते ही चले जाएं। इन सब बातों के बाद आप अपने किए हुए विषय पर रिसर्च में से वो बातें निकाल लीजिए जिन को आप मंच पर बोलना चाहते हैं। अंत में आप उन सभी बातों को किसी कागज पर लिख लीजिए जिन्‍हें आपको मंच पर बोलना हैं।

अब आप अंत में अपने घर के किसी एकांत कमरे में चले जाइए और शीशे के सामने खडे हो जाइए। शीशे के सामने खडे होकर आप लगातार उन लाइनों को बोलिए जिन्‍हें आपने कागज पर पहले लिखा था। इन्‍हें बार बार दोहाराएं और देखें क‍ि आप कहां गलती कर रहे हैं। अगली बार उस गलती में सुधार कीजिए और बोलते जाइए। यदि कोशिश के बाद भी आप परफेक्‍ट नहीं बोल पर रहें हैं। तो आप किसी कागज पर शार्ट में मुख्‍य बातें लिख सकते हैं और इसे मंच पर भी ले जा सकते हैं।

  • घर सजाने का आसान तरीका
  • नारी सशक्तिकरण पर 25 स्लोगन
  • इंग्लिश बोलने का आसान तरीका

How to Start Speech in Hindi in Office?

जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हम जहां अपना कामकाज कर रहे होते हैं तो वहां कुछ बोलने की बारी आती हैं। ये मौका हमें किसी पुरस्‍कार मिलने के समय दो शब्‍द बोलने का भी हो सकता है और कंपनी या ऑफिस के किसी खास मौके पर भी हो सकता है। ये मौके कई बार हमें कंपनी में एक नई पहचान भी दिला सकते हैं जो कि हमे आगे जाकर बेहद मददगार सिद्ध होती है।

इस दौरान यदि आपको किसी तरह का भाषण आदि देने के लिए कहा जाए तो घबराएं बिल्‍कुल नहीं। आप धैर्य और पूरे संयम के साथ अपनी बात रखिए। भाषण की शुरूआत में आप सबसे पहले अपने से जो ऊपर के पद पर बैठे अधिकारी लोग हैं उनका नाम लेते हुए उनका स्‍वागत जरूर करिए। इससे आपके प्रति उनके मन में एक अच्‍छी भावना का विकास होगा।

इसके बाद आप अपनी बात रखना प्रारंभ कीजिए। कोशिश कीजिए आप अपने वक्‍तव में जिस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसी मुद्दे पर केंद्रित होकर अपनी बात को रखें। इससे लोगों के आपकी कही गई बात बेहतर ढंग से समझ आ जाएगी और आपकी बात प्रभावी भी रहेगी।

पारिवारिक आयोजन में भाषण देने की शुरुआत कैसे करें ?

How to Start Speech in Hindi  in party

परिवार में विवाह शादी जैसे मौके कई बार आते जहां हमें कम शब्‍दों में अपनी बात बेहतर ढंग से रखनी होती है। इसके लिए आपको ना तो पहले से कोई तैयारी करने का मौका मिलता है ना ही आ कोई विषय पहले से निर्धारित होता है। इसलिए सबसे बेहतर यही होता है कि आप अपने परिवार की बातों को ऐसे मंच से साझा करें।

आप परिवार के संग बिताए गए पलों की यादों को ताजा करें। साथ ही उस दौरान मौजूद लोगों का अपने जीवन में दिए गए योगदान पर चर्चा करें। ध्‍यान रखें क‍ि इस दौरान किसी भी व्‍यक्‍ति की आप बुराई ना करें। साथ ही आप केवल अच्‍छी बातें ही लोगों के सामने रखें। इससे लोगों की आपके प्रति अच्‍छी छवि भी बनेगी और लोग आपकी कही गई बातों को लम्‍बे समय तक याद भी रखेंगे।

How to end Speech in Hindi | भाषण का अंत कैसे करें ?

How to end Speech in Hindi- कहते हैं अंत भला तो सब भला। ये नियम भाषण पर भी लागू होता है। इसलिए किसी भी भाषण का अंत आप हमेशा आप अच्‍छे से करने की कोशिश करें। इसके लिए सबसे जरूरी है कि भाषण के लिए आपकी तैयारी जबरदस्‍त हो। हम आपसे कहना चाहेंगे क‍ि आप सबसे पहले ध्‍यान रखें कि भाषण के अंत में किसी तरह की काई गंभीर बात ना कहें। साथ ही यदि वो कोई धार्मिक कार्यक्रम है तो अंत में ‘ जय माता दी ’ या देश से जुडे किसी कार्यक्रम में ‘ भारत माता की जय ’ जैसे नारों का जयघोष जरूर लगाएं और अपनी बात को विराम दें। इससे आपकी बात का अंत लोगों को और ज्‍यादा उत्‍साहित कर देगा और लोग तालियां बजाने को मजबूर हो जाएंगे।

' src=

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

मंच को जीतना आपके लिए आसान है या यह भी कह दू आप बन सकते है एंकरिंग के जादूगर Buy Now

  • Bane Anchoring Ke Jadugaar

How to start a speech । भाषण की स्टार्टिंग कैसे करे | How to deliver good speech in Hindi

  • February 24, 2022 April 8, 2022

How to start a speech,भाषण की स्टार्टिंग कैसे करे , How to deliver good speech in Hindi

(Starting ka time very useful) कुछ शानदार और धमाकेदार होनी चाहिए Isn’t it

So let’s learn today how to present yourself and how to build confidence and how to mark your presence your thought and your way of speaking in minds of audience and be a great …

स्टेज पे जाके बोलना और सबके सामने खुद को present करना और दिल की धड़कन को संभाल कर पूरे मंच को संभालना और उनकी attention पाना और अपनी बात को इस ढंग से रखना की audience आपकी दीवानी हो जाये, अपने आप मे एक बहुत बड़ा कार्य है। जिसके लिए हमे सिर्फ stage fear को नही भगाना है बल्कि खुद के अंदर एक positive energy और एक positive environment create करने की जरूरत है।

We hear from many peoples and we actually love to hear them, itz like that he aur she only speak and we endlessly listen them, why it happens? वो भी हमसे से एक है, फिर ऐसा क्या है कि हम उनकी तरफ खिंचे चले जाते है। r they doing something different, if yes, what’s that?

So आज की वीडियो में हम भाषण की शानदार शरुआत कैसे करे, या हम पहली बार भाषण दे रहे तो मंच पे खुद को कैसे present करे और किन चीज़ों का ध्यान रखे, आज की वीडियो में वो आपको सब बताने वाली हो जिससे आप एक शानदार अभियक्ति भी देंगे और लोगो की वाहवाही भी लूटेंगे।

सबसे पहले आपको जिस भी टॉपिक पे बोलना है उसे अच्छे से समझ ले, अगर वाद विवाद प्रतियोगिता है तो उसे अच्छे से याद कर ले ।

Secondly अब आपको जिस टॉपिक पे भी बोलना है, या जो भी बोलना है उसका प्रयास करे, अभ्यास करें, आयने के सामने खड़े होकर उसे बार बार repeat करे, इससे आपका self confidence भी build होगा और you will know all about your mistakes, where you have to improve and on which parameters are missing in your speech जैसे कि आपके हाव भाव, आपके बोलने का तरीका, आप कैसे present कर रहे है, कहा विराम देना है और कहा अपनी आवाज़ को बुलंद करना है।

Thirdly जो भी आप बोलने वाले हो उसकी रूपरेखा जरूर तैयार करे । कोनसे चीज़ कब और कैसे बोलनी है, यह आपको आनी चाहिए।

जैसे starting में आप ऐसे बोलते है नमस्कार दोस्तो, सादर नमस्कार, या सादर नमस्कार और पधारे गए अथितियों को मेरा प्रणाम

उसके बाद आप बोलेंगे माननीय प्रधानाचार्य जी, महोदया जी और उपस्थित सभी अथितिगन

में जीनल ….. इस विषय पे अपने विचार पे प्रस्तुत करने जा रही हु।

उसके बाद आप किसी मुक्तक या शायरी से अपनी बात start करे क्योंकि जब हम मुक्तक या शायरी से अपनी बात स्टार्ट करते है तो हमारा Impression अच्छा पड़ता है, कहा भी गया है first impression is last impression …

मंज़िल तक पहुँचना हर किसी का ख्वाब होता है पर अधूरे ख्वाबो का एक आसमान भी होता है जहाँ हमारी मेहनत का कोई मोल नही होता है क्योंकि बिना सफ़लता कोई चिट्टा आम नही होता है कौन पूछता है फटे पुराने लिबासो को यहां तो सिकंदर वोही होता है जो बाजी जीत जाता है।

उसके बाद आप अपनी स्पीच या अपनी बात लोगो के समक्ष रख सकते है।

अपनी बात रखते वक़्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे कि

आपकी body language आपकी speech से मैल खानी चाहिए ।

आपका eye contact audience के साथ बना हुआ होना चाहिए ताकि आपको पता चल सके लोग आपकी स्पीच में कितना interested है और आपका self confidence बढ़ सके।

आपकी आवाज स्पष्ट और clear होनी चाहिए ताकि लोगो तक आपकी भावनाएं आसानी से पहुँच सके।

Emotions अगर speech में हो तो वो शब्दो के साथ बयां होने चाहिए, कहा धीरे बोलना है, कहा रुकना है और कहाँ आवाज़ को तेज करनी है, यह आपको पता होना चाहिए।

Like मुझे एक कविता बोलनी है अगर में तितली होती तो यह आसमान मेरा होता रंग बिरेंगी परिधानो से यह श्रृंगार मेरा होता।

अगर में तितली होती खूबसूरती की मिसाल मेरी होती रंगों से महक फैलाती इंद्रधनुष के रंग मेरे होते।

इस कविता में कहाँ उतार है, कहा चढ़ाव है, कहा रुकना है , इन सब चीज़ों को ध्यान में रखकर अपनी बात रखी जाती है।

अब सबसे important बात आप कहाँ खड़े होकर बोल रहे है, वहां majority किसकी है, womens, childrens या बुजुर्ग, आपकी रूप रेखा उनके अनुरूप ही होनी चाहिए।

आपकी speech too the point होनी चाहिए, जिससे आप अपने audience का ध्यान ज्यादा आकर्षित कर पायेंगे और audience आपको सुनना भी पसंद करेंगे।

स्पीच के लास्ट में आप एक मुक्तक जरूर बोले ताकि last impression भी judges को छू सके।

जाने से पहले thanks धन्यवाद जरूर बोले।

बस आप confident होकर बिना हिचकिचाहट अपनी बात रखे बाकी आप judges और audience के लिए छोड़ दे।

How to Write Hindi Poems

Apna Likha Kaha Publish Kare

2 thoughts on “How to start a speech । भाषण की स्टार्टिंग कैसे करे | How to deliver good speech in Hindi”

Pingback:  Welcome lines in Hindi for Anchoring | Welcome Quotes in Hindi for Anchoring | Opening Lines for Anchor - NR HINDI SECRET DIARY

Pingback:  Ending Lines for Script in Hindi | Anchoring Lines in Hindi | How to End Your Script - NR HINDI SECRET DIARY

Comments are closed.

  • अन्वेषण करें हमारे बारे में समुदाय विविध लेख श्रेणियाँ
  • श्रेणियाँ (categories) खोजें
  • विकिहाउ के बारे में
  • लॉग इन/ खाता बनाएं
  • शिक्षा और संचार

कैसे डिबेट शुरू करें (Start a Debate)

इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं। wikiHow's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यहाँ पर 7 रेफरेन्स दिए गए हैं जिन्हे आप आर्टिकल में नीचे देख सकते हैं। यह आर्टिकल २४,३७६ बार देखा गया है।

सही तरीके से डिबेट की शुरुआत करने से आप अपने श्रोताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेंगे और अपनी बात को सही साबित कर पाएंगे | डिबेट शुरू करने से पहले, कुछ समय लेकर ऐसी दमदार शुरुआत सोच लें जो लोगों का दिल जीत ले |

श्रोताओं का ध्यान आकर्षित करना

Step 1 एक रोचक कहानी सुनाएं:

  • आपकी कहानी डिबेट के मुख्य सार को सही प्रकार से पेश कर पाए | मसलन, वो ये दिखा सकती है, की इस विषय के सम्बन्ध में आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, आपने उन चुनातियों का कैसे सामना किया, और इस दौरान आपने क्या सबक सीखे |
  • उदहारण के तौर पर, "दौरों से प्रभावित व्यक्ति होने के कारण, मेरे लिए मेडिसिनल मारिजुआना (Medicinal Marijuana) जान बचाने का एक अहम् जरिया था | मेरे परिवार को और मुझे इसे पाने के लिए अपना स्थान बदलना पड़ा, पर ये कोशिश मददगार साबित हुई | मेरे दौरे दिन में पांच से कम होकर हफ्ते में एक तक आ गए |"

Step 2 बात को घुमा कर सवाल पूँछें:

  • मसलन, आप पूछ सकते हैं, “क्या आप चाहेंगे की आप जिसे प्यार करते हैं वो बिना किसी कारण के तकलीफ पाए?”

Step 3 कोई चौंकाने वाले स्टेटिसटिक पेश करें:

  • उदाहरण के तौर पर, आप कह सकते हैं, “लाखों टन प्लास्टिक इस समय समुद्र में तैर रहा है | ये इतना प्लास्टिक है की इससे लक्षद्वीप के आकार का एक द्वीप बन जाए |” उसके बाद, मुद्दे पर बात करना शुरू करें और श्रोताओं को समझाएं की क्यूँ आपके द्वारा पेश किया गया हल सर्वोत्तम है |

Step 4 किसी प्रभावी कोट् (Quote) का प्रयोग करें:

  • उदाहरण के तौर पर, ये सोचें की आप इस मुद्दे पर भाषण दे रहे हैं की क्यों जीवन में सफल होने के लिए उच्चा शिक्षा पाना ज़रूरी नहीं है | आप ऐसे शुरुआत कर सकते हैं, “मार्क ट्वेन ने एक बार कहा था, ‘स्कूल को अपनी शिक्षा में अड़चन नहीं पैदा करने दें |’”

Step 5 प्रोप (Prop) या...

  • मसलन, अगर आप ये बहस कर रहे हैं की वास्तव में मौसम में बदलाव आ रहा, तो वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड की अधिक मात्रा से प्रभावित एक ग्लेशियर के पहले और बाद की तस्वीर लोगों को दिखाएं |

डिबेट शुरू करना

Step 1 परिभाषाएं स्थापित करना:

  • अपने विवाद के मुख्य टर्म्स की पहचान करें और उनकी परिभाषाएं अलग अलग डिक्शनरी में से समझें | हर शब्द के लिए सबसे उपयुक्त परिभाषा का चुनाव करें | आप ऐसी परिभाषा का चुनाव कर सकते हैं जो पारंपरिक और पक्षपातों से भिन्न हो |
  • आपकी परिभाषाएं शाब्दिक, या विषय के मुताबिक हो सकती हैं | विषय के मुताबिक लिखी परिभाषाएं में आप ये उदहारण डाल सकते हैं की कैसे ये बातें हकीकत की दुनिया में काम आती हैं | मसलन, पैसे की विषय के मुताबिक परिभाषा में आप कह सकते हैं की पैसे से हम सेवाएं जैसे, खाना और गैस खरीद सकते हैं | [७] X रिसर्च सोर्स

Step 2 अपने केस को सम्मारयिज़ करें:

  • उदाहरण के तौर पर, “मेरे साथी और मैं आपको मेडिसिनल मारिजुआना की ज़रुरत, इस्तेमाल और फायदों के बारे में बताएँगे | साथ में हम आपको बताएँगे की हजारों रोगी, जिनमें से कई छोटे बच्चे हैं, और जो दौरों से पीड़ित हैं, वो मेडिसिनल मारिजुआना से आराम पाते हैं | क्षोध से पता चलता है की मेडिकल मारिजुआना 80 % तक दौरों की घटनाओं को कम कर सकते हैं | इसके इलावा, मेडिसिनल मारिजुआना के साइड इफ़ेक्ट अन्य पारंपरिक दवाईयों के देखे कम तीव्र होते हैं, ख़ास तौर से बच्चों के लिए | हम ये साबित करेंगे की मेडिसिनल मारिजुआना रोगियों और उनके परिवार के लिए एक उपयोगी, सुरक्षित, और किफायती हल है |”

Step 3 नीति तय करें:

  • ये साबित करने के लिए की आपकी टीम की नीति काम करेगी, लागू हो चुकी अन्य नीतियों को अपनी नीति का आधार बनाएं | उदाहरण के तौर पर, आप ये कह सकते हैं की ड्राइविंग करते समय सेलफोन पर प्रतिबन्ध शराब पी कर ड्राइविंग करने से मिलता जुलता है |
  • ऐसी तीन महत्वपूर्ण वजहों पर ध्यान केन्द्रित करें जो ये बताएं की क्यूँ उस नीति की या उसमें बदलाव की ज़रुरत है | [१०] X रिसर्च सोर्स

डिबेट पेश करना

Step 1 श्रोताओं का अभिवादन करना:

  • अपने श्रोताओं का अभिवादन करके कहें, “गुड मोर्निंग फैकल्टी और स्टाफ | आज के डिबेट का विषय है स्टूडेंट पार्किंग,” या “गुड मोर्निंग टीचर्स और स्टूडेंट्स | इस डिबेट के लिए समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद | आज, विषय है स्टूडेंट पार्किंग |”

Step 2 ये बताएं की...

  • आपका पक्ष किस बात पर बहस कर रहा है उसे बताने के लिए कहें, “हमें लगता है की पढ़ने वाले छात्रों से कैंपस पर पार्क करने के लिए पार्किंग पास के पैसे नहीं मांगने चाहिए,” या “हमें लगता है की सभी छात्रों को कैंपस में पार्क करने के लिए पार्किंग पास के पैसे देने चाहिए |”
  • स्पीकर्स की ज़िम्मेदारी समझाने के लिए कहें, “पहले स्पीकर के तौर पर, मैं मुख्य टर्म्स और तर्क की भूमिका पेश करूंगा | दूसरा स्पीकर उस तर्क के समर्थन में वजहें पेश करेगा, और तीसरा स्पीकर हमारे तर्कों को सम्मारयिज़ करेगा |”

Step 3 श्रोताओं के साथ आँखों से संपर्क बनाएं:

  • हर वाक्य के बाद अपने श्रोताओं से आँखों से संपर्क साधना नहीं भूलें |
  • एक व्यक्ति से सिर्फ तीन या पांच सेकंड तक आँखों का संपर्क रखें, और फिर दूसरे व्यक्ति पर जांयें |

Step 4 धीरे और साफ़ बोलें:

  • इसके इलावा, बीच में रुकना नहीं भूलें | रुकने से आपको साँस लेने का अवसर मिलता है और आप आगे क्या कहना है ये सोच सकते हैं | आप के श्रोता भी जो आपने कहा उन बातों को सही से समझ पाएंगे |

संबंधित लेखों

मनचाही लड़की से बात करें

  • ↑ http://business.financialpost.com/business-insider/7-excellent-ways-to-start-a-presentation-and-capture-your-audiences-attention
  • ↑ http://sixminutes.dlugan.com/speech-quotes/
  • ↑ http://debateable.org/debate-topics/the-set-up#h2-definition
  • ↑ http://debatesociety.tripod.com/mcds10.html
  • ↑ http://debatesociety.tripod.com/mcds10.html#procedure
  • ↑ http://www.speakingaboutpresenting.com/delivery/tips-eye-contact/
  • ↑ http://www.speakingaboutpresenting.com/delivery/dont-slow-down-effective-presenter/

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ स्टाफ

  • प्रिंट करें

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

सम्बंधित लेख.

मनचाही लड़की से बात करें

हमें फॉलो करें

wikiHow

  • हमें कॉन्टैक्ट करें
  • यूज़ करने की शर्तें (अंग्रेजी में)
  • Do Not Sell or Share My Info
  • Not Selling Info

achhigyan.com

भाषण देने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखें – Speech Tips in hindi

speech

1) तुरंत करें शुरुआत :- 

जैसे ही आपको पता लगे कि आपको कहीं पर भाषण देना है या अपनी बात रखनी है, तो आपको तुरंत तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, आप तैयारी में जितनी देर करेंगे, आपकी घबराहट भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जायेगी. आइडियाज के लिए आप बुक्स, मैगजीन और वेबसाइट्स की मदद लें।

2) सवाल पूछते रहें :-

आपको अपने भाषण को रोचक बनाने के लिए श्रोताओं से रोचक सवाल पूछने चाहिए, इससे आपको सोचने का मौका मिल जाता है, वहीं श्रोता आपके साथ अच्छी तरह जुड़ पाते हैं। अगर आप सीधा सपाट भाषण देते जायेंगे और श्रोताओं को समझ ने की कोशिश नहीं करेंगे, तो आपके भाषण में कोई भी रुचि नहीं लेगा।

3) हो कोई उद्देश्य : –

हर स्पीच का एक उद्देश्य होता है। आप चाहे धन्यवाद देना चाहते हैं या कोई टारगेट देना चाहते हैं या लोगों को किसी काम के लिए तैयार करना चाहते हों. अपने आप से सवाल करें कि आप स्टेज पर क्यों जा रहे हैं. मन में उद्देश्य स्पष्ट करें।

4) अपनी बात न कहें : –

कोई भी भाषण में सिर्फ आपकी कहानी नहीं होनी चाहिए। भाषण के दौरान आपको भीड़ में कुछ लोगों पर फोकस करना चाहिए, वे आपके परिचित भी हो सकते हैं। आप उनसे सवाल कर सकते हैं या उनका ही उदाहरण पेश कर सकते हैं।

5) स्मार्ट शुरुआत करें : –

जब भी भाषण की शुरुआत होती है, हर किसी का ध्यान आप पर ही होता है। इसलिए शुरुआत में आप कोई मजेदार घटना बता सकते हैं।

महत्वपूर्ण बातें – Important things

⇒   जैसे ही भाषण तैयार हो जाये, उसे किसी अपने व्यक्ति को सुनाये, जो आपका आत्मविश्वास न गिराते हुए आपको आपकी कमियां बताये।

⇒   भाषण में अपनी बात मजेदार किस्सों, चुटकुलों की मदद से प्रस्तुत करें. शुरुआत या अंत में कोई कविता या शायरी जोड़ें, तो बेहतर होगा।

You May Like This Articles :-

  • ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रेरणादायी जीवनी
  • वैज्ञानिक हरगोविन्द खुराना जीवनी
  • आवाज़ साफ, सुरीली, मधुर कैसे करे
  • पढ़ाई मे तेज बनने का असान तरीका

Please Note : –  Speech Tips In Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा  फ़ेसबुक ( Facebook)   पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे। Public Speaking Tips व नयी पोस्ट डाइरेक्ट ईमेल मे पाने के लिए  Free Email Subscribe  करे, धन्यवाद।

Related Posts

एक आम आदमी की सफलता की कहानी | Hindi Motivation Story in Hindi

एक आम आदमी की सफलता की कहानी | Hindi Motivation Story in Hindi

motivational success Story

दुश्मन भी पहुंचा सकते हैं आपको फायदा | Motivational Success Stories in hindi

18 thoughts on “भाषण देने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखें – speech tips in hindi”.

introduction lines for speech in hindi

हामे भाषण टिप्स कि जाणकारी दे,

introduction lines for speech in hindi

हेलो सर, भाषण के लिए और टिप्स कुछ ही दीनो के अंदर पोस्ट किया जाएगा. इसकी जानकारी पाने के लिए कृपया Free Email Subscribe ले.

introduction lines for speech in hindi

Apka bhashan ke tips bahut hi achh laga,

introduction lines for speech in hindi

I am waiting for you sir speech ka

Aap ise ek bar padh le >> कुशल वक्ता कैसे बने: तरीका

introduction lines for speech in hindi

आपके द्वारा दिए गए टिप्स हमें अच्छा लगा।

introduction lines for speech in hindi

hello sir, mai janana chata hu ki speech ki starting kaisr aur kahan se kare.

Aap Ise Padhe >> कुशल वक्ता कैसे बने: तरीका | How to be a good speaker in hindi

introduction lines for speech in hindi

Hello sir kuch aache tips or dena

introduction lines for speech in hindi

मैं राजन कुमार तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि आपके दिए हुए पाँच(5)उदाहरण एक अच्छा वक्ता बनने के लिए काफी है धन्यबाद।

Thanx sir jii

introduction lines for speech in hindi

Hello sir mai Amar Pratap Sharma speech ki starting kahan se aur kaise kare

Hello Amar Pratap Sharma Jii,, Bhashan Ka Shuruwaat Aur Ant Ka Bahut Mahatv Rahta Hain. Isliye Bhashan Shuruwat Karne Se Pahle Wahaa Maujud Sabhi Logo Ka Jikr Kare. Ur Sath Me Wish V Kare. Jaise – Namaskaar Friends.. Good Morning….Etc.. Iske Alava Bhashan Ke End Me Bhi Dhanyvaad Bolna Na Bhule..

introduction lines for speech in hindi

aapne jo trike bhashan ke liye bataye he wah bilkul kargar he

introduction lines for speech in hindi

Mera 12th ka certificate kho gaya hai koi is pe speech 4-5 line bana ke de sakta hai

introduction lines for speech in hindi

Thank for tips ise apply kruga

introduction lines for speech in hindi

ये बहुत अच्छा है । कुछ और भेजिए ।

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

introduction lines for speech in hindi

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

introduction lines for speech in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

introduction lines for speech in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

introduction lines for speech in hindi

  • Interview /

Self Introduction in Hindi : यहाँ जानिए इंटरव्यू के लिए बेस्ट सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स

' src=

  • Updated on  
  • जून 17, 2023

Self Introduction in Hindi

इंटरव्यू किसी भी नौकरी पाने का सबसे अहम और अंतिम पड़ाव होता है और प्रत्येक इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही होता है कि अपना परिचय दें। ऐसे में बहुत से लोगों को इसका जवाब सही तरीके से देना नहीं आता जिसके कारण वह उस नौकरी से हाथ धो बैठते हैं। यही कारण है कि अक्सर इंटरव्यू का नाम सुनते ही बहुत से लोगों को एंग्जायटी होने लगती है। अगर आप भी Self Introduction in Hindi प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो घबराइए नहीं….इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि नौकरी के लिए हिंदी में अपना परिचय (Self Introduction in Hindi) कैसे दें।

This Blog Includes:

What is self introduction in hindi, इंटरव्यू के लिए बेस्ट सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स, अपना परिचय कैसे दें, अपने आप को इंटरव्यू में इंट्रोड्यूस कैसे करें, शैक्षिक योग्यता, प्रोफेशनल एक्सपीरियंस, यदि कोई हो, आपके शौक और रुचियां, self introduction essay in hindi (200 शब्दों में), हिंदी और इंग्लिश में सेल्फ इंट्रोडक्शन फ़्रेज़ेज़, डिग्री छात्रों के लिए सैंपल 1, डिग्री छात्रों के लिए सैंपल 2, नौकरी के लिए सैंपल, फ्रेशर्स के लिए सैंपल, अनुभवी उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार में सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स.

सेल्फ इंट्रोडक्शन यानी कि आत्म-परिचय एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम अपने बारे में जानकारी साझा करते हैं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति हमें बेहतर ढंग से समझ सकें। इसके माध्यम से हम दूसरों को अपने व्यक्तित्व, क्षमता, और रुचियों के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : पर्सनल इंटरव्यू

अब जब आप एक इंटरव्यू में सेल्फ इंट्रोडक्शन के लिए विभिन्न सवालों के जवाब देने से परिचित हैं, तो यहां दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव हैं जो आप इंटरव्यू में Self introduction के लिए उपयोग कर सकते हैं-

  • कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें और नौकरी के विवरण में मेंशंड टॉप स्किल्स और योग्यता के माध्यम से जाएं और जिस जॉब प्रोफाइल्स के लिए आप इंटरव्यू कर रहे हैं, उसके लिए आवश्यक है।
  • अलग-अलग परिचयात्मक प्रश्नों के लिए पहले से तैयार करें विशेष रूप से जिन पहलुओं का हमने ऊपर उल्लेख किया है।
  • आपकी शैक्षिक योग्यता, पेशेवर अनुभव, शौक और रुचियों के बारे में आपकी उम्मीदवारी का ओवरव्यू करने से।
  • पूरे इंटरव्यू में अपनी बॉडी लैंग्वेज पर नजर रखें।
  • यह सुनिश्चित करें कि आप सुस्त नहीं हैं, लेकिन अपने कंधों को सीधा करें
  • अपनी चिन को ऊपर उठाएं और सीधे बैठें।
  • आप एक दोस्त के साथ मॉक इंटरव्यू करके इसका अभ्यास कर सकते हैं और इस पर प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं कि इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।
  • विचलित होने से बचें और साक्षात्कारकर्ता के साथ आँख से संपर्क बनाए रखें लेकिन इसे ज़्यादा न करें।

introduction lines for speech in hindi

हम इंटरव्यू के बारे में उत्साहित हैं जब तक कि हम सवालों से घिरे नहीं हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने तैयार हैं, सभी सवालों में, सबसे मुश्किल खुद को समझाने के बारे में लगता है। और स्पष्ट कारणों के लिए, यह व्यक्तिगत साक्षात्कार का सबसे कठिन हिस्सा है क्योंकि हम शायद ही इसे एक विचार देते हैं। जब साक्षात्कारकर्ता इस सवाल के साथ आता है कि ‘मुझे अपने बारे में बताओ,’ हम खाली हो जाते हैं। हर बार साक्षात्कारकर्ता आपके व्यक्तिपरक ज्ञान की जांच नहीं करते हैं, कुछ नौकरियों में परीक्षा के अंकों से अधिक प्रबंधकीय कौशल, नेतृत्व और उच्च अनुकूलन क्षमता की आवश्यकता होती है। पहली छाप अंतिम छाप है और एक बार जब आप साक्षात्कार में self introduction देते हैं, या प्रथागत एचआर साक्षात्कार प्रश्नों का उत्तर देते हैं। हालांकि, यदि आप अभी भी Self Introduction in Hindi प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो चिंता न करें, बस पढ़ते रहें।

जिस क्षण आपको इंटरव्यू रूम में ले जाया जाता है, आपको घबराहट होने लगती है और आप उन सभी संभावित प्रश्नों और उत्तरों के बारे में सोचने लगते हैं, जिन्हें आप उस छोटी सी अवधि में फ्रेम कर सकते थे। हालांकि, हम अक्स रइंटरव्यू में हमारे सेल्फ इंट्रोडक्शन के बारे में पहले प्रश्न के महत्व को अनदेखा करते हैं। बस वापस बैठो और इन निम्नलिखित संकेत पर ध्यान दें कि सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे करें।

हिंदी में अपना परिचय कैसे दें?

जब एक इंटरव्यू में Self Introduction in Hindi की बात आती है, तो आपको इसकी आवश्यकता होती है। सबसे पहले, साक्षात्कारकर्ता को एक बड़ी मुस्कान के साथ बधाई दें। जब आपसे खुद का वर्णन करने के लिए कहा जाता है , तो अपना पूरा नाम और एक संक्षिप्त परिचय के साथ शुरू करें। आप अपने हितों या शौक की तरह अपने बारे में कुछ अनौपचारिक या व्यक्तिगत जानकारी भी जोड़ सकते हैं। बस अपने परिवार के बारे में एक छोटा सा विवरण दें। अपने शरीर को हमेशा एक आश्वस्त बॉडी लैंग्वेज के साथ तनाव मुक्त रखें। उनके साथ एक आँख से संपर्क बनाए रखें और उचित समय पर सिर हिलाएं। इस से ही इंटरव्यू में Self Introduction की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। 

अपने नाम और अन्य बुनियादी विवरणों के साथ अपना परिचय देने के बाद, इंटरव्यूयर को अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में बताएं। हालांकि आपने अपने रिज्यूम में इसका जिक्र पहले ही कर दिया होगा, फिर भी आपको इस बात की पूरी जानकारी देनी होगी कि आपने जो भी अध्ययन किया है। अपनी उपलब्धियों के बारे में ईमानदार रहें और यह सुनिश्चित करें कि आप अपने करतब के बारे में बात करते समय अति आत्मविश्वास से कम नहीं लग रहे हैं।

यदि आप एक फ्रेशर हैं, तो आपकी शैक्षणिक योग्यता आपकी संपत्ति है। हालांकि, यदि आप अनुभवी कार्मिक हैं, तो आपको अपने पिछले कार्य अनुभवों के सभी डिटेल्स का उल्लेख करना चाहिए और यह सब आपने उस समय के दौरान सीखा और हासिल किया। उन इंटर्नशिप और कार्यशालाओं के बारे में बात करें जिनमें आपने भाग लिया है। साक्षात्कार में अपना परिचय देते समय, मूल्यांकनकर्ता आपके शैक्षिक और कार्य अनुभव के विवरणों को उत्सुकता से नोट करता है।

बातचीत को अनौपचारिक लहजे में लेने में संकोच न करें। अनुभवों के बाद, अपने शौक का उल्लेख करें और पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से आपकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्या है। सावधान रहें कि अनौपचारिकता में ग्लाइड को अधिक न लें और एक साक्षात्कार का सार बनाए रखें। 

मेरा नाम राम है। मेरी उम्र 18 वर्ष है। मैं 12वीं कक्षा में पढ़ता हूं और मैं दिल्ली का निवासी हूं। प्यार से सब लोग मुझे रामू बुलाते हैं। मुझे फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है, परंतु मैं सिंगर बनना चाहता हूं। मैं अभी से ही सिंगिंग का अभ्यास करता हूं। हम दो भाई और एक बहन है। मैं उन में सबसे बड़ा हूं। मैं रोजाना अपनी पढ़ाई को 6 घंटे देता हूं ‌। मैंने Leverage Edu के माध्यम से सिंगिंग कॉलेज ज्वाइन किया और अगले हफ्ते में विदेश में सिंगिंग कॉलेज ज्वाइन करने जा रहा हूं। मेरे परिवार में हम 5 सदस्य हैं। मेरे घर के सभी सदस्य Positive Thinking वाले व्यक्ति हैं। मेरी मां एक फैशन डिजाइनर है तथा पिताजी एक सरकारी टीचर है। मेरी बहन इंटीरियर डिजाइनर तथा भाई डॉक्टर बनना चाहता है। मुझे कहानी लेखन में भी रुचि है। मैं अपने खाली समय में  गाने सुनता हूं। मेरे स्कूल तथा परिवार से मैं बहुत खुश हूं। यहां बहुत शांतिपूर्ण और स्वस्थ वातावरण है।

My name is Rohan.मेरा नाम रोहन है (Mera naam Rohan hai)
I am thirteen years old.मैं तेरह वर्ष का हूँ (Mai terah varsh ka hoon)
I have two brothers and one sister.मेरे दो भाई और एक बहन है (Mere do bhai aur ek bahan Hai)
I live in Delhi.मैं दिल्ली में रहता हूँ (Mai Delhi mai rahta hoon)
My Father is a Doctor.मेरे ​पिताजी एक डॉक्टर है (Mere pitajee ek doctor hai)
I Read in class eighth. मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता हूँ (Mai aathavi kaksha mai me padta hoon.)
I get up at 5 o’clock in the morning.मैं सुबह पांच बजे उठता हूँ | ( Main subah Panch baje udthaa hoon. )
My elder sister is a teacher.मेरी बड़ी बहन अध्यापिका है| ( Meri badi bahan adhyapika hain. )
My aim in life is to become a Police.मेरे जीवन का उद्धेश्य पुलिस बनना है | ( Mere jeevan kaa uddheshya police bannaa hai. )
I go to school by bicycle.मैं विद्यालय साइकिल से जाता हूँ | ( Main vidhyalay cycle se jaataa hoon. )
I like to play Football.मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है। (Mujhe football khelna pasand hai)
My mother is a Housewife .मेरी मां एक गृहणी है। (Meri maa ek grahani hai)
I read newspaper Daily.मैं रोजाना अखबार पढ़ता हूं। (Main rojna akhabar padhta hun)
My national language hindi and mother tongue is Punjabi.मेरा राष्ट्रभाषा हिन्दी है, और मेरी मातृभाषा पंजाबी है | (Meraa rashtrabhasha hindi hai, aur meree mathrubhasha punjabi hai)
I wish to be honest to everybody.मैं सदा हर एक के प्रति ईमानदार बना रहना चाहता हूँ | ( Main sadaa har ek ke parti eemaandaar banaa rahnaa chahataa hoon. )

डिग्री छात्र के लिए सेल्फ इंट्रोडक्शन टिप्स

अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी के साथ शुरू करें, अपनी उपलब्धियों को उजागर करें और अंत में विभेदकों को सूचीबद्ध करें। कुल मिलाकर, निम्नलिखित कारकों पर प्रकाश डालना सुनिश्चित करें-

  • अपने पिछले स्कूल या कॉलेज में प्राप्त पदों, और पुरस्कार या प्रशंसा के साथ एजुकेशनल बैकग्राउंड। 
  • सिलेबस/ विषय चुनने के पीछे आपकी प्रेरणा। यह सबसे अच्छा होगा यदि आपने लिखा है कि आप अपने चुने हुए सिलेबस, विषय में आपकी रुचि, और आप एक अच्छा फिट कैसे होना चाहते हैं, का अध्ययन करना चाहते हैं।
  • प्रासंगिक कौशल और ज्ञान के साथ अपने निबंध को पूरक। अपने शौक / जुनून और जीवन के लक्ष्यों को सूचीबद्ध करके इसे और अधिक प्रभावशाली बनाएं।

मेरा नाम ______ है, और मुझे जीव विज्ञान और मानव शरीर विज्ञान में रुचि है। मैं हमेशा जीव विज्ञान का अध्ययन करने के लिए उत्सुक रहा हूं क्योंकि मेरे माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं, और उनके साथ चर्चा ने स्वास्थ्य उद्योग के मेरे ज्ञान का विस्तार किया है।

मैं मेडिकल क्लब का सह-नेता था और हाई स्कूल के दौरान अपने माता-पिता के अस्पताल में स्वयं सेवा करता था। यह सब हाथ से अनुभव ने मुझे सिखाया कि कैसे मरीजों और अस्पताल प्रशासकों के साथ बातचीत करें। मेरी ताकत उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल, समस्या-समाधान और काम करने की पहल करना है।

मेरा लक्ष्य मानव शरीर विज्ञान में अपने प्रमुख को पूरा करना और कैंसर अध्ययन में योगदान करना है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद मैं रिसर्च में काम करना चाहूंगा। 

यदि आप एक नौकरी के लिए आवेदन करने वाले एक नए-नए ग्रेजुएट हैं, तो आपको इस तथ्य से शुरू करना चाहिए कि आपने अभी स्नातक किया है और समझाएं कि आपने अध्ययन के इस क्षेत्र को क्यों चुना।  यहाँ ताजे स्नातकों के लिए “मुझे अपने बारे में बताएं” उत्तर का एक उदाहरण है:

मेरा नाम ______ है, और मैंने हाल ही में बायोटेक्नोलॉजी में B.Tech के साथ विश्वविद्यालय _____ से ग्रेजुएशन किया है। अपने पाठ्यक्रम के दौरान, मैं विभिन्न फर्मों के साथ कई इंटर्नशिप में शामिल था, और मैं जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण दक्षताओं से परिचित हूं। मैं विभिन्न छात्र निकायों का भी हिस्सा था और 3.8 का जीपीए बनाए रखा। अब, मैं अपनी शिक्षाओं का लाभ उठाना चाह रहा हूँ और कुछ कार्य अनुभव प्राप्त कर रहा हूँ। मैं इस क्षेत्र की अपनी समझ के माध्यम से आपके जैसे एक संगठन के लिए मूल्य लाऊंगा।

हाय, मेरा नाम एश्ले हैरिस है। मैं मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से हाल ही में ग्रेजुएट हूं, जहां मैंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं मिरांडा हाउस में वार्षिक आवधिक के संपादक थे और कारवां और द इंडियन एक्सप्रेस में दो इंटर्नशिप भी पूरी की। मैं आपके संगठन में एक सहायक संपादक के रूप में इस पद को पाने के लिए उत्साहित था और मुझे विश्वास है कि मैं इस भूमिका के लिए बहुत फिट रहूंगा।

“मुझे self introduction देने के लिए धन्यवाद, सर / मैडम। मैं गौरव खुराना हूं और मैंने अपने परिवार के साथ दिल्ली में अपनी मां और पिता को रखा। एक प्रमाणित पेशेवर होने के नाते, मैंने VIT वेल्लोर से नेटवर्किंग और सुरक्षा में विशेषज्ञता के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है । मैं हाल ही में CCNA प्रमाणन परीक्षा के लिए उपस्थित हुआ हूं और मुझे परिणाम का इंतजार है। अपने स्कूल के दिनों से, मैं कंप्यूटर और नेटवर्क के बारे में काफी भावुक रहा हूं और हमेशा से लाइव स्विच पर काम करना चाहता था। मेरे शौक और रुचियों के बारे में बात करते हुए, मुझे टेबल टेनिस खेलना बहुत पसंद है और मैं अपने स्कूल में खेल कप्तान था। हमने टेबल टेनिस में बहुत सारे इंटर-स्कूल और अंतर-राज्य टूर्नामेंट जीते हैं और स्कूल में प्रशंसा हासिल की है। ”

हाय, मैं हैरी विलियम्स हूं और अब तक 3 साल तक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम कर चुका हूं। मैं पिछले 2 वर्षों से Leverage Edu में SEO मार्केटिंग टीम का एक हिस्सा था और इससे पहले मैंने इन्फिनिटी इंक। में एक साल तक काम किया था। मुझे ऑन-पेज और ऑफ-पेज एसईओ के साथ-साथ सामग्री विपणन टूल का भी पूरा ज्ञान है। मेरा मानना है कि मैं इस प्रोफाइल के लिए सही उम्मीदवार हूं क्योंकि मेरे पास आवश्यक कौशल और अनुभव है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी ऑनलाइन पहुंच का विस्तार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और विभिन्न मीडिया चैनलों में बेहतर ऑनलाइन उपस्थिति को पूरा करने में आपकी मदद करूंगा।

आशा है, आपको Self Introduction in Hindi का ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहिए।

' src=

रश्मि पटेल विविध एजुकेशनल बैकग्राउंड रखने वाली एक पैशनेट राइटर और एडिटर हैं। उनके पास Diploma in Computer Science और BA in Public Administration and Sociology की डिग्री है, जिसका ज्ञान उन्हें UPSC व अन्य ब्लॉग लिखने और एडिट करने में मदद करता है। वर्तमान में, वह हिंदी साहित्य में अपनी दूसरी बैचलर की डिग्री हासिल कर रही हैं, जो भाषा और इसकी समृद्ध साहित्यिक परंपरा के प्रति उनके प्रेम से प्रेरित है। लीवरेज एडु में एडिटर के रूप में 2 साल से ज़्यादा अनुभव के साथ, रश्मि ने छात्रों को मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान करने में अपनी स्किल्स को निखारा है। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों को संबोधित करते हुए 1000 से अधिक ब्लॉग लिखे हैं और 2000 से अधिक ब्लॉग को एडिट किया है। रश्मि ने कक्षा 1 से ले कर PhD विद्यार्थियों तक के लिए ब्लॉग लिखे हैं जिन में उन्होंने कोर्स चयन से ले कर एग्जाम प्रिपरेशन, कॉलेज सिलेक्शन, छात्र जीवन से जुड़े मुद्दे, एजुकेशन लोन्स और अन्य कई मुद्दों पर बात की है। Leverage Edu पर उनके ब्लॉग 50 लाख से भी ज़्यादा बार पढ़े जा चुके हैं। रश्मि को नए SEO टूल की खोज व उनका उपयोग करने और लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहने में गहरी रुचि है। लेखन और संगठन के अलावा, रश्मि पटेल की प्राथमिक रुचि किताबें पढ़ना, कविता लिखना, शब्दों की सुंदरता की सराहना करना है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

You r great sir thankyou for example

आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर बने रहें।

शिवम जी आपका शुक्रिया, ऐसी ही अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर रहें।

this information is useful for me

इस लेख को सराहने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार।

  • पिंगबैक: Computer Course in Hindi: फ्री कंप्यूटर कोर्स लिस्ट, बेसिक कोर्स - Leverage Edu

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

introduction lines for speech in hindi

Resend OTP in

introduction lines for speech in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

introduction lines for speech in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • Self Introduction
  • Start Conversation
  • Self Introduction Generator
  • Introduction in Other Languages

My Self Introduction

Self Introduction in Hindi – How to Introduce Yourself in Hindi

Introduction or ‘Aatm-Parichay’ is a fundamental aspect of our lives. Whether we are meeting new people, joining a new organization, or simply trying to create a lasting impression, self-introduction is the key. In this blog post, we will explore the art of self-introduction, its importance, and provide you with five examples in Hindi to help you master this skill.

The Importance of Self-Introduction

Self-introduction is not just a formality; it’s an opportunity to shape how others perceive you. It sets the tone for any interaction, personal or professional. Here are a few reasons why self-introduction is crucial:

  • First Impressions : As the saying goes, “First impressions are the most lasting.” Your self-introduction often forms the basis of the first impression people have of you.
  • Establishing Rapport : A well-crafted self-introduction can create a connection with your audience. It shows that you respect and value their time and attention.
  • Setting Expectations : It helps in setting expectations. Whether you’re at a job interview, a social gathering, or a networking event, your introduction can define what people can expect from you.
  • Building Confidence : The process of self-introduction can boost your confidence. When you know how to present yourself effectively, it can make you feel more self-assured.

Now, let’s explore the techniques for a successful self-introduction:

Techniques for Self-Introduction

  • Brevity : Keep it short and sweet. Your introduction should be concise and to the point. Avoid unnecessary details that can bore or overwhelm your audience.
  • Clarity : Ensure that your introduction is clear and easy to understand. Use simple language, and avoid jargon or complex terms that might confuse your listeners.
  • Relevance : Tailor your self-introduction to the situation. Highlight aspects of your life or experiences that are relevant to the context. This helps your audience relate to you.
  • Positivity : Maintain a positive tone. Highlight your strengths and achievements. Positivity is attractive and can leave a good impression.
  • Engage Your Audience : If appropriate, ask a question or share an interesting fact about yourself to engage your audience and encourage interaction.

Examples of Self introduction in Hindi

Now, let’s dive into five examples of self-introduction in Hindi to provide you with a practical understanding of how it’s done:

Example 1: A Formal Introduction

“नमस्ते, मेरा नाम अनीता है। मैंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है और मेरे पास पांच साल का अनुभव है। मेरी मुख्य रुचि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में है और मैं नवाचारी और समर्पित कामकाज करने के साथ-साथ अच्छे संवादना कौशल का ध्यान रखती हूँ।”

“Namaste, mera naam Anita hai. Main ek software engineer ke roop mein kaam kiya hai aur mere paas paanch saal ka anubhav hai. Meri mukhya ruchi computer programming mein hai aur main navaachari aur samarpit kaamkaj karne ke saath-saath achhe sanvaadana ka dhyaan rakhti hoon.”

Translation: “Hello, my name is Anita. I have worked as a software engineer, and I have five years of experience. My main interest is in computer programming, and I focus on innovation and dedicated work along with good communication skills.”

Example 2: A Casual Introduction

“हेल्लो, में सुमिता हूँ। मैं एक खास प्राधिकृत शिक्षिका हूँ और मेरे पास संवादना और सामाजिक संवादना कौशल हैं। मेरी रुचियों में गीत गाना और किताबें पढ़ना शामिल है।”

“Hello, main Sumita hoon. Main ek khaas pradhikrit shikshika hoon aur mere paas sanvaadana aur samajik sanvaadana ka koushal hain. Meri ruchiyo mein geet gaana aur kitaabein padhna shaamil hai.”

Example 3: An Introduction in a Professional Setting

“नमस्ते, मेरा नाम विक्रांत है और मैं एक वित्त विशेषज्ञ हूँ। मेरे पास लगभग दस साल का अनुभव है और मैंने कई बड़े कंपनियों में काम किया है। मेरी मुख्य क्षमता वित्तीय विश्लेषण है और मैं वित्तीय योजनाओं और निवेश के क्षेत्र में मदद कर सकता हूँ।”

“Namaste, mera naam Vikrant hai aur main ek vitt visheshagya hoon. Mere paas lagbhag das saal ka anubhav hai aur maine kai bade kampaniyon mein kaam kiya hai. Meri mukhya kshamata vittiy vishleshana hai aur main vittiy yojanaon aur nivesh ke kshetra mein madad kar sakta hoon.”

Translation: “Hello, my name is Vikrant, and I’m a finance specialist. I have nearly ten years of experience, and I have worked in several large companies. My primary expertise is financial analysis, and I can assist in financial planning and investment.”

Example 4: An Introduction in a Social Setting

“नमस्ते, मेरा नाम आराध्या है। मैं एक फोटोग्राफर हूँ और मेरे पास एक खास प्यार है। मैं किसी भी विचार में अपनी फ़ोटोग्राफी कौशल का उपयोग करती हूँ और मेरे लिए यह एक कला है।”

“Namaste, mera naam Aaradhya hai. Main ek photographer hoon aur mere paas ek khaas pyaar hai. Main kisi bhi vichar mein apni photography ka kaushal ka upayog karti hoon aur mere liye yeh ek kala hai.”

Translation: “Hello, my name is Aaradhya. I am a photographer, and I have a special passion for it. I use my photography skills in various subjects, and it is an art form for me.”

Example 5: A Unique Introduction

“नमस्ते, मैं आदित्य हूँ और मेरी दुनिया संगीत के आसपास घूमती है। मैं गुजरात संगीत का प्रेमी हूँ और अपनी सांगीतिक प्रतिभा का अभ्यास करता हूँ। मैं वीणा बजाने का शौक रखता हूँ और संगीत में मेरा सर्वाधिक मानना है।”

“Namaste, main Aditya hoon aur meri duniya sangeet ke aaspaas ghoomti hai. Main Gujarat sangeet ka premi hoon aur apni sangeetik pratibha ka abhyaas karta hoon. Main veena bajane ka shauk rakhta hoon aur sangeet mein mera sarvadhik maanna hai.”

Translation: “Namaste, I’m Aditya, and my world revolves around music. I am a lover of Gujarat music, and I practice my musical talent. I have a passion for playing the veena, and music is of utmost importance to me.”

These examples showcase a variety of self-introductions, each tailored to a different context. Remember, a well-thought-out self-introduction not only informs others about you but also makes a positive impression. So, practice, be confident, and introduce yourself with grace and charm. Self-introduction is an art that, when mastered, can open many doors and create valuable connections in both personal and professional life.

Drew is the creator of myselfintroduction.com, designed to teach everyone how to introduce themselves to anyone with confidence in any situation.

Related Posts

Self introduction in telugu: learn to introduce yourself in telugu, self introduction in marathi: learn to introduce yourself in marathi, self introduction in japanese: learn to introduce yourself in japanese, leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

अपना परिचय कैसे दें? How to introduce yourself tips in hindi?

अपना परिचय कैसे दें? Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi?

इस पोस्ट मे जानें – अपना परिचय कैसे दें? Best Tips: How to Introduce Yourself in Hindi? इसमे हमने , किसी से मिलने पर, इंटरव्यू के दौरान, और भाषण देते समय अपना परिचय कैसे देते हैं इसके विषय मे पूरी जानकारी हमने दी है?

Table of Content

परिचय Introduction

[amazon bestseller=”communication books in hindi” items=”2″]

परिचय देने के मुख्य दो प्रकार Types of Introduction

अपना परिचय कैसे दें (बातचीत के दौरान, इंटरव्यू मे, और भाषण के शुरुआत मे), 1. साधारण बातचीत मे अपना परिचय कैसे देते हैं.

अगर सही मायने मे देखा जाए तो यह पक्का बताना मुश्किल है कि आप साधारण बातचीत मे अपना परिचय कैसे दे सकते हैं? लेकिन अगर आप नीचे दिए हुए वाक्यों को प्रैक्टिस करते हैं तो आपका परिचय देने का तरीका कई हद तक बेहतर हो सकता है।

dbf1ffजब कोई आपसे पूछे – आपका नाम क्या है? तो अपना बताने के साथ-साथ आप सामने वाले व्यक्ति से उसका नाम भी पूछ सकते हैं। ( What’s your name? )

जब कोई पूछे आप कहाँ रहते हो? ( Where you live? )

अपना उम्र कैसे बताएं? ( How old are you? )

जाते समय आप उन्हें मिलने की खुशी जाहिर कर सकते हैं ( When leaving tell them how you feel after meeting them/him )

2 . इंटरव्यू मे अपना परिचय देना का सही तरीका

जब आप इंटरव्यू के स्थान पर पहुंचेंगे तो सबसे पहले वहां रिसेप्शन पर अपना नाम और आप क्यों आए हैं उसके बारे में आपको पूछा जाएगा। वो आपको कई तरीके से पूछ सकते हैं जैसे –

कुछ देर बाद आपको इंटरव्यूअर से इंटरव्यू के लिए मिलना होगा । यह सबसे जरूरी समय होता है जब आपको अपने बातचीत और चाल ढाल का बहुत ध्यान देना होता है। आहात आप इंटरव्यू के टिप्स पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक को पढ़ें –

English – Hello / Hi , My name is _____________. It’s pleasure to meet you. (smile) हिन्दी में – हैलो, मेरा नाम _____________है। आपसे मिलकर खुशी हुई. (मुस्कुराते हुए कहें)

अपना परिचय छोटा रखें और अपने क्वालिटीज़, नौकरी का एक्सपीरियेंस और रुचियों के बारे में बताएं और मुद्दे पर रहें। कुछ भी जवाब देने से पहले नौकरी के अनुसार सोच कर जवाब दें। एक इंटरव्यूअर के नज़रिए से सोच कर देखें और हर जवाब को देने से पहले थोड़ा सा सोचें क्योंकि आपका हर एक जवाब उस समय में बहुत महत्वपूर्ण होता है।

3. भाषण के शुरुवात मे अपना परिचय कैसे दें?

जिस प्रकार इंटरव्यू के शुरुआत में ही कुछ बोलते ही पता चल जाता है की व्यक्ति का आत्मविश्वास कैसा है उसी प्रकार किसी भी भाषण ले पहले के कुछ लाइनों में ही पता चल जाता है की आपका भाषण / स्पीच कितना ज़बरदस्त होने जा रहा है। इसलिए भाषण के शुरुआत मे अपना परिचय बेहतरीन तारीके से दें –

निष्कर्ष Conclusion

इस ज्ञानवर्धक अनुच्छेद में हमने अपना परिचय देने के तरीकों का एक उदाहरण पेश किया है। हो सकता है आपके परिस्थिति मे कुछ अलग और अन्य सवाल हों पर इन ऊपर दिए हुए टिप्स की मदद से आप सच मे एक बेहतरीन परिचय दे सकते हैं।

introduction lines for speech in hindi

Similar Posts

आईबीपीएस के लिए बेस्ट किताबें best 5 books for ibps, po examination in hindi, सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता there is no shortcut to success in hindi, एक अच्छा प्रेजेंटेशन कैसे दें how to give a great presentation tips in hindi, खुद से कैसे प्यार करें how to love yourself in hindi , डायरी कैसे लिखें 10 बेहतरीन टिप्स how to write a diary properly in hindi, व्यक्तित्व विकास के लिए 10 ज़बरदस्त टिप्स best personality development tips hindi, leave a reply cancel reply, 25 comments.

Samsung Galaxy A55 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

प्रौद्योगिकी पर भाषण |Best 10 Speech on Technology In Hindi

introduction lines for speech in hindi

  • 1 छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी पर भाषण – Speech on Technology for students
  • 2 छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी पर भाषण – Speech on Technology for students In Hindi
  • 3 छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी पर संक्षिप्त भाषण -Short Speech on Technology forstudents
  • 4 प्रौद्योगिकी पर भाषण – 4

छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी पर भाषण – Speech on Technology for students

माननीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षक और मेरे सभी साथी सहपाठियों!

मैं आज यहां प्रौद्योगिकी पर एक संक्षिप्त भाषण देने के लिए खड़ा हूं और इसने हमारे जीवन को कैसे प्रभावित किया है। आज की बढ़ती प्रतिस्पर्धा की दुनिया में, प्रौद्योगिकी हमारे जीवन को आसान और आरामदायक बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसमें कोई शक नहीं कि यह आज के युग में हमारे अस्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण घटक है।

वर्तमान में, प्रत्येक दिन, अर्थव्यवस्था में एक नया एप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर पेश किया जा रहा है जो असंख्य तरीकों से लोगों की जीवन शैली को बढ़ाने और उत्थान करने का कार्य करता है; इसलिए हमारे जीवन को बेहतर और स्मार्ट घटकों से भरा बनाते हैं।

हम विशेष कर्तव्यों या अपने विशिष्ट हितों को पूरा करने के लिए हर दिन और हर जगह प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं। तकनीक सुबह से शाम तक कई तरह से हमारी मदद करती है। सभी आयु वर्ग के लोग प्रौद्योगिकी से तब तक लाभान्वित होते हैं जब तक कि वे यह नहीं जानते कि इसका उपयोग कैसे किया जाए। लेकिन किसी को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि जो कुछ भी हमारे पास आता है उसके अपने फायदे और नुकसान होते हैं।

प्रौद्योगिकी के विविध लाभ हैं। प्रौद्योगिकी ने फोन और एप्लिकेशन के उन्नत और संशोधित नवाचारों की शुरूआत से संचार को पहले से कहीं अधिक आसान बना दिया है। न केवल पेशेवर दुनिया में बल्कि घरेलू क्षेत्र में भी तकनीक ने बहुत योगदान दिया है। हमारे माता-पिता के समय की तुलना में हमारे आस-पास की अधिकांश तकनीक स्वचालित है। मनोरंजन क्षेत्र में, दर्शकों को वास्तविक समय का अनुभव प्रदान करने के लिए हमारे पास अधिक तकनीकें हैं। अधिक खेल, बेहतर संगीत वाद्ययंत्र, स्मार्ट टीवी जैसे बेहतर दृश्य प्रणालियां हैं। कोड की मदद से लाखों लोगों को एक साथ जोड़कर सोशल नेटवर्किंग में बड़ी सफलता हासिल की है। क्लीनिकों और अस्पतालों में उन्नत तकनीक ने सर्जनों द्वारा की गई त्रुटियों को कम किया है; इसलिए रोगी के उपचार को विकसित करना।

इन सभी लाभों के बावजूद कुछ नुकसान भी हैं, जिन्होंने प्रौद्योगिकी के महत्व को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। सबसे बड़ी समस्या जो देखी गई है वह है बेरोजगारी। अत्यधिक अभ्यास और प्रौद्योगिकी की अधिक भागीदारी के कारण, मशीनरी ने मानव श्रम की जगह ले ली है जिससे इतने सारे क्षेत्रों में बेरोजगारी हो गई है। कुछ शारीरिक अनुसंधान टीमों ने यह भी साबित किया है कि व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर आदि जैसे सामाजिक अनुप्रयोगों की उपस्थिति के कारण वास्तविक सामाजिक अलगाव बढ़ गया है जिससे युवाओं में अवसाद और अकेलेपन के मामले बढ़ गए हैं। प्रौद्योगिकी पर मनुष्यों की बढ़ती निर्भरता ने बच्चों की बुद्धि और रचनात्मकता को भी खराब कर दिया है।

हमारा राष्ट्र प्रौद्योगिकी और विज्ञान के संदर्भ में एक विकासशील राष्ट्र है। इसलिए, हमें यह जानना चाहिए कि किसी व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न किए बिना प्रौद्योगिकी का बुद्धिमानी से उपयोग कैसे किया जाए। अंत में, मैं केवल इतना कहूंगा कि यह हम पर निर्भर करता है कि हम प्रौद्योगिकी पर निर्भर रहना कितना चुनते हैं क्योंकि दुनिया में कुछ भी आसान नहीं है; यह हमारा विवेक है जो यह तय करता है कि हमें प्रदान की गई चीजों से हम क्या सीखते हैं।

छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी पर भाषण – Speech on Technology for students In Hindi

आदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और प्रिय साथी छात्रों!

मैं कक्षा १०, सेक्शन-ए से नम्रता और आज के कार्यक्रम के लिए आपका मेजबान हूं। यहां एकत्रित होने के लिए मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। कार्यक्रम शुरू करने से पहले, मैं एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर बोलना चाहूंगा, अर्थात “प्रौद्योगिकी”, क्योंकि यह हमारे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा बन गया है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी में कई क्षेत्रों में प्रगति ने निस्संदेह हमारे जीवन को पहले के समय से बेहतर बना दिया है। हम इस तथ्य का खंडन नहीं कर सकते कि हम में से प्रत्येक का जीवन वैज्ञानिक आविष्कारों और आधुनिक तकनीक पर अत्यधिक निर्भर है।

इसने लकड़ी के खिलौनों के युग का अंत कर दिया है और इसे स्वचालित कारों के साथ बदल दिया है। इसका प्रभाव दवाओं, शिक्षा, बुनियादी ढांचे, बिजली, विमानन, सूचना, कंप्यूटर, धातु विज्ञान, भौतिकी, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रक्षा अनुसंधान, जैव प्रौद्योगिकी, घरेलू, खेल, नौकरी, पर्यटन, कृषि और कई अन्य क्षेत्रों में अच्छी तरह से देखा गया है। साथ ही खेतों।

इन सभी क्षेत्रों में इस तरह की तकनीकी प्रगति, विचारों और आविष्कारों की शुरूआत ने वर्तमान पीढ़ी में सकारात्मक बदलाव का एक विशाल स्तर लाया है और इस प्रकार, उन्हें विभिन्न प्रकार के नए और अभिनव अवसर प्रदान किए हैं। भारत में, प्रौद्योगिकी मूलभूत और रचनात्मक विकास का मुख्य स्रोत बन गई है। इसमें सुधार हुआ है और इसमें कुछ बड़े विकास हुए हैं

दुनिया भर में भारतीय आर्थिक स्थिति और हमारी नई पीढ़ी के लिए इस तकनीकी दुनिया में बढ़ने के लिए कई नए कार्यक्रम भी बनाए हैं।

सबसे ज्यादा फायदा शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिला है। अधिक तकनीकी संशोधन, यह कई शैक्षिक स्तरों पर छात्रों के लिए बेहतर लाभ प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, चूंकि कई छात्र सामान्य व्याख्यानों को उबाऊ और नीरस पाते हैं, स्मार्ट कक्षाओं का विचार उन्हें उन्हीं व्याख्यानों में अधिक तल्लीन कर देता है जो उन्हें पहले उबाऊ लगते थे।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका यह मत है कि तकनीक व्यक्ति को रूखा बनाकर और उसकी शारीरिक गतिविधियों को कम करके उसे बिगाड़ देती है; इस प्रकार विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना बढ़ जाती है। लोगों का यह वर्ग इस बात का समर्थन करता है कि तकनीकी-आधारित समाज लोगों को एक प्रकार का चांदी का चम्मच इतना प्रदान करता है कि अंत में वे अपनी समस्या को स्वयं हल करने में असमर्थ होते हैं। इस तरह की निर्भरता लोगों को एक भयावह स्थिति में डाल देती है जहां वे बिल्कुल भी आत्मनिर्भर नहीं होते हैं।

इस तर्क पर बहस करने वाले अन्य लोगों का मानना है कि प्रौद्योगिकी हमारे समाज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। वे इस तथ्य का समर्थन करते हैं कि वर्तमान परिदृश्य में यह हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है और केवल लोगों को उनकी बेहतरी के लिए मदद करेगा। यह छात्रों को आवश्यक ज्ञान प्रदान करने में बेहद उपयोगी है। ऊपर चर्चा की गई विभिन्न क्षेत्रों में सभी महान परिवर्तन, प्रौद्योगिकी के खेल बदलने वाले योगदान के कारण हुए हैं। इसके अलावा, यह एक तकनीकी और सांस्कृतिक क्रांति है।

लेकिन एक बात हमें नहीं भूलनी चाहिए कि सभी नवाचार हमारी मदद करने के लिए किए गए हैं, न कि हमें तकनीकी दुनिया का शिकार बनाने के लिए। अब जब हमारे पास इंटरनेट के माध्यम से ज्ञान के विशाल भंडार तक त्वरित और आसान पहुंच है, तो हमें दुनिया भर में मौजूद समस्याओं को हल करने के लिए इसका अच्छा उपयोग करना चाहिए।

तो आइए हम सब आज संकल्प लें कि हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए केवल प्रौद्योगिकी का उचित उपयोग करेंगे और खुद को प्रौद्योगिकी का गुलाम नहीं बनाएंगे।

छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी पर संक्षिप्त भाषण -Short Speech on Technology forstudents

शुभ संध्या मित्रों! मैं आज के भाषण समारोह में सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं।

मैं, कार्तिक कौशिक, आज शाम के लिए आपका मेजबान हूं और प्रौद्योगिकी नामक विषय को संबोधित करना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि हम सभी उस तकनीक से जुड़ सकते हैं जिसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। हम चाहे कहीं भी जाएं और कुछ भी करें, तकनीक का हमारे जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। बिजली के बटनों को चालू और बंद करने से लेकर रसोई में उपकरणों के साथ काम करने से लेकर कार या किसी अन्य वाहन में बाहर जाने तक – सब कुछ तकनीक द्वारा नियंत्रित होता है। प्रौद्योगिकी ने हमें जीवन में बहुत सी चीजें उपहार में दी हैं और इस प्रकार हम सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि यह मानव जाति के लिए एक वरदान है।

प्रौद्योगिकी हमारी दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आप बस अपने चारों ओर देखिए और आप पाएंगे कि एक छोटे से पेन से लेकर बड़े हवाई जहाज तक सब कुछ तकनीक से पैदा हुआ है। सूर्योदय से सूर्यास्त तक तकनीक ही हमारे जीवन को नियंत्रित करती है। वास्तव में, तकनीकी प्रगति ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है और हम कार्यों को बहुत आसानी से कर सकते हैं और पहले से कहीं ज्यादा तेजी से कर सकते हैं और इसलिए अपना समय बचा सकते हैं।

हमारे दैनिक जीवन से प्रौद्योगिकी को दूर करना संभव नहीं है। विचार करें कि यदि हवाई जहाज का आविष्कार नहीं हुआ होता, तो एक स्थान से दूसरे देश या एक देश से दूसरे देश की यात्रा में काफी लंबा समय लगता। उदाहरण के लिए, चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र को लें; तकनीकी प्रगति के कारण कई लोगों की जान बचाई गई है। प्रौद्योगिकी के अभाव में हमारा जीवन शक्तिहीन और प्रतिगामी हो जाता, इसलिए प्रौद्योगिकी ने हमारे जीवन जीने के तरीकों में सुधार किया है।

हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि तकनीक आपदाएं भी लाती है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण युद्ध है। युद्ध महान रक्तपात पैदा करता है और मिसाइलों और बमों का उपयोग करके कई लोगों की जान ले लेता है। लेकिन बात यह है कि जब कुछ गलत हो जाता है तो हमें तकनीक को दोष नहीं देना चाहिए। उदाहरण के लिए, जब किसी ने किसी की हत्या के लिए चाकू का इस्तेमाल किया है, तो हम चाकू पर दोष नहीं लगा सकते हैं, लेकिन उस हत्यारे पर जिसने उस चाकू का इस्तेमाल किसी को मारने के लिए किया है। दूसरा उदाहरण बढ़ते बलात्कार के मामलों पर आधारित हो सकता है। जब किशोर किसी लड़की का यौन शोषण करते हैं, तो वे फोन या कंप्यूटर पर वीडियो देखने के बाद ऐसा करते हैं। यह एक सेल फोन या इंटरनेट की गलती नहीं है, लेकिन यह हम में नैतिक सिद्धांतों की कमी और हमारे समाज में सख्त विनियमन की अनुपस्थिति के बारे में है जो ऐसे वीडियो को डाउनलोड करने और अपलोड करने पर रोक लगाता है।

इसलिए जब लोग तकनीक का बुद्धिमानी से उपयोग नहीं करते हैं, तो समस्या होती है और दोष प्रौद्योगिकी के साथ नहीं होता है, बल्कि वे लोग होते हैं जो नैतिकता का पालन करने में विफल होते हैं। इन समस्याओं को ठीक करने के लिए समाधान की आवश्यकता है और राज्य और सरकार द्वारा एक उचित निगरानी प्रणाली होनी चाहिए जहां गलत करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित प्राधिकरण को वीडियो की अनधिकृत स्ट्रीमिंग पर कड़ी नजर रखनी चाहिए, जो हमारे युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है और उन पर बुरा प्रभाव छोड़ती है। यदि बुद्धिमानी से और मानव जाति के सर्वोत्तम हित में उपयोग किया जाए तो प्रौद्योगिकी एक वरदान है।

मुझे बस इतना ही कहना है। धन्यवाद!

प्रौद्योगिकी पर भाषण – 4

आदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथी छात्रों – सभी को हार्दिक बधाई!

पहले मैं अपना परिचय दे दूं। मैं, छठी कक्षा (बी) से आनंद आहूजा, इस अवसर का लाभ उठाकर प्रौद्योगिकी पर भाषण देना चाहता हूं। प्रौद्योगिकी ने हमारे जीवन को हर तरह से पूरी तरह से बदल दिया है – जिस तरह से हम अपने दैनिक जीवन को घर, कार्यालय, स्कूल या कहीं भी प्रबंधित करते हैं, जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, किसी से फोन पर बात करते हैं, आदि। प्रौद्योगिकी के आगमन के साथ, हमारे जीवन बहुत सी चीजों के साथ इतना उपहार दिया गया है कि तकनीक हर पल हमारे जीवन पर हावी हो जाती है।

रोबोट हमारी तकनीक का सबसे उन्नत रूप हैं अब केवल एक चीज बची है वह है मानव शरीर के अंदर जाना और भावनाओं और मानव रक्त को लक्षित करना। एक हद तक तकनीक ने उस जगह को भी जीत लिया है। कॉर्पोरेट में, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और बिजनेस इंटेलिजेंस डिवाइस आदि के उपयोग से व्यवसाय के प्रबंधन, संचालन और संचालन के नए रास्ते खोजने में मदद मिल रही है।

क्लाउड स्टोरेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वृद्धि ऐसे उदाहरण हैं, जो बहुत जल्द हमारे शरीर से जुड़ने और वास्तविक समय में मानवीय गतिविधियों के आधार पर डेटा एकत्र करने के लिए एक नोड होगा। प्रौद्योगिकी में अथक विकास ने मानव के जीवन को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से बदल दिया है। नए आविष्कार और प्रौद्योगिकी में उछाल हमारी अंतर्निहित जिज्ञासा, समस्या-समाधान कौशल और कम से कम रचनात्मकता नहीं कहने के कारण हैं।

नए तकनीकी आविष्कारों को जन्म देते समय हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि यह न केवल मानव के अनुकूल हो बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हो। प्रौद्योगिकी जीवन के लिए एक फूल की तरह होनी चाहिए न कि विध्वंसक। प्रौद्योगिकी हर जगह मौजूद है और हमारे दैनिक जीवन से गहराई से जुड़ी हुई है। तकनीक को राजा कहा जा सकता है जो हर चीज पर राज करता है। लेकिन अगर मानव अपने ज्ञान और कौशल के माध्यम से राजा यानी तकनीक को चतुराई से हेरफेर कर सकता है, तो उसके बुरे प्रभावों को नियंत्रित किया जा सकता है।

शिक्षा की दुनिया और इसके सीखने के तरीकों पर भी तकनीक का काफी दबदबा है। प्राचीन काल में, इंटरनेट के माध्यम से डेटा, ज्ञान और जानकारी को सेकंड के अंशों में प्राप्त करना संभव नहीं था। वास्तव में, विभिन्न ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ ऑनलाइन स्कूल भी उभरे हैं जो लोगों के समय को दूर के स्थानों की यात्रा से बचाने में मदद करते हैं। अब लोग ई-लाइब्रेरी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सामग्री के जरिए एक जगह बैठकर जानकारी जुटा सकते हैं। यह वास्तव में एक सकारात्मक कदम है।

दरअसल, मशीनों और रोबोटों के बनने से संभावनाएं ऐसी हैं कि वे लोगों को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दें। आज, दुनिया भर के अन्य लोगों के साथ संवाद करने के लिए मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिवाइस, सोशल मीडिया और मोबाइल एप्लिकेशन हैं। पहले यह संभव नहीं था। संचार में परिवर्तन का लाभ यह है कि यह संवाद करने का आसान, तेज और त्वरित तरीका है।

पहले जहां एक पत्र को गंतव्य तक पहुंचने में कई दिन लगते थे, जैसे मनीआर्डर, व्यक्तिगत पत्र या ग्रीटिंग कार्ड, अब उन्हें कुछ ही मिनटों में भेजा जा सकता है। आपके मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है और ग्रीटिंग कार्ड मेल किया जा सकता है। इसे ही तकनीक कहा जाता है और इसके लाभों को केवल उंगलियों के सुझावों पर नहीं बताया जा सकता है।

इसलिए हमें अपने आप को विशेषाधिकार प्राप्त समझना चाहिए कि हम इस समय के दौरान पैदा हुए हैं जब तकनीकी प्रगति फल-फूल रही है और हमें लाभ मिल रहा है और जहां तक इसके नुकसान का सवाल है यह पूरी तरह से मानव एजेंसी पर निर्भर करता है कि इसके लाभों का फल कैसे प्राप्त किया जा सकता है और इसके उपयोग को कम किया जा सकता है ताकि यह मानव जाति के लिए विनाशकारी साबित न हो।

Related Posts

शिक्षा भाषण का महत्व | best 8 importance of education speech in hindi, स्कूल पुरस्कार समारोह के लिए स्वागत भाषण |welcome speech for school award ceremony in hindi, जवाहरलाल नेहरू पर भाषण | best 5 speech on jawaharlal nehru, प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें.

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

HindiKiDuniyacom

हिंदी दिवस पर स्पीच

पूरे भारत के सभी हिंदी भाषी क्षेत्रों में हिंदी दिवस मनाया जाता है। हर साल 14 सितंबर को इसका वार्षिक समारोह मनाया जाता है। इस दिन एक सरकारी प्रायोजित कार्यक्रम होता है जिसे पूरे भारत के कार्यालयों, स्कूलों, फर्मों आदि में बेहद उत्साह से मनाया जाता है। इस अवसर का जश्न मनाने के पीछे सरकार का प्राथमिक उद्देश्य हिंदी भाषा की संस्कृति को बढ़ावा देना और फैलाना है। आप भी इस तरह के किसी उत्सव का एक हिस्सा बन सकते हैं और जहाँ आपको स्पीच/भाषण देने की आवश्यकता पड़ सकती है। हम आपको ऐसे अवसर के लिए तैयार करते हैं।

हिंदी दिवस पर भाषण (Short and Long Speech on Hindi Diwas)

भाषण – 1.

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, उप-प्रधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षक गण एवं मेरे प्रिय साथियों। आज हिंदी दिवस के मौके पर मैं आप सबके सामने इस विषय पर कुछ पंक्तियां लेकर उपस्थित हूं और आशा करती हूं की यह आप सबको अवश्य रोचक लगेंगे।

हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस सप्ताह को हिंदी पखवाड़ा कहा जाता है। पूरे विश्व में सबसे जादा बोली जाने वाली भाषाओं मे से हिंदी चौथी है। आज़ादी मिलने के बाद, देश मे अंग्रेजी के बढ़ते उपयोग और हिंदी के बहिष्कार को देखते हुए हिंदी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

14 सितंबर को 1949 को हिंदी को राजभाषा बनाया गया परंतु गैर हिंदी राज्यों ने इसका बहुत विरोध किया, जिसके कारणवश अंग्रेजी को यह स्थान मिल गया और तब से लेकर आज तक हिंदी के सर्वत्र विकास के लिये हिंदी दिवस मनाया जाता है और हर कार्यालय में हिंदी विभाग बनाया गया। ताकि हिंदी को जन-जन तक पहुंचाया जाए और हिंदी को भारत में राष्ट्रभाषा का सम्मान मिल पाए।

भाषण – 2

यहां उपस्थित सभी बड़ों को मेरा स्नेह भरा नमस्कार। आज मैं आपके सामने हिंदी दिवस के महत्व के बारे मे कुछ शब्द कहने के लिये उपस्थित हुई हूं और आशा करती हूं की यह आप सबको जरूर ज्ञानवर्धक लगेगी।

गांधी जी ने 1918 में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने कि बात कही थी। जिस पर आगे चल कर 14 सितंबर 1949 को काफी विचार-विमर्श के बाद, हिन्दी को राजभाषा के रूप में संविधान में जोड़ा गया। परंतु गैर हिंदी राज्यों ने इसका जम के विरोध किया जिसकी वजह से, एक गैर भारतीय भाषा अंग्रेजी को भी भारत में दर्जा देना पड़ा और हिन्दी राजभाषा नहीं बन पाया। जिसकी देन है कि आज हमें हिंदी के उत्थान के लिए हिंदी दिवस मनाना पड़ रहा है।

हिंदी के बहिष्कार के बाद से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। और साथ ही साथ हिंदी सप्ताह का भी आयोजन किया जाने लगा। जिसके तहत निबंध प्रतियोगिता, भाषण, काव्य गोष्ठी, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं कराई जाने लगीं, ताकि लोगों में इस भाषा के प्रति रुचि जागे और वे इन प्रतियोगिताओं में भाग लें और वे इस भाषा के ज्ञान को बढ़ाएं। साथ ही साथ सभी सरकारी कार्यालयों मे हिंदी विभाग का गठन किया गया जिसका कार्य कार्यालय में सबको हिंदी सिखाना और हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाना है।

इस प्रकार हम 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाते आए हैं और हिंदी के उत्थान मे अपना योगदान देते रहे हैं और सदा देते रहेंगे। धन्यवाद।

भाषण – 3

आदरणीय मुख्य अतिथि, प्रिय स्टाफ सदस्यों और सभी आगंतुकों!

इस समारोह में शामिल होने और हम सभी के लिए इसे और अधिक विशेष बनाने के लिए धन्यवाद। हमारे पब्लिकेशन हाउस पर हम 5वां वार्षिक हिंदी दिवस मनाने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं। यह हर साल 14 सितंबर को एक वार्षिक समारोह के साथ मनाया जाता है। यह दिन भारत के हिंदी भाषी राज्यों में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यद्यपि हिंदी दिवस का जश्न भारत सरकार के सभी केंद्रों, कार्यालयों, स्कूलों और सभी संस्थानों में सरकारी वित्त पोषित कार्यक्रम है लेकिन हमारा कार्यालय इस अवसर को उत्साह के साथ मनाता है।

इसे मूल रूप से पूरी दुनिया में हिंदी भाषा की संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रसार करने के लिए मनाया जाता है। इसका महत्व इस दिन आयोजित कार्यक्रमों, समारोहों, प्रतियोगिताओं और विभिन्न प्रकार के उत्सवों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। हिंदी दिवस को उनकी एकता और आम व्यक्ति की हिंदी भाषा आबादी के लिए एक वफादार अनुस्मारक के रूप में भी मनाया जाता है।

हमारा संगठन इस दिन के जश्न को बहुत महत्व देता है हालांकि हमारा पब्लिकेशन हाउस अंग्रेजी भाषा में अखबारों और पत्रिकाओं को प्रकाशित करते हैं लेकिन हम हमारी मातृभाषा हिंदी को अत्यंत सम्मान देते हैं क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीय भाषा है। अब कृपया मुझे हिंदी दिवस की पृष्ठभूमि साझा करने की अनुमति दें! 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था। यह निर्णय भारत के संविधान द्वारा स्वीकृत किया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। अनुच्छेद 343 के अनुसार देवनागरी लिपि में लिखा गया भारतीय संविधान ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया। अब दो भाषाएं हैं, हिंदी और अंग्रेजी, जो आधिकारिक तौर पर भारत सरकार के स्तर पर इस्तेमाल की जाती हैं।

आप सभी को हमारे कार्यालय में पिछले एक महीने से चल रही प्रतियोगिता के बारे में पता होना चाहिए। हर साल हम कुछ दिलचस्प और जानकारीपूर्ण काम करते हैं। चूंकि हमारा खुद का पब्लिकेशन हाउस हैं इसलिए उत्सव और समारोह ज्यादातर शिक्षा के आसपास ही घूमता है। इस साल हमारा विषय ‘कबीर दास के दोहे’ (संत कबीर दास की कविताएं) है। प्रतिभागियों को कबीर दास की कविताओं पर शोध करके और नाटक, गीत, विभिन्न भारतीय नृत्य रूपों आदि के माध्यम से एक रचनात्मक और अभिनव तरीके से मूल रूप से प्रस्तुत करना था। हमने पिछले हफ्ते आयोजित समारोह में कई सहयोगियों से सराहना प्राप्त की। हम आज प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करेंगे।

मुझे यह जानने में बहुत खुशी हो रही है कि अभी भी बहुत से लोग हैं जो हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने में दिलचस्पी रखते हैं और हिंदी भाषा के महत्व को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं यहां उपस्थित सभी लोगों से अपील करता हूं कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में यथासंभव हिंदी भाषा का इस्तेमाल करें और लोगों के बीच इसे और अधिक व्यापक बनाए।

दुर्भाग्य से ‘हिंदी’ भाषा का महत्व धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है। जो लोग हिंदी बोलते हैं उन्हें तथाकथित हाई क्लास सोसाइटी द्वारा संदेह की दृष्टि के साथ देखा जाता है। लोग सार्वजनिक स्थानों में हिंदी बोलते वक़्त शर्म महसूस करते हैं। हालांकि मैंने यह भी देखा है कि बहुत से शिक्षित लोग हिंदी में बहुत आत्मविश्वास से बातचीत करते हैं। मेरे संपर्क में कई लोग हैं जिनसे मैं जुड़ा हुआ महसूस करता हूँ जब वे हिंदी बोलते हैं।

हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और हमें हमेशा भाषा का जितना संभव हो प्रयोग करते समय गर्व महसूस करना चाहिए।

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और यहां उपस्थित मेरे सहपाठी छात्रों आप सभी का इस कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत है।

आज हिंदी दिवस के अवसर पर हमारे महाविद्यालय में इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जैसा कि आप सब जानते है कि हिंदी हमारे देश की राजभाषा है और इसके सम्मान के उपलक्ष्य में हर वर्ष 14 सिंतबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि हिंदी सिर्फ हमारी राष्ट्र भाषा ही नही बल्कि हमारे विचारों का सरलता से आदान-प्रदान का एक जरिया भी है। वैसे तो हर वर्ष साधरणतः इस दिन हमारे महाविद्यालय में कोई विशेष कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाता था, परन्तु इस वर्ष से इस प्रथा को बदला जा रहा है और अब हमारे आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय ने यह निर्णय लिया है कि अब प्रत्येक वर्ष इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जायेगा।

मुझे इस बात की काफी खुशी है कि आज के इस विशेष दिन इस कार्यक्रम में मुझे आप सब की मेजबानी करने का अवसर मिला है। आज के अवसर पर मैं आप सबके सामने हिंदी के महत्व और वर्तमान काल में इसके उपर मंडरा रहे संकट तथा इसके निवारण के विषय में चर्चा करना चाहूँगा।

जैसा कि हम सब जानते है कि हिंदी भारत की सबसे ज्यादे बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है, वैसे देखा जाये तो हिंदी का इतिहास लगभग 1000 वर्ष पुराना है, परन्तु आधुनिक काल (1850 ईस्वी के पश्चात) में इसमें सबसे अधिक विकास हुआ। यह वह समय था, जब हिंदी भाषा में भारतेंदु और प्रेमचंद जैसे महान सूर्यों का उदय हुआ। इसके साथ भारत के आजादी में भी हिंदी भाषा का काफी महत्व रहा है, चाहे वह आजादी के लिए तैयार किए गये हिंदी नारे हो या फिर देशभक्ति कविताएं सभी ने देश की जनता के ह्रदयों में क्रांति की ज्वाला को भरने का कार्य किया। यही कारण था कि हिंदी को जन-जन की भाषा माना गया और आजादी के पश्चात इसे राजभाषा का दर्जा मिला।

हिंदी के उपर मंडराता संकट

वर्तमान समय में हम इस बात से इंकार नही कर सकते कि हिंदी के उपर दिन-प्रतिदिन संकट गहराता जा रहा है। तथ्यों और किताबी बातो के लिए यह ठीक है कि हिंदी हमारी राज भाषा है पर इस बात से हम सब वाकिफ है, हममें से ज्यादेतर लोग सामूहिक मंचो और जगहों पर हिंदी बोलने से कतराते है। लोग चाहते कि उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पढ़े और फर्राटेदार अंग्रेजी बोले। जो इस बात को पूर्णतः प्रमाणित करती है कि हिंदी हमारे अपने ही देश में दोयम दर्जे की भाषा बनकर रह गयी है। इस बात को लेकर मुझे आचार्य चाणक्य का एक कथन याद आ रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “कोई राष्ट्र तब तक पराजित नहीं होता,  जब तक वह अपने संस्कृति और मूल्यों की रक्षा कर पाता है” उनका यह कथन वर्तमान भारत के परिदृश्य को बहुत ही अच्छे तरीके से परिभाषित करता है। जिसमें आज हम सभी में अग्रेंजी भाषा और अंग्रेजी तौर तरीके अपनाने की होड़ मची हुई है, जिसके लिए हम अपने मूल भाषा और रहन-सहन तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गये हैं।

आज स्थिति ऐसी हो गयी है कि हमारे अपने ही देश में लोग हिंदी विद्यालयो में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने में संकोच महसूस करते है। आज के समय में हमारे देश में अधिकतर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बेटा पहले अच्छे से अंग्रेजी लिखना और बोलना सिखे। हमारे इसी रवैये ने हमारे अपने ही देश में हिंदी को दोयम दर्जे की भाषा बनाकर रख दिया है। हलांकि अब लोग इस विषय को गंभीरता से ले रहे है और हिंदी का महत्व समझने लगे है, जोकि हमारे देश और समाज के लिए एक अच्छा संकेत है फिर भी हम चाहें तो इसके लिए और बेहतर प्रयास कर सकते है।

हिंदी के उन्नति के लिए किए जा सकने वाले प्रयास

ऐसे कई तरीके है जिनके द्वारा हम लोगो को हिंदी का महत्व समझा सकते है और अपने देश को उन्नति के मार्ग पर और भी सरलता से ले जा सकते हैं।

  • हमें लोगो को यह समझाने का प्रयास करना होगा कि आप अपने बच्चों को अंग्रेजी अवश्य सिखायें पर एक दूसरी भाषा के रुप में ना कि प्राथमिक भाषा के रुप में यह सारी चीजे बचपन से ही करना आवश्यक ताकि बाद में आगे चलकर उन्हें सामूहिक मंचो से हिंदी बोलने में संकोच ना हो।
  • इसके साथ ही लोगो को अपनी इस मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है कि अंग्रेजी ही आधुनिक समाज में सबकुछ है।
  • सामान्यतः लोगो में यह गलत अवधारणा आ चुकी है कि यदि बच्चे हिंदी माध्यम से पढ़ेगे तो वह कमजोर हो जायेंगे और जीवन में सफल नही हो पायेंगे, ऐसे लोगो को हमें यह समझाना होगा ज्ञान, ग्रहण करने वाले की क्षमता और एकाग्रता पर निर्भर करता है नाकि शिक्षा की भाषा पर, इसके विपरीत शोधों में यह देखा गया है कि मातृ भाषा में बच्चे किसी भी विषय को और अधिक तेजी से सीख पाते है।
  • इसके साथ ही सरकार को भी इस में प्रयास करते हुए अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में यह सुनिश्चित करना चाहिए की अंग्रेजी के साथ ही वह हिंदी को भी बराबरी का स्थान मिले।

अपने इस भाषण के द्वारा मैं आप सबसे बस यही कहना चाहता हूँ कि हमे इस अंग्रेजियत की पीछे कुछ ऐसा भी नही पागल होना चाहिए कि हम अपने संस्कृति, विचारों और भाषा को ही भूल जायें। यदि अंग्रेजी ही तरक्की का पर्याय होती तो जर्मनी, जापान और इटली जैसे देश इतने विकसित नही होते, जोकि अपने मातृभाषा को शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी इतना महत्व देते है।

अपने इस भाषण को समाप्त करते हुए मैं आप सबसे बस यहीं कहना चाहूँगा। जय हिंद, जय हिंदी, जय भारत!

मुझे अपना बहुमूल्य समय देने और इतने धैर्य से सुनने के लिए आप सबका धन्यवाद!

संबंधित पोस्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

बाल दिवस

बाल दिवस पर भाषण

बाल मजदूरी

बाल मजदूरी पर भाषण

खेल

खेल पर भाषण

क्रिसमस

क्रिसमस पर भाषण

बॉस

बॉस के लिए विदाई भाषण

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IMAGES

  1. 26 January speech in hindi || Gantantradiwas par Bhashan || Hindi speech on Republic Day

    introduction lines for speech in hindi

  2. Hindi Diwas Short Speech In Hindi

    introduction lines for speech in hindi

  3. Self Introduction In Hindi

    introduction lines for speech in hindi

  4. Short speech on hindi about nature

    introduction lines for speech in hindi

  5. संत कबीर दास जी पर भाषण

    introduction lines for speech in hindi

  6. Motivational Speech For Success in Life in Hindi सफलता पर भाषण

    introduction lines for speech in hindi

VIDEO

  1. Class 9th, Ex6.1 eXAMPLES-LINES AND ANGLES-|FRIENDS CLASSES|,CBSE 2024-25,NCERT

  2. President Pranab Mukherjee speech on importance of Hindi language at Hindi Divas event

  3. Class 9th, Ex6.1 Detailed Introduction-LINES AND ANGLES-|FRIENDS CLASSES|,CBSE 2024-25,NCERT

  4. 15 august 10 lines speech in hindi 2024 l स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 10 लाईन । अगस्त 15 पर भाषण 10 लाईन

  5. Self Introduction/Self introduction in Hindi/10 lines on self introduction in Hindi/आत्मपरिचय

  6. 10 lines speech on national science day| speech on national science day|national science day speech

COMMENTS

  1. भाषण देने का तरीका हिंदी में

    अंग्रेजी में इसे "Before starting the Speech say some couplets two or three lines on the topic of speech ,in Hindi. Have full confidence and smile on your face when you go to the stage." इसके बाद भाषण की शुरुआत कर देनी चाहिए.

  2. How to Start a Speech in Hindi? स्पीच शुरु करने के 21 तरीके

    के बारे में बहुत ध्यान से पढ़ें और जब भी किसी भी टॉपिक पर कोई स्पीच (Speech on any Topic) बोलें या कोई Presentation दें तो इन Starting Of Speech Tips को वहां जरूर प्रयोग ...

  3. भाषण की शुरुआत कैसे करें। भाषण देने की प्रभावी तकनीकें। माइक पर बोलने

    भाषण की शुरुआत कैसे करें - सभी पाठकों को उड़ती बात की तरफ से हार्दिक अभिवादन। दोस्तों आज से पहले हम सबने ही भाषण की शुरुआत कैसे करें विषय पर बहुत सारे ...

  4. How to Deliver a Speech in Hindi

    Join My Public Speaking Group: https://t.me/supermenschWatch This Amazing video to know How To Deliver a Speech In Hindi and learn the art of Public Speaking...

  5. Give your BEST Speech or Presentation

    Complete Guidance and Training video on how to start a Speech in Hindi. Learn how to start a Speech or presentation for students, trainers or professionals. ...

  6. पब्लिक स्पीकिंग क्या है? प्रकार, उदाहरण और 2024 में इसे बेहतर बनाने के

    सार्वजनिक भाषण, जिसे व्याख्यान या भाषण के रूप में भी जाना जाता है, पारंपरिक रूप से इसका अर्थ है सीधे बोलने की क्रिया, एक लाइव ऑडियंस ...

  7. How to Start Speech in Hindi

    How to end Speech in Hindi | भाषण का अंत कैसे करें ? How to end Speech in Hindi- कहते हैं अंत भला तो सब भला। ये नियम भाषण पर भी लागू होता है। इसलिए किसी भी भाषण का अंत आप ...

  8. एक अच्छा भाषण कैसे लिखें और दें? How to write & deliver a good speech Hindi

    How to write and deliver a good speech in Hindi? हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आप को एक अच्छी स्पीच देना सिखायेंगे। भाषण देना एक कला है और इसे कोई भी सीख सकता ...

  9. हिंदी में भाषण

    (What is Speech) कई बार लोगो द्वारा यह प्रश्न किया जाता है कि भाषण क्या है? या भाषण की परिभाषा क्या है? यदि सामान्य शब्दों में इसका उत्तर देना हो ...

  10. How to Start a Speech in Hindi : 7 Innovative Way

    How to Start a Speech in Hindi. आपकी Speech तभी Impressive हो सकती है यदि उसकी शुरुवात या start सही हो सके. जैसे की बोला भी जाता है की first impression is the last impression, तो अगर आप स्पीच देना ...

  11. How to start a speech

    Script on Independence Day in Hindi | Speech/Script on Independence Day in Hindi | 15 august par shandaar script; Teacher's Day Speech in Hindi | Speech by Teacher on Teacher's Day in Hindi | Best Speech by teacher on Teachers Day; Retirement Speech Script | Retirement Speech in Hindi | Best Retirement Speech 2024

  12. डिबेट शुरू करें (Start a Debate)

    विकीहाउ स्टाफ. रेफरेन्स. इस आर्टिकल में: श्रोताओं का ध्यान आकर्षित करना. डिबेट शुरू करना. डिबेट पेश करना. रिलेटेड आर्टिकल्स. स्रोत और ...

  13. भाषण देने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखें

    Important Tips for Speech in Hindi / कहा जाता इंशान का ज़ुबान उसके सक्सेस होने मे बहुत मायने रखता है कुछ लोग जन्मजात वक्ता होते हैं। वे कहीं पर भी अपने मन की बात को सरलता के ...

  14. Self Introduction in Hindi

    Source: Hindi Central. आशा है, आपको Self Introduction in Hindi का ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहिए।

  15. Self Introduction in Hindi

    Relevance: Tailor your self-introduction to the situation. Highlight aspects of your life or experiences that are relevant to the context. This helps your audience relate to you. Positivity: Maintain a positive tone. Highlight your strengths and achievements. Positivity is attractive and can leave a good impression.

  16. हिंदी दिवस पर भाषण (Hindi Diwas Speech)

    हिंदी दिवस पर भाषण (Speech in hindi): हिंदी भारत में सबसे अधिक लोगों के द्वारा बोली और समझी जाने वाली भाषा है। बीतते समय के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है। 14 ...

  17. हिंदी में भाषण : Speech in Hindi

    हिंदी में भाषण : Speech in Hindi:- क्या आप भी भाषण खोज रहे है? यदि हाँ, तो आप बिल्कुल सही स्थान पर मौजूद है। यहाँ पर प्रत्येक विषय पर भाषण आपके लिए तैयार है।

  18. भारत पर भाषण

    इसलिए मैं कह सकता हूं कि हम इस महान भूमि के गौरवशाली भारतीय हैं और हमें हमारे देश को वैश्विक मंच पर प्रशंसा हासिल करने की प्रतिज्ञा ...

  19. शिक्षा पर भाषण

    शिक्षा पर छोटे तथा बड़े भाषण (Short and Long Speech on Education in Hindi) भाषण 1. महानुभावो, विशिष्ट अतिथियों, मेरे सम्मानीय अध्यापकों और मेरे प्यारे मित्रों सभी को मेरी सुबह की ...

  20. अपना परिचय कैसे दें? How to Introduce Yourself in Hindi?

    How to introduce yourself in different situation in Hindi?…. अपना परिचय कैसे दें? (बातचीत के दौरान, इंटरव्यू मे, और भाषण के शुरुआत मे) 1. साधारण बातचीत मे अपना परिचय कैसे ...

  21. प्रौद्योगिकी पर भाषण |Best 10 Speech on Technology In Hindi

    नवम्बर 3, 2021 नवम्बर 3, 2021 Hindi Speech. जवाहरलाल नेहरू पर भाषण | Best 5 Speech On jawaharlal Nehru. अक्टूबर 13, ...

  22. हिंदी दिवस पर भाषण

    अपने इस भाषण को समाप्त करते हुए मैं आप सबसे बस यहीं कहना चाहूँगा। जय हिंद, जय हिंदी, जय भारत! मुझे अपना बहुमूल्य समय देने और इतने धैर्य ...

  23. Best Powerful inspirational Heart touching Quotes

    This channel provides you the best motivational #speech in Hindi video with inspirational & positive quotes.You Can Watch.....☞ Educational Stories/Qu...